Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sourabh Shrivastava
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Sourabh Shrivastava1
- कटनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एस.आई.आर. में उत्कृष्ट कार्य हेतु नायब तहसीलदार सम्मानित1
- Post by Vinodkumar Vinodkumar1
- आगरा के जीआईसी मैदान में उमड़ा ऐतिहासिक नीला जनसैलाब ✊💙 संविधान बचाओ हज़ारों लोगों की मौजूदगी ने हक़, सम्मान और बराबरी की लड़ाई को और मजबूती दी। यह जनसैलाब बदलाव की आवाज़ है। #ऐतिहासिकनीलाजनसैलाब #संविधानबचाओ #चंद्रशेखर_आजाद_जी1
- मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह ने दी मैहर जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं।1
- मझौली के ग्राम kankardehi हर वार्ड मै यही समस्या है कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ।।3
- मौत की एम्बुलेंस या भ्रष्टाचार का बूचडख़ाना 108 सेवा में मर्डर की साजिश और वसूली का खुला-खेल मरीजों को तड़पाया 4 घंटे, कर्मचारी को दी मर्डर की धमक उमरिया// जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अब मरीजों को जीवन देने वाली संजीवनी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के दीमकों और खूंखार माफियाओं का कंसंट्रेशन कैंप बन चुकी है। जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस 108 के जिला प्रभारी की सरपरस्ती में उमरिया में जो खेल चल रहा है, वह किसी फिल्म की पटकथा से कम खौफनाक नहीं है। यहां एक तरफ मरीज एम्बुलेंस के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विभाग के अंदर मर्डर प्लान और वसूली तंत्र का ऐसा सिंडिकेट सक्रिय है जिसे कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है। 4 घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पा मरीज इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना जिला अस्पताल उमरिया की है। महरोई निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश गंभीर हालत में रेफर किए गए। शाम 4 बजे से परिजन और डॉक्टर 108 को कॉल करते रहे, लेकिन जीवन रक्षक सेवा के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मुख्यालय उमरिया, चंदिया और निगहरी की एम्बुलेंस आखिर 4 घंटे तक कहाँ गुलछर्रे उड़ा रही थीं। अंत में 35 किलोमीटर दूर नौरोजाबाद से वह एम्बुलेंस भेजी गई, जिसमें पहले से ही एक मरीज शहडोल के लिए लदा हुआ था। जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा जमीनी हकीकत सुधारने के बजाय अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर हेड ऑफिस में ऑल इज वेल की फर्जी रिपोर्ट भेजने में मशगूल हैं। पायलट का सनसनीखेज खुलासा भ्रष्टाचार की हद तो तब पार हो गई जब पाली लोकेशन पर तैनात एक स्वाभिमानी पायलट रोहणी कुशवाहा ने विभाग के अंदर चल रहे कमीशन खोरी के गंदे खेल का पर्दाफाश कर दिया। आरोप है कि साथी कर्मचारी हिफाजत खान ने जिला प्रबंधक के नाम पर 5,000 रुपये की घूस मांगी। जब रोहणी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे सरेआम धमकी दी गई, तेरा मर्डर होगा, साहब बहुत गुस्से में हैं। 14 अगस्त को साजिश के तहत वाहन का कांच तोडक़र दोष पीडि़त पर मढ़ दिया गया। जब उसने न्याय मांगा, तो उसे गालियां दी गईं जिसे सभ्य समाज सुन नहीं सकता। अधिकारियों का संरक्षण हैरानी की बात यह है कि जब पीडि़त ने अपनी जान बचाने की गुहार जिला प्रभारी और जोनल मैनेजर से लगाई, तो उन्होंने समाधान करने के बजाय उसे नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया। क्या जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा और हिफाजत खान का यह गठबंधन जिले में सुपारी किलिंग का अड्डा चला रहा है, क्यों एक ईमानदार कर्मचारी के ऑडियो सबूतों और रिकॉर्डिंग्स को दबाया जा रहा है। पीडि़त रोहणी कुशवाहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि उमरिया में उसकी जान को खतरा है। अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो इसके सीधे जिम्मेदार जिला प्रभारी और उनके गुर्गे होंगे।2
- कटनी जिले की बरही पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।1