Shuru
Apke Nagar Ki App…
सामान्य वर्ग कहो चाहे सवर्ण समाज,आजादी के पहले अंग्रेज़ों ने ओर आज़ादी के बाद से आज तक हमें प्रताड़ित करने से,कोई राजनितिक दल पीछे नहीं रहा….परन्तु अब चुपचाप नहीं बैठेगा सामान्य वर्ग… सवर्ण एकता जिंदाबाद ही लोग सुनना चाहते हैं तो फिर वही बेहतर विकल्प होगा 👍 #UGC_Roll_Back #ugccommunity #UGC_Roll_Back #UGCboycott #UGC #medialiteracy
धर्मेन्द्र सिंह
सामान्य वर्ग कहो चाहे सवर्ण समाज,आजादी के पहले अंग्रेज़ों ने ओर आज़ादी के बाद से आज तक हमें प्रताड़ित करने से,कोई राजनितिक दल पीछे नहीं रहा….परन्तु अब चुपचाप नहीं बैठेगा सामान्य वर्ग… सवर्ण एकता जिंदाबाद ही लोग सुनना चाहते हैं तो फिर वही बेहतर विकल्प होगा 👍 #UGC_Roll_Back #ugccommunity #UGC_Roll_Back #UGCboycott #UGC #medialiteracy
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- “साला पंडित पागल हो गया है!” — बरेली के जिलाधिकारी आवास से निकली शर्मनाक प्रशासनिक भाषा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ प्रयागराज में माघ मेले के दौरान हुए कथित अभद्र व्यवहार और UGC के नए नियमों से आहत होकर पद से इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अलंकार अग्निहोत्री के अनुसार, जब वे इस पूरे प्रकरण पर चर्चा करने जिलाधिकारी बरेली से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे, तो उन्हें वहां जबर्दस्ती रोके रखा गया, जिसे वे बंधक जैसी स्थिति बताते हैं। इसी दौरान जिलाधिकारी ने लखनऊ के किसी व्यक्ति से स्पीकर पर बातचीत की, जहां से यह आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी सुनाई दी— “साला पंडित पागल हो गया है” यह कथित बयान न सिर्फ एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि जातिसूचक और अपमानजनक भाषा के जरिए संविधान, प्रशासनिक मर्यादा और सिविल सर्विसेज की गरिमा पर भी सीधा हमला करता है। इस्तीफा देना किसी भी अधिकारी का व्यक्तिगत और संवैधानिक अधिकार है। असहमति रखना अपराध नहीं है। लेकिन किसी अधिकारी को उसकी जाति के नाम पर संबोधित करना, वह भी सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों द्वारा, बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि— क्या जिलाधिकारी बरेली इन आरोपों पर सार्वजनिक रूप से जवाब देंगे? क्या इस कथित जातिसूचक टिप्पणी की निष्पक्ष जांच होगी? और क्या प्रशासन के भीतर पनप रही इस मानसिकता पर कोई कार्रवाई होगी? बरेली प्रशासन के कथित बिगड़े बोल न केवल व्यवस्था की सच्चाई उजागर करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि सत्ता के गलियारों में असहमति को आज किस भाषा में कुचला जा रहा है।1
- शाहजहांपुर डीएम ने की पत्रकारों के साथ बैठक1
- बीमारी दूर भागेगी, देखिए UP UPDATE का खास शो इलाज और इत्तला, जानिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल के एमडी मेडिसिन डॉ. दीपांकर यादव से #DrSalah #news #jankari1
- लंगूरी बंदर से भीख मंगवाने वाले तीन युवक पकड़े गए, गौ रक्षा दल ने कराया मुक्त अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौ रक्षा दल के अनु दुबे, मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नागर निवासी फर्रुखाबाद, बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर, कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया। घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट राजेपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में किसान खेत से पंप सेट चोरी हो गया1
- सामान्य वर्ग कहो चाहे सवर्ण समाज,आजादी के पहले अंग्रेज़ों ने ओर आज़ादी के बाद से आज तक हमें प्रताड़ित करने से,कोई राजनितिक दल पीछे नहीं रहा….परन्तु अब चुपचाप नहीं बैठेगा सामान्य वर्ग… सवर्ण एकता जिंदाबाद ही लोग सुनना चाहते हैं तो फिर वही बेहतर विकल्प होगा 👍 #UGC_Roll_Back #ugccommunity #UGC_Roll_Back #UGCboycott #UGC #medialiteracy1
- अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। तहसील अमृतपुर में आज चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। सुबह से ही तहसील परिसर में महिला एवं पुरुष ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग अपने-अपने नोटिस और संबंधित दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करनपुर दत्त के नोटिसों की सुनवाई तहसीलदार शशांक सिंह द्वारा की जा रही है। इस दौरान संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भी मौके पर मौजूद रहे और अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। वहीं ग्राम उधरनपुर लीलापुर, बूथ संख्या 46 से संबंधित मामलों में बीएलओ अनुज कुमार द्वारा जारी किए गए कुल 85 नोटिसों की सुनवाई की गई। नोटिस प्राप्त करने वाले ग्रामीण निर्धारित समय पर तहसील पहुंचे और आवश्यक कागजात प्रस्तुत किए। इसके अलावा ग्राम हरसिंहपुर, बूथ संख्या 47 से जुड़े नोटिसों की सुनवाई तहसील सभागार में की जा रही है। यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करते नजर आए। तहसील परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सुनवाई प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मामलों की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनवाई की जा रही है। प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर, आज तहसील अमृतपुर में चुनाव आयोग से जुड़े नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं और ग्रामीणों में भी इस प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह और सतर्कता देखने को मिली।4
- UGC मामले में रायबरेली के BJP नेता रमेश बहादुर सिंह और गौरक्षा दल अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने BJP के सवर्ण नेताओं को *चूड़ियां गिफ्ट* भेजी हैं। पूरे देश के लोगों को यह मुहिम चलानी चाहिए, सवर्ण नेताओ को सबक़ सिखाया जाना चाहिए उनसे पूछा जाना चाहिए कि आखिर कौन सी मजबूरी में मौन हो?1