Shuru
Apke Nagar Ki App…
शंकराचार्य को रोकना हिंदू धर्म के लिए। चिंता जनक आगे क्या होगा आज शंकराचार्य को रोका गया है आने वाले समय में क्या-क्या होगा।
विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश
शंकराचार्य को रोकना हिंदू धर्म के लिए। चिंता जनक आगे क्या होगा आज शंकराचार्य को रोका गया है आने वाले समय में क्या-क्या होगा।
- Dhani NetamMadhya Pradesh🙏9 hrs ago
More news from Narsinghpur and nearby areas
- शंकराचार्य को रोकना हिंदू धर्म के लिए। चिंता जनक आगे क्या होगा आज शंकराचार्य को रोका गया है आने वाले समय में क्या-क्या होगा।1
- रामपुर सोने की मेला1
- ग्रामोदय से अभ्युदय सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम संपन्न बनखेड़ी---मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा आयोजित संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था बनखेड़ी मां नर्मदा ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुआखेड़ा में 20 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कमल सिंह दीवान एम एस गोहिया रामकृष्ण पाल की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवति वर्मा ने कार्यक्रम की अवधारणा रखी वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्राचार्य एस एस गोहिया कमल सिंह दीवान रामकृष्ण पाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही ग्राम में रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी अपनाओ के नारे लगाए गए एवं महिलाओं द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी के संयुक्त प्रयास से भजन मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई मैटर रितेश कुशवाहा ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु श्री एम एस गोहिया ने शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन प्रशांत गोहिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदर सिंह ठाकुर पंचायत सचिव मकरंद सिंह पाल सुश्री ज्योति शर्मा प्रीति गोहिया रेखा मैसकोले सहित ग्रामीण उपस्थित मेंआभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष दयाशंकर विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण त्रिवेदी ने किया1
- नरसिंहपुर - बिना नम्बर प्लेट की बाइक का स्तेमाल कर देते थे घटना को अंजाम,पुलिस ने मोबाइल लुटेरों का निकाला पैदल जुलूस1
- रेलवे अस्पताल में विशाल स्वास्थ्य शिविर: नरसिंहपुर: स्थानीय रेलवे अस्पताल में डॉ. आर. आर. कुर्रे के मार्गदर्शन में एक बहुआयामी स्वास्थ्य शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल कर्मचारियों और नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना था, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने की तकनीकों से उन्हें अवगत कराना भी रहा। स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया।1
- कर्म जिनसे प्राणिमात्र छुटकारा पाने कई भवो में भटकता कई योनियों में इनसे बंधने में रम जाता है जो उसकी आत्मा पर उसी के कर्म रूपी कर्जे को बढ़ोत्तरी देता हैं ,, उन्हीं भावो से हुई कई भवों की भूलबस किए हुए कर्मों को अनेकांत से हटाकर एकांत में रमकर आत्मकल्याण को मनुष्य योनि मिली जिसे पुनः हम बाहर से प्राप्त चकाचौध, और अपने जीवन प्राप्त संबंधियों के संजोग को सार्थक बनाने इस काया को पुनः कर्मों के बंधन की ओर धकेल रहे होते हैं,, पूर्व जन्मों में राजकुमार बालक द्वारा साधु को दुशकार्य की रोक, और नाग/नागिन को महामंत्र सुना उनकी योनि सुधार के कर्मों का कारण उनके तप क्रिया में आड़े आते हैं इस यात्रा में साधु जो पूर्व जन्मों में सगा भाई रहा बह रोड़ा बनना चाहता और दूसरी और नाग नागिन जिसे आग में जलते देख उन्हें महामंत्र सुना उनकी जन्मयोनि सफल करने पर तप करते भगवान पार्श्वनाथ जी के उपसर्ग को हटाने में सहायक हुए और प्रभु को कर्मों के बंधन से मुक्त होते मोक्ष प्राप्ति में सहायक हुए!!! साभार *GAG*1
- पिपरिया में मंगलवार को जनपद सभागार में जनसुनवाई 12:00 बजे आयोजित की गई इस दौरान नागरिकों ने एक दर्जन लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई संबंधित विभागों को समय सीमा में इन शिकायतों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए एसडीएम आकिब खान इस ने नागरिकों की शिकायत सुनी इनमें भगवान श्री अहिरवार ने अपने बच्चों से प्रताड़ित होकर भरण पोषण के लिए आवेदन दिया वहीं पचलावर के संदीप ने अपने पिता की अंत्येष्टि की राशि दिलाने की गुहार लगाई उनका कहना था की पांच महावीर जाने के बाद भी राशि नहीं मिली है सांवरिया कॉलोनी के मुकेश सराठे और अन्य निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की उन्होंने कॉलोनाइजर को सुविधा माहिया करने के निर्देश देने का आग्रह किया मंजू भाई ने बटवारा आवेदन निरस्त थी के खिलाफ पुनर्विचार कर न्याय करने की मांग रखी1
- नरसिंहपुर-गुड़ बेचकर पैसे लेकर फरार हुआ ठेकेदार ,पीड़ित किसान काट रहे विभागों के चक्कर1