गणतंत्र दिवस समारोह के बीच पुलिस अधिकारी को पड़ा अचानक दिल का दौरा, मौके पर ही गई जान रिपोर्टर: योगेश यादव | पीएनपी न्यूज़ महाराष्ट्र महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से गणतंत्र दिवस के दिन एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उमरगा शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक पुलिस अधिकारी को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में तैनात पीएसआई मोहन भीमा जाधव के रूप में हुई है। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान वे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सलामी के लिए पंक्ति में खड़े थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़े। पीएसआई मोहन जाधव के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और आनन-फानन में उमरगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, वहीं गिरने के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने की भी आशंका जताई जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे विभाग में शोक की लहर है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
गणतंत्र दिवस समारोह के बीच पुलिस अधिकारी को पड़ा अचानक दिल का दौरा, मौके पर ही गई जान रिपोर्टर: योगेश यादव | पीएनपी न्यूज़ महाराष्ट्र महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से गणतंत्र दिवस के दिन एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उमरगा शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक पुलिस अधिकारी को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे मौके पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में तैनात पीएसआई मोहन भीमा जाधव के रूप में हुई है। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान वे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सलामी के लिए पंक्ति में खड़े थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे संतुलन खोकर जमीन पर गिर पड़े। पीएसआई मोहन जाधव के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और आनन-फानन में उमरगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, वहीं गिरने के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने की भी आशंका जताई जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे विभाग में शोक की लहर है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
- Post by RNN CHANNEL1
- Post by Anil Nale5
- रिपब्लिक डे प्रोग्राम में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का नाम न लेने पर बड़ा हंगामा नासिक में आज रिपब्लिक डे के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में नासिक के गार्डियन मिनिस्टर गिरीश महाजन ने अपनी स्पीच के दौरान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का नाम नहीं लिया, तो परेड में मौजूद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की कर्मचारी माधुरी जाधव ने सीधे गार्डियन मिनिस्टर से सवाल किया और जवाब मांगा। उन्होंने उन पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का नाम मिटाने का आरोप लगाया, जिनकी वजह से आज रिपब्लिक डे मनाया जा रहा है। हंगामा करने वाली फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की कर्मचारी माधुरी जाधव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले लिया है।1
- बाबासाहेब आंबेडकरांचं नाव का घेतलं नाही? सरकारी महिला कर्मचारी गिरीश महाजनांवर भडकली, म्हणाली, 'सस्पेंड केलं तरी चालेल, पण...नाशिकमध्ये प्रजासत्ताक दिनी घडलेला हा प्रकार सध्या सर्वत्र चर्चेत आहे. मंत्री गिरीश महाजन यांच्या भाषणादरम्यान बाबासाहेब आंबेडकरांचं नाव न घेतल्याचा सवाल करणाऱ्या महिलेला पोलिसांनी बाजूला घेतल्याचा व्हिडीओ व्हायरल होत आहे. नाशिकमध्ये प्रजासत्ताक दिनाच्या कार्यक्रमादरम्यान राज्याचे मंत्री गिरीश महाजन यांच्या भाषणावेळी एक अनपेक्षित प्रकार घडला. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांचं नाव भाषणात का घेतलं नाही? असा सवाल करणाऱ्या वनविभागाच्या महिला कर्मचाऱ्याला पोलिसांनी तात्काळ बाजूला घेतल्याचा व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे1
- Post by Amarjeet Albala1
- भोर येथे प्रजासत्ताक दिन उत्साहात साजरा विक्रम शिंदे /भोर दि.26 भोर शहरासह तालुक्यातील शाळा महाविद्यालयात तसेच शासकीय कार्यालयात आज (दि.26) भारताचा 77 वा प्रजासत्ताक दिन मोठ्या उत्साहात साजरा करण्यात आला.शहरातील राजवाडा चौकात प्रांताधिकारी डॉ.विकास खरात यांचे हस्ते शासकीय ध्वजारोहन पार पडले.यावेळी तहसीलदार राजेंद्र नजन ,निवासी नायब तहसीलदार अरुण कदम ,वैशाली जायगुडे , पोलीस उपनिरीक्षक आण्णा पवार ,उपनिरीक्षक दीप्ती करपे , माजी आमदार संग्राम थोपटे ,नगराध्यक्ष रामचंद्र आवारे विविध राजकीय पक्षांचे पदाधिकारी ,विविध शाळा महाविद्यालयाचे शिक्षक विद्यार्थी नागरिक उपस्थित होते.1
- रास्ते में घायल व्यक्ति को देखकर मंत्री प्रताप सरनाईक ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और बिना देर किए घायल को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।1
- *प्रजासत्ताक दिन सोहळा २०२६* 🇮🇳 महाराणी उषाराजे होळकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदवड येथे आज प्रजासत्ताक दिन मोठ्या उत्साहात साजरा करण्यात आला! वैभव बागुल (नगराध्यक्ष, चांदवड) यांचे शुभहस्ते ध्वजारोहण करण्यात आले. कार्यक्रमाचे अध्यक्षस्थान राहुल दादा कोतवाल (अध्यक्ष, महाराणी उषाराजे होळकर ग्रामविकास संस्था चांदवड ) यावेळी संस्थेच्या माजी अध्यक्षा सौ. मिनाताई कोतवाल, सौ. जयश्रीताई प्रजापत, गुंजाळ, लोढा सर, पगार ताई आणि सर्व सन्माननीय पालक वर्ग मोठ्या संख्येने उपस्थित होते सदर ध्वजारोहणाचा (प्रजासत्ताक दिनाचा ) कार्यक्रम यशस्वितेसाठी प्राचार्य श्री. ज्ञानेश्वर ठाकरे, प्राचार्य कोटमे , मुख्याध्यापक पाटील, आणि शिरसाट मॅडम यांच्या मार्गदर्शनाखाली हा दिमाखदार सोहळा संपन्न झाला. देशभक्तीच्या वातावरणात सर्व विद्यार्थी आणि शिक्षकांनी राष्ट्रध्वजाला सलामी दिली.5
- Republic day CSMT.1