मावली मे मतदाता सूचियों से नाम हटाने व आपत्तियो के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध उदयपुर जिले के मावली व खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी की अगुवाई में उपखंड अधिकारी मावली को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान प्रस्तावित एसाईआर प्रकिया के तहत 19 जनवरी तक नाम पृथक व जोड़ने की मतदाता सूची में कार्य संपादित हो रहा था। लेकिन सूचना के आधार पर आपके कार्यालय द्वारा कांग्रेस बाहुल्य बूथों पर छंटनी कर पूरे मावली विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ को 50-50 फार्म न 7 के तहत प्रस्तावित नामों को मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए गए है। यह वैधानिक नियमों के विपरीत होकर असंवैधानिक कार्य है। प्रस्तुत फार्म फर्जी हस्ताक्षर युक्त है। निरक्षर व्यक्ति के भी हस्ताक्षर हो गए है। तुरंत प्रभाव से इस असंवैधानिक कार्यवाही को रोका जाए,संबंधित कार्यालय द्वारा प्रस्तुत फ़ार्मों की जांच की जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करावे, अन्यथा मावली विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा उपखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन,मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू, खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,देहात जिला महामंत्री श्याम लाल आमेटा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,महेश पालीवाल,मांगीलाल मेघवाल,मंडल अध्यक्ष मोतीसिंह राणावत,शंकर गायरी, देवकिशन लोहार,नानालाल नागदा,नारायण गायरी,युवा जिला अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निरंजन चौधरी,खेमली संगठन महामंत्री मांगीलाल प्रजापत,पलाना उपसरपंच प्रकाश डांगी,डबोक सरपंच भगवतीलाल पाटीदार, थामला सरपंच प्रताप सिंह चौहान,धूनिमाता सरपंच नरेश मेघवाल,सांगवा सरपंच कोमल मेघवाल,आमली सरपंच प्रताप कुमावत,लोपड़ा महेश पालीवाल,शंकर जीनावत,बसंत त्रिपाठी,नारायण चौधरी,शंकर दास वैष्णव,सतीश मेहरा,मावली नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,देवीलाल जाट,भगवतीलाल धोबी,अब्दुल गफ्फार,नितेश पूरी गोस्वामी,किशन शर्मा, अतीक मोहम्मद,बबलू गोस्वामी,हीरालाल खटीक,मांगीलाल टेलर,नरेंद्र वीरवाल ,कैलाश सुयल,देवेंद्र जोशी,महेंद्र सुथार, गिरिराज जोशी,महिपाल सिंह आमली सहित मावली विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।
मावली मे मतदाता सूचियों से नाम हटाने व आपत्तियो के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध उदयपुर जिले के मावली व खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी की अगुवाई में उपखंड अधिकारी मावली को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान प्रस्तावित एसाईआर प्रकिया के तहत 19 जनवरी तक नाम पृथक व जोड़ने की मतदाता सूची में कार्य संपादित हो रहा था। लेकिन सूचना के आधार पर आपके कार्यालय द्वारा कांग्रेस बाहुल्य बूथों पर छंटनी कर पूरे मावली विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ को 50-50 फार्म न 7 के तहत प्रस्तावित नामों को मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए गए है। यह वैधानिक नियमों के विपरीत होकर असंवैधानिक कार्य है। प्रस्तुत फार्म फर्जी हस्ताक्षर युक्त है। निरक्षर व्यक्ति के भी हस्ताक्षर हो गए है। तुरंत प्रभाव से इस असंवैधानिक कार्यवाही को रोका जाए,संबंधित कार्यालय द्वारा प्रस्तुत फ़ार्मों की जांच की जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करावे, अन्यथा मावली विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा उपखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन,मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू, खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,देहात जिला महामंत्री श्याम लाल आमेटा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,महेश पालीवाल,मांगीलाल मेघवाल,मंडल अध्यक्ष मोतीसिंह राणावत,शंकर गायरी, देवकिशन लोहार,नानालाल नागदा,नारायण गायरी,युवा जिला अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निरंजन चौधरी,खेमली संगठन महामंत्री मांगीलाल प्रजापत,पलाना उपसरपंच प्रकाश डांगी,डबोक सरपंच भगवतीलाल पाटीदार, थामला सरपंच प्रताप सिंह चौहान,धूनिमाता सरपंच नरेश मेघवाल,सांगवा सरपंच कोमल मेघवाल,आमली सरपंच प्रताप कुमावत,लोपड़ा महेश पालीवाल,शंकर जीनावत,बसंत त्रिपाठी,नारायण चौधरी,शंकर दास वैष्णव,सतीश मेहरा,मावली नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,देवीलाल जाट,भगवतीलाल धोबी,अब्दुल गफ्फार,नितेश पूरी गोस्वामी,किशन शर्मा, अतीक मोहम्मद,बबलू गोस्वामी,हीरालाल खटीक,मांगीलाल टेलर,नरेंद्र वीरवाल ,कैलाश सुयल,देवेंद्र जोशी,महेंद्र सुथार, गिरिराज जोशी,महिपाल सिंह आमली सहित मावली विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।
- उदयपुर जिले के मावली व खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी की अगुवाई में उपखंड अधिकारी मावली को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान प्रस्तावित एसाईआर प्रकिया के तहत 19 जनवरी तक नाम पृथक व जोड़ने की मतदाता सूची में कार्य संपादित हो रहा था। लेकिन सूचना के आधार पर आपके कार्यालय द्वारा कांग्रेस बाहुल्य बूथों पर छंटनी कर पूरे मावली विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ को 50-50 फार्म न 7 के तहत प्रस्तावित नामों को मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए गए है। यह वैधानिक नियमों के विपरीत होकर असंवैधानिक कार्य है। प्रस्तुत फार्म फर्जी हस्ताक्षर युक्त है। निरक्षर व्यक्ति के भी हस्ताक्षर हो गए है। तुरंत प्रभाव से इस असंवैधानिक कार्यवाही को रोका जाए,संबंधित कार्यालय द्वारा प्रस्तुत फ़ार्मों की जांच की जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करावे, अन्यथा मावली विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा उपखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में मावली प्रधान नरेंद्र कुमार जैन,मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू, खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत, देहात जिला उपाध्यक्ष अशोक वैष्णव,देहात जिला महामंत्री श्याम लाल आमेटा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,महेश पालीवाल,मांगीलाल मेघवाल,मंडल अध्यक्ष मोतीसिंह राणावत,शंकर गायरी, देवकिशन लोहार,नानालाल नागदा,नारायण गायरी,युवा जिला अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निरंजन चौधरी,खेमली संगठन महामंत्री मांगीलाल प्रजापत,पलाना उपसरपंच प्रकाश डांगी,डबोक सरपंच भगवतीलाल पाटीदार, थामला सरपंच प्रताप सिंह चौहान,धूनिमाता सरपंच नरेश मेघवाल,सांगवा सरपंच कोमल मेघवाल,आमली सरपंच प्रताप कुमावत,लोपड़ा महेश पालीवाल,शंकर जीनावत,बसंत त्रिपाठी,नारायण चौधरी,शंकर दास वैष्णव,सतीश मेहरा,मावली नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,देवीलाल जाट,भगवतीलाल धोबी,अब्दुल गफ्फार,नितेश पूरी गोस्वामी,किशन शर्मा, अतीक मोहम्मद,बबलू गोस्वामी,हीरालाल खटीक,मांगीलाल टेलर,नरेंद्र वीरवाल ,कैलाश सुयल,देवेंद्र जोशी,महेंद्र सुथार, गिरिराज जोशी,महिपाल सिंह आमली सहित मावली विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र4
- चमत्कारी मूर्ती श्री खाकलदेव बावजी की प्रकट स्थान गांव जन्ताई हर शनिवार को लगती हैं भक्तों की भिड़ सच्चे मन से 5 परिक्रमा लगाने से पुत्र प्राप्ति होती हैं 🙏🚩1
- चित्तौड़गढ़ में देर रात फायरिंग, युवक घायल Breaking News | DS7 News Network1
- जय श्री कृष्णा राधे राधे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- इतना दर्द था कि सो तक नहीं पा रहे थे, सुनो दर्द की कहानी खुद की जुबानी1
- आज कोटडी में बाबा रामदेव जी की उपलक्ष कोटडी में विशाल भजन संध्या, भव्य वरघोड़ा का आयोजन किया जाएगा। आज दिन के भजन में मनीष परिहार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री बाबा रामदेव जी युवा मंडल कोटडी1
- उदयपुर जिले के दरोली मंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व और विधानसभा प्रभारी आशीष हल्दिनियां के सानिध्य में विरोध प्रदर्शन हुआ। सोमवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार दरोली मंडल के माल की टुस, गुपड़ी व दरोली पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पैदल मार्च व चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक शक्तावत ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर धर्म के नाम पर रीति वाहवाही लुटना चाहती है। प्रभारी आशीष हल्दिनिया ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब व मजदूर परिवार के साथ अन्याय कर रही है। जिसे आने वाले समय मे जनता माफ नहीं करेगी। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह चुण्डावत, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मेनारिया, मंडल अध्यक्ष चन्दु जोशी, मांगीलाल जाट, ब्लॉक महासचिव खरता डांगी, मंडल महासचिव उदय लाल डांगी, गुपड़ी ईकाई अध्यक्ष शिवराज सिंह, माल की टुस ईकाई अध्यक्ष राजवीर सिंह, दरोली ईकाई अध्यक्ष रोशन डांगी, महाराज खेड़ी ईकाई अध्यक्ष नारूलाल डांगी, सरपंच प्रतिनिधि दरोली हीरालाल डांगी, मांगी लाल भील, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, युथ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, वरिष्ठ नेता दुदाराम डांगी, शिवलाल डांगी, शक्ति सिंह गुपड़ा, ओम प्रकाश सेन, युवा नेता पुष्कर डांगी, आशीष जोशी, उमेश तम्बोली सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।1