Shuru
Apke Nagar Ki App…
हटा में सत्रहवें वे दिन भी जारी किसानों का प्रदर्शन कुकुर काल्पनिक मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के सामने अपनी पीड़ा जताई
Pushpendra hatta Press reporter
हटा में सत्रहवें वे दिन भी जारी किसानों का प्रदर्शन कुकुर काल्पनिक मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के सामने अपनी पीड़ा जताई
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- हटा में सत्रहवें वे दिन भी जारी किसानों का प्रदर्शन कुकुर काल्पनिक मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के सामने अपनी पीड़ा जताई1
- गणतंत्र दिवस पर तिंरगा फहराया गया, छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी पटेरा नगर, एवं कुम्हारी मे राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट कुम्हारी नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह से प्रभात रैली निकाली गई हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राएं भ्रमण करते हुए | शासकीय भवनों में जगह-जगह ध्वजा रोहण हुआ बाजे के साथ करतल ध्वनि थाना परिसर में परेड का आयोजन हुआ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने तिरंगे को सलामी दी उच्चतर विद्यालय स्कूल प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी ने ध्वजा रोहण किया छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें देशभक्ति नृत्य देशभक्ति गीत नाटक मुक्तक भाषण आए हुए अतिथियों का साला प्रबंधन के द्वारा स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए प्री मैट्रिक छात्रावास में अनीता सोलंकी ने जोधन सिंह बुंदेला में आर एस विश्वकर्मा द्वारा मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक श्रीपाल झरिया ने सहकारी सेवा समिति में आनंद जैन के द्वारा, कस्तूरबा गांधी छात्रावास में वार्डन ने सीतास्वामी, ने किया प्राथमिक शाला कुम्हारी में सुदामा यादव ने,बक्सरी प्राथमिक शाला मे प्रधान पाठक रामसीग ने ध्वज फहराया, सरस्वती शिशु विद्यालय मे जिला पंचायत सदस्य साहिल सिंह ने ध्वज रोहण किया कुम्हारी अम्बेडकर चौक मे नन्नू चौधरी ने किया, ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मे प्रभारी राहुल खम्परिया ने, सरस्वती ज्ञान विद्यालय मे प्रभारी रामचंद्र प्रजापति ने ध्वज फहराया |संकुल कुम्हारी से जुड़ी शाला मे राष्ट्रीय पर्व मनाया गया |1
- मानपुर गाव1
- सोने चांदी के बढ़ते दामों को लेकर सर्राफा व्यापारियों को आ रही समस्या के चलते पुलिस थाना हटा में सौंपा ज्ञापन1
- अमन दमोह जिले के रहने वाले है बो कुछ दिनों से बहुत वायरल हो रहे है उनका youtube channel he blogger Aman Damoh1
- Dmoh relway station ka re dblpmynt hmara apna dmoh relway station dandar1
- सिंग्रामपुर /// ग्राम सिंग्रामपुर में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आज अंतिम दिन अत्यंत भावपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक पंडित नितिन देव जी महाराज ने सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा का विस्तार से वर्णन किया, जिसे सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। पंडित नितिन देव जी महाराज ने बताया कि सुदामा चरित्र सच्ची मित्रता, निष्काम भक्ति, विनम्रता और भगवान की करुणा का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सुदामा जी अत्यंत निर्धन थे, किंतु उनके हृदय में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपार प्रेम और श्रद्धा थी। निर्धनता के कारण वे वर्षों तक श्रीकृष्ण से मिलने नहीं गए, लेकिन पत्नी के आग्रह पर वे अपने मित्र श्रीकृष्ण से मिलने द्वारका पहुँचे। भेंट स्वरूप उनके पास केवल थोड़े से चावल थे, जिन्हें वे संकोचवश छिपाकर ले गए। कथा के दौरान महाराज श्री ने भावपूर्ण प्रसंग सुनाते हुए बताया कि जैसे ही श्रीकृष्ण ने सुदामा जी को देखा, वे सिंहासन से उतरकर उन्हें गले लगा लेते हैं, उनके चरण धोते हैं और अत्यंत प्रेमपूर्वक उनका सत्कार करते हैं। यह दृश्य दर्शाता है कि भगवान अपने भक्त की हैसियत या संपत्ति नहीं, बल्कि उसके भाव को देखते हैं। श्रीकृष्ण द्वारा सुदामा के लाए चावल प्रेमपूर्वक खाने का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं। पंडित नितिन देव जी महाराज ने कहा कि सुदामा ने भगवान से कभी धन या वैभव की कामना नहीं की। उनकी निष्काम भक्ति से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने बिना मांगे ही सुदामा का जीवन बदल दिया। जब सुदामा जी द्वारका से लौटे, तो उनकी कुटिया भव्य महल में परिवर्तित हो चुकी थी। महाराज श्री ने समझाया कि यह प्रसंग सिखाता है कि जो भक्त बिना स्वार्थ के ईश्वर का स्मरण करता है, उसकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान भगवान स्वयं रखते हैं। कथा के समापन पर महाराज श्री ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि हमें सुदामा जैसे सरल, विनम्र और सच्चे भक्त बनने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में अहंकार, लोभ और स्वार्थ को त्यागकर यदि हम सच्चे मन से भगवान का स्मरण करें, तो जीवन स्वयं सुंदर और सार्थक हो जाता है। अंतिम दिन कथा के उपरांत पूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और ग्राम में भक्ति एवं श्रद्धा का वातावरण बना रहा। सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभूति बन गया। 🙏8
- गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति जनपद अध्यक्ष द्वारा फहराया गया तिरंगा1