Shuru
Apke Nagar Ki App…
सभी को शुभरात्रि
Shri Krishn Meena
सभी को शुभरात्रि
More news from राजस्थान and nearby areas
- प्रभात पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभावान सम्मान समारोह समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित धौलपुर जिले के गांव नगला भदोरिया में आज प्रभात पब्लिक स्कूल की ओर से प्रथम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि सम्मान समारोह को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया इस सम्मान समारोह में लगभग 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष 2023 से लेकर 24 और वर्ष 2024 से 25 तक के छात्र छात्राएं शामिल रही संस्थापक हरी बाबू ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे जो कि अपने होनहार बच्चों को मंच से सम्मान मिलने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के रूप में सीकर से राजेश कुमार एवं धौलपुर से नेकराम मीना और प्रदीप शर्मा, सचिन शैडवाल, राकेश दिवाकर राजपुर, जीतू दिवाकर सैंपऊ संतोष दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीकर से पधारे राजेश कुमार ने प्रतिभावान समारोह में शिक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया तो वहीं नेक राम मीणा ने भी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसी दौरान बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम से न केवल बच्चे और अभिभावक खुश थे बल्कि ग्राम वासी भी वह खूबी तारीफ करते हुए दिखाई दिए कि उनके गांव में एक शिक्षा का उजाला हो रहा है जिसमें उन्हें के गांव के एवं आसपास के क्षेत्र से पधारे बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जिनकी मेहनत को आज मंच से सम्मान दिया जा रहा है कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक दिवाकर, महेश चंद्र दिवाकर, सहित तमाम अध्यापक गण बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।2
- Post by Rabindra Raj1
- Post by Vijay pal3
- Episode-XX-28 💥 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती 💥 23 जनवरी- 2026 के शुभ अवसर पर बहतरीन मोटिवेशन-- जिसमें लाए हैं मात पिता को.... वो मात पिता जो दुनिया संतान को धरती पर लाए, और अपनी संतान को पालन पोष कर पौधे से वृक्ष बना दिया.... पढाया लिखाया नौकरी दी एवं जीवनसाथी दिया.... इतने बड़े कर्ज को दुनिया की कोई बैंक चुका नहीं सकती. इंसानों की तो हस्ती ही क्या है.... फिर भी कुत्ते कपूत बेटे इन माँ बाप का पोषण उनके बुढापे में नहीं करते, उन्हें खानपान ओढ़ने पहनने से दुखी रखते हैं, और वृद्धाश्रम में ले जाकर छोड आते हैं.... तो इसमें कोई शक नहीं जैसा करम करेगा वैसा फल देगा भगवान्.... तुम्हारे भी आगे आने वाला है समय..... लेकिन अबतो हरियाणा पंजाब में हाईकोर्ट कानून पेश हो गया-- जो औलाद माँ बाप को दुख देगा या वृद्धाश्रम में छोड़के आयेगा उसको जेल भी हो सकती है.... जो ये बहुत ही अच्छा कानून पारित हुआ है.... अतः इस रिपोर्ट का विडियो चौथे नंबर पर लगा है!!4
- निधेरा कलां ग्रामपंचायत गांव जागीरपुरा में नाली निर्माण नहीं किया गया है2
- गंगापुर सिटी पीयूष जीपीएल 10 एफसीए डॉमिनेटरर्स ने एसवीपीएस इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश* नई दिशा सोसायटी के द्वारा आयोजित लेदर बॉल के टूर्नामेंट में रविवार को एफसीए डॉमिनेटरर्स और एसवीपीएस इलेवन के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीपीएस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसवीपीएस इलेवन के बल्लेबाज युवराज के सस्ते में आउट होने के बाद सुरेंद्र सिंह ने 48 और दिव्यांश तंवर ने 33 गेंदों पर शानदार 52 रन बनाते हुए अपनी टीम को 20 ओवर में 163 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में एफसीए डॉमिनेटरर्स के बल्लेबाज रन चेज के दवाब में दिखे और महज 47 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। पर इसके बाद बलराम मीणा और अजय बेनीवाल ने बेहतर खेल दिखाते हुए छठे विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एसवीपीएस इलेवन की ओर से दिव्यांश तंवर ने 3 और हंसराज मीणा ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। बलराम मीणा ने 38 और अजय बेनीवाल ने नाबाद 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। एफसीए डॉमिनेटरर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी इस रोमांचक मुकाबले में अजय बेनीवाल और अंकुर की पारी की बदौलत 1 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में टॉस के बॉस मुकेश मीणा वृंदावन रिसॉर्ट रहें। कैच ऑफ द मैच वसीम , सिक्स ऑफ द मैच दिव्यांश तंवर ,बॉलर ऑफ द मैच दिव्यांश तंवर और मैन ऑफ द मैच अजय बेनीवाल रहे। मैच के दौरान जीपीएल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।1
- Episode- XX-16 💥 बसंत पंचमी 23 जनवरी-26 💥 कला संगीत ज्ञान विद्या की जननी की असीम अनुकम्पा आप सभी के लिए.....4
- गंगापुरसिटी नगर परिषद अध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल ने सुनी म न की बात कार्यक्रम1
- सड़क हादसे में कई लोगों की मौत कई लोगोंके घायल फिल्मी स्टाइल में फोर व्हीलर गाड़ी गिरी खाई में1