श्री रामदेव पशु मेले में पशुओं की बढ़ने लगी संख्या *तीसरे दिन मेले में पहुंचे 624 पशु* नागौर,,जिला मुख्यालय पर मानासर के पास लगने वाले विश्व विख्यात पशु मेले में बुधवार को तीसरे दिन 624 पशु मेले में पहुंचे। जिसमें सर्वाधिक ऊंटो की संख्या 375, गौवंश के 362, अश्व 49 एवं भैंस वंश के 8 पशुधन मेले में पहुंचे। मेला चौकी प्रभारी डॉ. सुशील मीणा ने बताया कि मेले में अब तक 741 ऊंट, 563 बैल, 58 अश्व व 13 भैंस वंश सहित कुल 1375 पशु पहुंच चुके हैं। मेले में पशुओं के साथ आए पशुपालकों, व्यापारियों व दुकानदारों से मेले की भव्यता बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन पशुधन की बढ़ती संख्या के साथ मेले में रौनक आने लगी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले में प्रवेश के स्थानों पर कुल सात चौकियों की स्थापना की गई है। 19 जनवरी से शुरू हुआ यह पशु मेला 1 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सफेद चिट्ठी आरंभ की जाएगी तथा शुक्रवार को मेले में आए पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 27 जनवरी तक मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। डॉ. मीणा ने बताया कि 23 व 24 जनवरी को पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
श्री रामदेव पशु मेले में पशुओं की बढ़ने लगी संख्या *तीसरे दिन मेले में पहुंचे 624 पशु* नागौर,,जिला मुख्यालय पर मानासर के पास लगने वाले विश्व विख्यात पशु मेले में बुधवार को तीसरे दिन 624 पशु मेले में पहुंचे। जिसमें सर्वाधिक ऊंटो की संख्या 375, गौवंश के 362, अश्व 49 एवं भैंस वंश के 8 पशुधन मेले में पहुंचे। मेला चौकी
प्रभारी डॉ. सुशील मीणा ने बताया कि मेले में अब तक 741 ऊंट, 563 बैल, 58 अश्व व 13 भैंस वंश सहित कुल 1375 पशु पहुंच चुके हैं। मेले में पशुओं के साथ आए पशुपालकों, व्यापारियों व दुकानदारों से मेले की भव्यता बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन पशुधन की बढ़ती
संख्या के साथ मेले में रौनक आने लगी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले में प्रवेश के स्थानों पर कुल सात चौकियों की स्थापना की गई है। 19 जनवरी से शुरू हुआ यह पशु मेला 1 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सफेद
चिट्ठी आरंभ की जाएगी तथा शुक्रवार को मेले में आए पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 27 जनवरी तक मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। डॉ. मीणा ने बताया कि 23 व 24 जनवरी को पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
- *तीसरे दिन मेले में पहुंचे 624 पशु* नागौर,,जिला मुख्यालय पर मानासर के पास लगने वाले विश्व विख्यात पशु मेले में बुधवार को तीसरे दिन 624 पशु मेले में पहुंचे। जिसमें सर्वाधिक ऊंटो की संख्या 375, गौवंश के 362, अश्व 49 एवं भैंस वंश के 8 पशुधन मेले में पहुंचे। मेला चौकी प्रभारी डॉ. सुशील मीणा ने बताया कि मेले में अब तक 741 ऊंट, 563 बैल, 58 अश्व व 13 भैंस वंश सहित कुल 1375 पशु पहुंच चुके हैं। मेले में पशुओं के साथ आए पशुपालकों, व्यापारियों व दुकानदारों से मेले की भव्यता बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन पशुधन की बढ़ती संख्या के साथ मेले में रौनक आने लगी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि मेले में प्रवेश के स्थानों पर कुल सात चौकियों की स्थापना की गई है। 19 जनवरी से शुरू हुआ यह पशु मेला 1 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से सफेद चिट्ठी आरंभ की जाएगी तथा शुक्रवार को मेले में आए पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 27 जनवरी तक मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। डॉ. मीणा ने बताया कि 23 व 24 जनवरी को पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का संध्य कालीन ताजा अपडेट। पूर्व कृषि मंत्री और विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी ने आज। एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी द्वारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महानरेगा का स्वरूप बदला है। उसको विस्तार से बताया औरकहा कि कांग्रेस के खाते में ही नाम बदलना भ्रष्टाचार करना रहा है । हमारे प्रधानमंत्री हैं तो इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवा महिला और दलित लोगों के लिए 125 रुपए की मजदूरी का प्रवधान और 100 दिन का रोजगार देने का नया कानून बनाया है। जो ग्रामीण जनता के हित में है। आज भास्कर के वरिष्ठ फोटोग्राफर जितेंद्र जोशी के बेटे विशाल जोशी की तीए की सभा में विधायक संदीप शर्मा लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी भूतपूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर सैकड़ो पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार। कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी समाजसेवी डॉक्टर इंजीनियर सभी लोगों ने नम आंखों से अपने लाडले बेटे विशाल जोशी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। और पुत्र के गम के सागर में डूबे जितेंद्र जोशी को ढांढस बंधाया । 3:00 बजे गीता भवन में पत्रकार हरिमोहन शर्मा के पिता श्री हनुमान शर्मा की तीए की श्रद्धांजलि सभा की बैठक थी। उसमें भी विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी पूर्व विधायक प्रहलाद गुर्जर और सैकड़ों पत्रकार कांग्रेस पार्टी की राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी व्यापारियों ने उस महान पुण्य आत्मा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर। उन्हें नमन किया। वही 2:30 पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सेबादल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश पारीक की भी आज तीए की बैठक थी। उन्हें भी कांग्रेस पार्टी की शहर अध्यक्ष राखी गौतम कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी पारीक समाज के समाज बंधु पत्रकार सभी ने अपने महबूब नेता महेश पारीक को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।1
- Dal do photo masala Bhandar1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- खींवसर के नोखा चांदावता में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए नागौर सांसद बेनीवाल1
- Post by सफी मोहम्मद देशवाली हरसोर नागोर1
- * *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 7089869892 #trending #trendingreels1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सुप्रभात अंक का ताजा अपडेट। कल 22 तारीख को आगाज होगा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का। हाडोती की धरती पर। 21000 महिलाओं की लाखों रुपए खर्च कर निकल जा रही कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे पहले दिन। दूसरे दिन हनुमान कथा का आगाज करेंगे। इसे लाखों लोग सुनने आएंगे। बाबा बागेश्वर धाम से कोटा शहर की रामगंज मंडी तहसील की लाखो जनता विनम्र अपील कर रही है। कि वह अपनी जनसुनवाई दिव्या दरबार में मदन दिलावर की पर्ची अवश्य खोलकर जनमानस को बताएं। उनके चाल चरित्र और फुटपाथी से करोड़पति बनने की कहानीको। कोटा शहर में गौ माता की हत्या हो रही है उस पर भी बाबा अपनी कथा में अवश्य बोलना। क्योंकि आपके चेले नौटंकी वाज मंत्री मदन दिलावर ने अभी तक उनके गृह नगर में काटी जा रही गायो माता की गर्दन पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ना कोई आंदोलन में भाग लिया है। उन्हें फटकार भी लगाना। और प्रशासन को गौ हत्या हो रही हैं। उन्हें आड़े हाथों लेना। मदन दिलावर के शिक्षा मंत्री काल में अगले वर्ष जहां आप झालावाड़ में चीलगाड़ी से उतर रहे हो। उसके समीपी आदिवासियों के गांव में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की अकारण मौत हो गई थी। उन बच्चों को भी आप भरी सभा में श्रद्धांजलि देना और इस मंत्री से कुछ दिलाना।1