Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत गहन्दों के मलखापुर गांव में कुछ ऐस ही कीचड़ है और हमारे प्रधान को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है
Saroj kumar Yadav
ग्राम पंचायत गहन्दों के मलखापुर गांव में कुछ ऐस ही कीचड़ है और हमारे प्रधान को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ग्राम पंचायत गहन्दों के मलखापुर गांव में कुछ ऐस ही कीचड़ है और हमारे प्रधान को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है1
- सिस्टम की क्रूरता: पिता की यादों के लिए भटकती एक बेबस बेटी... वायरल वीडियो हरदोई। माधोगंज विकास खंड में कहते हैं कि पिता की छाया सिर से उठ जाए तो पूरी दुनिया पराई हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से जो खबर आई है, उसने मानवता और सरकारी तंत्र के संवेदनहीन चेहरे को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। यह कहानी मंजू उर्फ अंजलि की है, जो अपनी सिसकियों और पिता की स्मृतियों को लेकर इंसाफ की चौखट पर खड़ी है। मंजू के पिता भीखम अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक बेटी के लिए पिता का जाना सबसे बड़ा दुख होता है, लेकिन मंजू को इस दुख को मनाने का समय भी नहीं मिला। वह पिछले चार महीनों से माधोगज ब्लॉक के वा दफ्तरों के चक्कर काट रही थी। उसे कोई खजाना नहीं चाहिए था, उसे चाहिए था बस अपने पिता का 'मृत्यु प्रमाण पत्र'।वह कागज, जो सरकारी फाइलों में उसके पिता के वजूद की आखिरी गवाही देता है, उसे पाने के लिए वह ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज के सामने हाथ जोड़ती रही। लेकिन उसे क्या पता था कि सरकारी कुर्सियों पर बैठे कुछ लोगों के दिल पत्थर के हो चुके हैं।बीती 20 जनवरी को मंजू उम्मीद लेकर ब्लॉक पहुंची थी। उसने सोचा था कि शायद इस बार अधिकारी का दिल पसीज जाए। लेकिन आरोप है कि सचिव अनुज ने उसकी लाचारी का मजाक उड़ाया। जब उसने जोर देकर अपने हक की बात की, तो जवाब संवेदना से नहीं, बल्कि जातिसूचक गालियों और हिंसा से मिला। जबकि पीड़िता का सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि"उसने मेरा गला पकड़ा और धक्का दे दिया... मैं जमीन पर गिर पड़ी, लेकिन मेरा दर्द चोट से ज्यादा उस अपमान का था जो भरी सभा में एक बेटी को दिया गया।" मंजू (पीड़िता) इंसाफ की राह में रोड़े यहीं खत्म नहीं हुए। आरोप है कि गाँव के प्रधान, जिन्हें ग्रामीण अपना रक्षक मानते हैं, वही अब मंजू पर सुलह करने और खामोश रहने का दबाव बना रहे हैं। थक-हारकर मंजू ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। उसने सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश को पत्र सौंपकर साफ कह दिया है— "अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी।" सीओ बिलग्राम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन सवाल वही है- क्या एक बेटी को अपने पिता के अधिकार के लिए अपनी जान की बाजी लगानी पड़ेगी? क्या जाति और पद का अहंकार इतना बड़ा हो गया है कि वह किसी के दुख से भी बड़ा हो जाए?एक पिता की आत्मा और एक बेटी का स्वाभिमान आज हरदोई के गलियारों में इंसाफ मांग रहा है।1
- #UGC के अन्यायी कानूनों के विरोध मै सवर्ण समाज के राष्ट्र व्यापी सभी संगठनों ने मिलकर 1 फ़रवरी 2026 को भारत बंद का ऐलान किया है सभी सवर्णो से अनुरोध है की अपने बच्चों के भविष्य के खातिर अपने अपने स्तर पर इस विरोध मै जुड़कर इसे सफल बनाए #सवर्ण_एकता_जिंदाबाद #UGC_RollBack #आरक्षण_मुर्दाबाद #nota #BJPGovernment जनहित में जारी है यह संदेश जनहित सर्व समाज सेवा समिति सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- राजधानी लखनऊ के KGMU में बनी मजारों को हटाने के लिए जारी किए गए नोटिस पर सुनिए!! इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बयान आया सामने!!1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *लखनऊ* *चंद्रभान यादव* *पारा क्षेत्र में ऊसर की सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का बड़ा मामला उजागर।* *एंटी भू माफिया पोर्टल को दबंगों की चुनौती* *दबंगों पर आरोप है कि नगर निगम लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम सभा सरोसा भरोसा गाटा संख्या 1275 ऊसर की ज़मीन पर कराया जा रहा कब्ज़ा* *सरकारी अभिलेखों में दर्ज ऊसर भूमि को निजी बताकर हड़पने की तैयारी।* *भू-माफियाओं पर घोषित जीरो टॉलरेंस नीति पारा में पूरी तरह बेअसर नजर आ रही है*। *नगर निगम जोन-6 में राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका।* *सूत्रों के मुताबिक पूरे खेल में सरकारी कर्मचारियों की खुली मिलीभगत।* *अवैध कब्ज़े से नगर निगम राजस्व को करोड़ों रुपये का संभावित नुकसान।* *बिना किसी वैध अनुमति और सीमांकन के निर्माण की तैयारी तेज़।* *स्थानीय लोगों का आरोप—शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य*। *सूत्र बताते हैं कि एक स्थानीय पार्षद की अहम भूमिका सामने आ रही है।* *आरोप है कि इसी नेटवर्क ने अन्य सरकारी ज़मीनों पर भी कब्ज़े कराए।* *राजस्व विभाग की निष्क्रियता से माफियाओं के हौसले बुलंद।* *मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग।* *अब सवाल—नगर निगम राजस्व कब जागेगा और सरकारी संपत्ति कब बचेगी?* *क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पीला पंजा बचा पाएगा अपनी करोड़ों रु की सरकारी जमीन*1
- लखनऊ में अमित शाह का CM योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने अमित शाह का किया स्वागत यूपी स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अमित शाह का किया स्वागत संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया अमित शाह का अभिनंदन यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल और DGP राजीव कृष्ण ने किया स्वागत लखनऊ में यूपी सरकार के मंत्रियों ने अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया यूपी स्थापना दिवस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी अमित शाह कार्यक्रम में हुए शामिल!!1
- बक्शी का तालाब ग्राम सरैया बनौ़र जाने वाली रास्ता जिसमें तहसील से मिलती है1
- राजधानी लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर BKT में कंटेनर चालक की हत्या का खुलासा अभियुक्त का नाम सन्दीप कुमार है जो मृतक का रिश्तेदार है पुलिस ने अभियुक्त को आउटर रिंग किसान पथ से गिरफ्तार किया अभियुक्त ने अपनी साली से छेड़छाड़ के आरोप में मृतक की हत्या की थी पुलिस ने अभियुक्त के पास से आलाकत्ल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए मृतक राममूर्ति का शव इंदौराबाग अंडरपास के पास कंटेनर में मिला था पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है!!1