Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jk Vishwkarma
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- मोदी जी के मशीना नहीं ला1
- Post by Jk Vishwkarma1
- सड़क किनारे का यह अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ कुत्ते एक कुत्ते के सामने बैठकर ऐसे दिखाई दे रहे हैं जैसे आशीर्वाद ले रहे हों। लोग इसे मज़ाक में “बाबा डॉगेश्वर जी” कह रहे हैं। मासूमियत और भावनाओं से भरा यह दृश्य लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर हंसी के साथ पॉजिटिव वाइब्स फैला रहा है। #ViralVideo #DogLovers #InternetSensation #FunnyReels #CuteAnimals #WholesomeContent1
- माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मध्य प्रदेश शासन भोपाल विषय, डॉक्टर एसबी खरे की आज से ज्यादा संपत, 6 करोड़ पंचांग में लाख जिला अस्पताल के अर्थव्यवस्था के लिए आए प्रोजेक्ट, सीधी जिला अस्पताल सीएमओ बबीता खरे द्वारा आउटसोर्स भरती घोटाले , ऑक्सीजन पाइप फटी होने कारण से शिव सैनिक की मौत की जांच कराए जाने बाबत। मनावर से निवेदन है कि सीधी जिले में डॉक्टर खरे द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था में सेंड मारी गई है जिसको लेकर कई बार जिला कलेक्टर को आवेदन देकर आवाज उठाई गई अस्पताल में कई मौतें हुई उनके परिजनों द्वारा आए दिन चौराहे पर धरना दिया जाता था अस्पताल के अर्थव्यवस्था के लिए 6 करोड़ 95 लख रुपए आया था जिसका भी हिसाब समाजसेवियों ने सूचना के तहत मांगा था जिसकी रंजिश को लेकर डॉक्टर खरे द्वारा जिला कलेक्टर को अपने अंदर में लेकर सरा केश क्लीन चिट कर दिया। इसके सबूत आज सिर्फ दफ्तर में बंद हो गए। जब किसी प्रकार के प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की और शिव सैनिक की मृत्यु होने के कारण से शिव सैनिकों भाइयों ने काली स्याही डालकर डॉक्टर का विरोध किया उसे काली स्याही के चलते आज आठ शिव सैनिक जेल में बंद है। डॉक्टर खरे द्वारा जिला न्यायालय मजिस्ट्रेट में अपनी पहुंच बनाकर शिव सैनिकों की जमानत तो खारिज कर दी लेकिन मेरे द्वारा एसडीओपी जांच के लिए दिया गया आवेदन में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई मानने से निवेदन है कार्यवाही करने की कृपा करें। प्रार्थी समाजसेवी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा मोबाइल नंबर 6260 660 9374
- सोनभद्र जनपद के सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव का आज बुधवार को मतगणना संपन्न हुई। आपको बताते चले कि इस बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार राष्ट्रीय लोक दल ने भी अपना दम खम दिखाया और कोषाध्यक्ष का पद राष्ट्रीय लोक दल के नाम रहा। आपको बताते चले कि राष्ट्रीय लोक दल पूर्वांचल के अंदर बार एसोसिएशन के चुनाव में सोनभद्र की ही कोषाध्यक्ष का पद राष्ट्रीय लोक दल के खाते में रहा।राष्ट्रीय लोक दल के विधिक मंच जिलाध्यक्ष बंशी धर पांडेय इस बार चुनावी मैदान में रहे और अपने विपक्षी प्रदीप कुमार पटेल को 175 मत से हरा कर सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बने।राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया एवं केक काटकर जीत की खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित जिला कोषाध्यक्ष बंशीधर पांडेय ने बातचीत करने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कचहरी के अंदर कोष को लेकर के काफी समस्याएं संगठन को रही है इस कोष की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि कचहरी के अंदर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार भी देखने को मिलता है इसके खिलाफ भी इस बार हम लोगों की लड़ाई रहेगी और कचहरी के अंदर से भ्रष्टाचार समाप्त किया जाएगा।1
- हमारे पड़ोसी ओम प्रकाश मिश्रा जो कि दो गाय रखे हैं गोबर हमारे जमीन में बहते हैं पानी भी बहते हैं मेरा खेत बर्बाद हो रहा है मना करने की भी बात नहीं मानतेहैं बोलते जो करने कर लेना1
- *आधा अधूरा मदरा टेला गंगा घाट के पुल से आवागमन चालू, हो सकती है अप्रिय घटना* मेजा प्रयागरज। हर वर्ष गंगा नदी पर दो जिले की सीमाओं को जोड़ने वाला मदरा टेला गंगा घाट पर बनने वाला कार्टून पुल का निर्माण कर आधा अधूरा किया गया है लेकिन आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।मेजा क्षेत्र के मदरा टेला गंगा घाट पर बनाए जा रहे पार्टून पुल का निर्माण अभी आधा-अधूरा है, इसके बावजूद आवागमन चालू किए जाने की संभावना से लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। पुल के कई हिस्से अभी असुरक्षित स्थिति में हैं, न तो मजबूत जोड़ पूरे हुए हैं और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ऐसे में भारी वाहनों या अधिक भीड़ के दबाव से बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पल के दोनों किनारे पर लगने वाला डिवाइड अभी तक नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक पुल का निर्माण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से पूरा न हो जाए, तब तक आवागमन पर रोक लगाई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।2
- Post by Sunil Gupta1