Shuru
Apke Nagar Ki App…
सभी साथी यह वीडियो शेयर करें और बताएं कैसे फर्जी हिंदूवादी लोग ओबीसी समाज को उनके अधिकारों की बात कहने पर अपमानित करते हैं👇 अगर इसे देखकर भी OBC नहीं संभला तो धिक्कार है तुमपर 😑 दरअसल मध्यप्रदेश में मुरैना के पिपरसेवा गांव में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें .
News7india
सभी साथी यह वीडियो शेयर करें और बताएं कैसे फर्जी हिंदूवादी लोग ओबीसी समाज को उनके अधिकारों की बात कहने पर अपमानित करते हैं👇 अगर इसे देखकर भी OBC नहीं संभला तो धिक्कार है तुमपर 😑 दरअसल मध्यप्रदेश में मुरैना के पिपरसेवा गांव में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें .
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सिहुड़ी ( छपरा) स्लीमनाबाद विद्यालय में बालकों को शौच के लिए जाना पड़ता है। घर क्योंकि भोजन बनाने वाले अपने घर से भोजन बनाकर लाते हैं जिस कारण बस बच्चों को अधूरा भोजन मिलता है जिससे बच्चों का पेट नहीं भर पता और बच्चे भूखे रह जाते हैं।1
- Post by Sourabh Shrivastava1
- मनोज कुमार साहू बिंदु लोकवाणी से9
- झारखंड के देवघर जिले में आज (22 जनवरी 2026) सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड पर रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक (गुमटी नंबर 27) के पास गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ने पटरी पर फंसे चावल (धान) से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फाटक जाम होने या बंद न होने के कारण ट्रक पटरी पर अटक गया था। टक्कर से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके साथ खड़ी दो बाइक भी चपेट में आ गईं, जिसमें 2 बाइक सवार घायल हुए हैं। गनीमत रही कि ट्रेन नहीं पलटी और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की टक्कर और अफरा-तफरी का मंजर साफ दिख रहा है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।vr हादसा देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर हुआ। सुबह के समय ट्रैफिक अधिक होने से फाटक बंद नहीं हो सका या सिग्नल नहीं दिया गया। चावल से भरा ट्रक (ट्रक नंबर JH 15 EX 8874) फाटक क्रॉस करने की कोशिश में पटरी पर फंस गया। इसी बीच डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए टक्कर से ट्रक के साथ खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आईं, जिसमें 2 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।1
- लोकेशन मैहर मध्य प्रदेश संवाददाता उमेश चर्मकार एंकर......... *उंचेहरा मंडी को स्वतंत्र दर्जा मिले, बरगी नहर निर्माण की हो जांच: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)* खबर उंचेहरा (सतना): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक उप कृषि उपज मंडी उंचेहरा में संपन्न हुई। इस दौरान किसानों ने एकजुट होकर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाया और प्रशासन के विरुद्ध हुंकार भरी बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने की *प्रमुख मांगें: मंडी का विस्तार और भ्रष्टाचार पर रोक* बैठक में किसानों ने एक स्वर में मांग रखी कि उंचेहरा उप मंडी को अनाज और थोक सब्जी मंडी के रूप में एकीकृत कर स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिया जाए जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने शासन-प्रशासन को घेरते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाए बरगी नहर निर्माण: नहर निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना बेलर चलाए भलुई मिट्टी से निर्माण किया जा रहा है, जिससे पानी आने पर रिसाव (सीपेज)होगा और किसानों के खेत बर्बाद होंगेबिजली व मुआवजा पावरग्रिड से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने और बिजली समस्याओं के निराकरण की मांग की गई भ्रष्टाचार खरीदी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों के साथ अभद्रता करने वाली समितियों की जांच कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई गई *प्रशासनिक उदासीनता पर रोष* यूनियन ने तहसील और जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सीमांकन, नामांतरण और खसरा सुधार जैसे बुनियादी मुद्दों पर किसानों को केवल आश्वासन मिलता है इसके अलावा, गरीबों को अभी तक आवासीय पट्टे न मिलने और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की कर्ज मुक्ति पर भी चर्चा हुई *मुख्यमंत्री का आभार और नई मांगें* जहाँ एक ओर खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए ई-टोकन सिस्टम और बिजली बिल में सरचार्ज माफी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई *संगठन का विस्तार: नई नियुक्तियां* संगठन को मजबूती देने के लिए सर्वसम्मति से नई नियुक्तियां की गईं रामजी शुक्ला: जिला सचिव मुरत लाल कुशवाहा व मीरां बाई चौधरी: जिला उपाध्यक्ष केशव सिंह बरगाही: ब्लॉक सचिव श्यामसुंदर कुशवाहा: अध्यक्ष (ग्राम समिति धनेह) *प्रमुख उपस्थिति* मुख्य अतिथि: वरिष्ठ किसान रामलाल पटेल विशिष्ट अतिथि: रावेन्द्र सिंह, मुरतलाल कुशवाहा, जगदीश सिंह, रामजी शुक्ला, राजकली सिंह, रामखेलावन सिंह, मीराबाई चौधरी, संत कुमार सिंह, धीरज साकेत, हीरालाल चौधरी, रामबिहारी कुशवाहा शीलू ताप्स आयोजक: ब्लॉक अध्यक्ष राम विश्वास सिंह, बालेन्द्र सिंह, कमलेन्द सिंह, जमुना सिंह, कनछेदी लाल, बसंत लाल पटेल मंच संचालन: यशवंत सिंह1
- 'पानी के मारे हाथ चटक गे, फिंगर नहीं लगै'—मैहर में खाद की किल्लत देख भावुक हुए कांग्रेस नेता प्रभात द्विवेदी मैहर। "साहब, पानी के मारे हाथ चटक गए हैं, अंगूठे के निशान (फिंगरप्रिंट) तक नहीं आ रहे... अब सोसाइटी वाले कहते हैं खाद नहीं मिलेगी।" यह दर्द डेल्हा गांव के किसान राम लखन पटेल का है, जो कटिया सोसाइटी में खाद के लिए घंटों से कतार में खड़े थे। मार्मिक दृश्य: अन्नदाता का फटा हाथ और प्रशासन की बेरुखी रबी के सीजन में खाद की किल्लत किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। जब कांग्रेस नेता प्रभात द्विवेदी (दद्दा) किसानों का हाल जानने कटिया सोसाइटी पहुंचे, तो किसान राम लखन पटेल ने अपने फटे हुए हाथ उन्हें दिखाए। कड़ाके की ठंड और खेतों में पानी के बीच काम करने से किसान के हाथों की रेखाएं मिट चुकी हैं, जिसके कारण बायोमेट्रिक मशीन (PoS मशीन) पर उनके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे। इस तकनीकी खामी की वजह से उन्हें खाद देने से मना किया जा रहा है। प्रभात द्विवेदी ने कलेक्टर को दी चेतावनी किसान का फटा हुआ हाथ अपने हाथ में थामकर प्रभात द्विवेदी भावुक हो गए। उन्होंने प्रशासन और को आड़े हाथों लेते हुए कहा: > "सुनिए कलेक्टर साहब! यही वो हाथ हैं जो सरकार, प्रशासन और हम सबका पेट भरते हैं। यही किसान हमारा अन्नदाता है। क्या ये खाद के लिए ऐसे ही तरसते रहेंगे? यह बड़े शर्म की बात है कि मशीन पर निशान न आने के कारण किसान को उसके हक की खाद न मिले। प्रमुख मांगें और चेतावनी: प्रभात द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि: अधिकारी स्वयं धरातल पर उतरकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करें। जिन किसानों के फिंगरप्रिंट तकनीकी कारणों से नहीं आ रहे, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर खाद मुहैया कराई जाए। रबी की फसल के लिए खाद की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए, अन्यथा फसलें बर्बाद हो जाएंगी।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की सुचारू व्यवस्था नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।1
- 💥युवा समाजसेवी रवि सेन व स्थानीय लोगों के सामूहिक धरने की सूचना से धराया बाबा महाकाल मिनरल्स मिटाने में जुटा हल-फल नदी में बनाई गई सड़क- (मानपुर/उमरिया)सामूहिक धरने की सूचना के बाद सक्रिय हुआ रेत माफिया-हलफल नदी के घाट पर बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा बनाई गई अस्थाई सड़क को सामूहिक अनिश्चितकालीन धरने के आगाज़ से हटाने की कवायद में कंपनी के कारिंदे जुट गए हैं विदित हो कि रेत खनन कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर मानपुर के युवा समाजसेवी रवि सेन के नेतृत्व में स्थानीय व क्षेत्रीय जन कल दिनांक 23 जनवरी से हल-फल नदी के घाट पर सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने वाले थे जिसकी विधिवत सूचना संभाग आयुक्त जिला कलेक्टर जिला खनिज विभाग सहित समस्त जिम्मेदारों को दी गई थी जिसके बाद से रेत सिंडिकेट हरकत में आया और मुरूम तथा बोल्र्डर डालकर नदी में बनाई गई उक्त सड़क को वहां से हटाने में तेजी से जुट गया।वहीं इस मामले में अनशन कर्ता ग्रामीणों का आरोप है कि रेत ठेकेदार महाकाल मिनरल्स द्वारा अवैध रूप से हल-फल नदी से ताबड़तोड़ बगैर स्वीकृति के रेत का उत्खनन कर परिवहन किया गया है जिसकी संपूर्ण जांच कर संबंधित राजस्व की मय ब्याज वसूली होनी चाहिए। वही इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर भी मिली भगत के आरोप लगे हैं।2
- सभी साथी यह वीडियो शेयर करें और बताएं कैसे फर्जी हिंदूवादी लोग ओबीसी समाज को उनके अधिकारों की बात कहने पर अपमानित करते हैं👇 अगर इसे देखकर भी OBC नहीं संभला तो धिक्कार है तुमपर 😑 दरअसल मध्यप्रदेश में मुरैना के पिपरसेवा गांव में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें .1