Shuru
Apke Nagar Ki App…
झालावाड़ जिला पिडावा तहसील की खबर पिडावा तहसील
जय बाबा री सा
झालावाड़ जिला पिडावा तहसील की खबर पिडावा तहसील
More news from राजस्थान and nearby areas
- पिडावा तहसील1
- भक्ति के मार्ग से ही जीवन सफल होता है । रायपुर क्षेत्र के कुटकी परासली चौराहा पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की तृतीय दिवस में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री नागेश्वर जी शर्मा धुलमहूं उज्जैन वाले ने कथा के माध्यम से भक्तों को बताया कि भागवत कथा जन्म और मृत्यु दोनों को सुधारती है कथा के माध्यम से गुरुदेव ने व्यास पीठ से बताया कि हम सब हिंदू को संगठित रहकर संघ में रहना है जात-पात के मतभेद में बंट करके हम अपने हिंदू धर्म को पतन की ओर न ले जाए हम सब हिंदू हिंदू भाई-भाई एक होकर के ऐसे धार्मिक आयोजन का आनंद लें और गुरुदेव ने कहा हम सब अलग-अलग जाति-पाति में नहीं बंटे एक जाति और वह है हिंदू जाति कथा के माध्यम से गुरुदेव ने बताया कि ध्रुव जी की बचपन की भक्ति थी इसलिए भगवान और भक्ति के मार्ग में कभी आदमी को उम्र का ख्याल नहीं रखना चाहिए जो भक्ति बचपन में होती है ऐसी भक्ति जवानी में नहीं और जो भक्ति जवानी में हो ऐसी भक्ति ऐसी बुढ़ापे में नहीं होती लोग अक्सर यूं कहते हैं कि भगवान का कार्य बुढ़ापे में देखेंगे अभी तो उनको यह भी समझना चाहिए कि बुढ़ापे में हमारी क्या ताकत जो हम भगवान को देखें बुढ़ापे में तो भगवान हमको देखेगा इसलिए अपना जीवन सुधारने के लिए मानव जीवन को कृतार्थ करने के लिए हर एक जीव को हरी का भजन करना चाहिए और आसपास के समस्त ग्रामीण जन भक्तों ने इस कथा का भरपूर आनंद लिया। यह कथा लगातार 28 जनवरी तक चलेगी जिसमें गुरुदेव ने अधिक से अधिक भक्तों को कथा में आने के लिए आग्रह किया।3
- आज खेजड़िया गांव में भगवान श्री देवनारायण जी की छट मनाई DJ के साथ भव्य जुलुस निकाला जिसमें पुरे ग्रामीण उपस्थित रहे1
- mpl सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच मुकाबला खिलचीपुर जयहिंद टीम को हराकर लोकल भगोरी टीम ने जीत हासिल की। क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी ने फाइनल विजेता को 42000 का चेक उप विजेता को 21000 की राशि भेंट की।1
- मंदसौर 25 जनवरी 2026। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सुशासन भवन, मंदसौर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए गए।1
- गुलखेड़ी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन छीपाबड़ौद - राजस्थान की तहसील छीपाबड़ौद गुलखेड़ी में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से बोलते हुए अयोध्या से पधारे पूज्य जगतगुरु ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को सब प्रकार का आचरण भगवान के आश्रित होकर करना चाहिए। कथा के प्रसंग में महाराज जी ने भक्त ध्रुव का आदर्श चरित्र प्रहलाद जी का चरित्र और इसी के साथ महाराज जडभरत के द्वारा सिंधुवीर राजा रहूगण को दिए गए उपदेश का व्याख्यान महाराज श्री के द्वारा विस्तृत रूप से किया गया। महाराज जी ने बोलते हुए कहा कि जब व्यक्ति अधर्म के मार्ग पर चलता है तो उच्च पद पर होने के बाद भी उसका पतन निश्चित हो जाता है। कथा मे यह भी प्रसंग आया की राजा रहूगण जो अपने अहंकार के वशीभूत होकर संत भरत को अपनी पालकी में जोड़ दिया था जिसके कारण उसका पतन हुआ और भरत जी के उपदेश को पाकर को पुनः अपने उसी आदर्श पद को प्राप्त हुआ। आज के प्रसंग में महत्वपूर्ण पशु योनि में जन्म लेने वाला हाथी और ग्राह जो पूर्व जन्म के हुहू नाम के गंधर्व और पांडव नाम के राजा थे यह दोनों श्राप के कारण पशु योनि में आए, जिस समय सरोवर के जल में ग्राह के रूप में पांडु नाम के राजा के हाथी को पकड़ा तो हाथी की पुकार सुनकर भगवान श्री नारायण गरुड़ छोड़कर भक्त की पुकार पर दौड़ते हुए आए और ग्राह को समाप्त कर गज के प्राण बचाए । इससे यह स्पष्ट होता है कि जब भी व्यक्ति आर्त पुकार से भगवान को पुकारता है तो भगवान स्वयं आकर उसकी सब प्रकार से रक्षा करते हैं। कल की कथा जो चतुर्थ दिवस की होगी इसमें श्री राम जी का जन्म और श्री कृष्ण जी के जन्म पर प्रवचन किया जाएगा और राम कथा का प्रवचन भी होगा।3
- आगर मालवा वन विभाग की टीम ने गुफाबर्डा के समीप वन परिक्षेत्र क्षेत्र में एक निजी खेत पर अवैध रूप से संग्रहित प्रतिबंधित खैर की लकड़ी का बड़ा जखीरा पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान खैर की लकड़ी के साथ-साथ दर्जनों ट्रॉली लकड़ी की छिलन भी जब्त की गई है।1
- गरोठ में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ अभियान, मीनाक्षी नटराजन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना1