Shuru
Apke Nagar Ki App…
Lalitpur #NH44
Patkar 🤳
Lalitpur #NH44
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Lalitpur #NH441
- दर्दनाक सड़क हादसा टीकमगढ़ जिले में बुलेरो व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, बुलेरो व बाइक में लगी भयंकर आग।1
- अशोकनगर। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डंगाई गांव में एक महिला के साथ उसके पति ने मारपीट करदी। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोमवार रात को सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार, पति देवेंद्र यादव ने 34 वर्षीय पत्नी राजकुमारी को लकड़ी की बल्ली से पीटा। मारपीट के दौरान महिला जमीन पर गिर गई और चीखती रही, लेकिन पति उसे लगातार मारता रहा। इस हमले में महिला की पीठ, कमर और बाएं पैर की जांघ सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। मारपीट की घटना के बाद महिला ने अपने भाई को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। सोमवार शाम को पीड़िता देहात थाने पहुंची। पुलिस ने राजकुमारी की शिकायत पर पति देवेंद्र यादव और ससुर राजेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घर पर चाय बना रही थी, तभी उसकी सास से बहस हो गई। जब उसने पति देवेंद्र यादव से अपनी मां को समझाने के लिए कहा, तो पति गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता के मना करने पर ससुर राजेंद्र सिंह भी वहां आ गए और पति को उकसाया, जिसके बाद देवेंद्र यादव ने लकड़ी की बल्ली से उसकी पिटाई कर दी।1
- टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना अंतर्गत ककरवाहा भेसवारी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई मौत।1
- टीकमगढ़ - बड़े ही धूमधाम और उत्साह से मनाया गया गहोई दिवस गाजे-बाजे के साथ निकाली गई नगर में भव्य शोभा यात्रा1
- मध्यप्रदेश में धार्मिक आस्था की आड़ में बड़े अपराधों के आरोप सामने आए हैं। अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र स्थित आनंदपुर धाम को लेकर दलित-आदिवासी समाज के शोषण, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, जमीन कब्जा, गोवंश तस्करी और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित न रहकर संगठित अपराध का रूप लेता दिखाई दे रहा है। प्रेस को जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि आश्रम में रहने वाले दलित एवं आदिवासी समुदाय के युवक-युवतियों और महिलाओं के साथ लंबे समय से यौन शोषण किया गया। पीड़ितों के अनुसार, विरोध करने पर उन्हें आश्रम से निकालने, परिवार को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने तक की धमकियां दी गईं। महिलाओं के शोषण के गंभीर आरोप आरोप है कि आश्रम की सेविकाओं से यह कहकर शोषण कराया गया कि “लड़कियां सौंपो” और यह भी कहा जाता था कि “महात्माओं का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” पीड़ित महिलाओं का दावा है कि शिकायत के बावजूद उन्हें डराया-धमकाया गया, जिससे वे चुप रहने को मजबूर हुईं। जमीन कब्जा और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण स्थानीय लोगों का कहना है कि आनंदपुर धाम से जुड़े लोगों द्वारा दलित-आदिवासी परिवारों की जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया। आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए डर, धमकी और धार्मिक प्रभाव का दुरुपयोग किया गया। कुछ मामलों में हत्या और जमीन हड़पने के आरोप भी सामने आए हैं। गोवंश तस्करी और आपराधिक नेटवर्क ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर अवैध गोवंश तस्करी और हत्या की शिकायत 17 फरवरी 2025 को पुलिस महानिदेशक, भोपाल को की गई थी। पुलिस सत्यापन में यह भी सामने आया कि आश्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आए आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रह रहे थे, जिनका उपयोग पीड़ितों को डराने और शिकायत दबाने के लिए किया गया। प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल ईसागढ़ थाना, कलेक्टर अशोकनगर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतें व साक्ष्य देने के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए गए हैं। इसे प्रशासनिक संरक्षण या राजनीतिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है। IAS अधिकारियों से सार्वजनिक सवाल प्रेस नोट में IAS अधिकारियों से पूछा गया है कि क्या उनका या उनके करीबी लोगों का आश्रम से कोई संबंध है, और यदि नहीं तो इतने गंभीर आरोपों के बावजूद निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच क्यों नहीं कराई गई। कांग्रेस की मांग प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने मांग की है कि— पूरे मामले की जांच स्थानीय पुलिस के बजाय सीबीआई से कराई जाए दलित-आदिवासी पीड़ितों को सुरक्षा दी जाए शिकायतों पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि दोषियों को बचाया गया, तो यह संदेश जाएगा कि मध्यप्रदेश में कानून कमजोर वर्गों के लिए नहीं है। यह मामला दलित-आदिवासी समाज की जमीन, महिलाओं की गरिमा और संवैधानिक अधिकारों से जुड़ा है।1
- अहिरवार समाज महापंचायत की ब्लॉक स्तरीय बैठक में 15 बिंदुओं पर विस्तृत निर्णय, समाज सुधार की दिशा में अहम पहल मड़ावरा (ललितपुर)। अहिरवार समाज महापंचायत, ललितपुर के तत्वावधान में विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कलां के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि बन्दुराम अध्यापक रनगांव। व वरिष्ठ अतिथि तुलसी राम अहिरवार जिजयावन अतिथि की तोर पर इंजीनियरिंग चन्द्रशेखर बसंती लारियां सुरेन्द्र लारियां एंड लगनलाल विरधा कमलेश जामुनधाना मोहन घायल सुल्तान सिंह गैदोरा महेन्द्र पनारी मोहन लाल खाईखेरा बहन राजकुमारी गौतम श्री हरदास बाबू जी कृपाल गौतम पत्रकार वहीं मड़ावरा ब्लॉक का ब्लांक मीडिया प्रभारी सौरभ गौतम रनगांव को बनाया गया। अध्यक्षता लोटन लाल अमीन साहब ब्लॉक अध्यक्ष मड़ावरा द्वारा की गई तथा मंच संचालन राजेन्द्र भास्कर एवं प्रमोद कुमार गौतम कुमहैडी द्वारा किया गया। समाज के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों, युवाओं एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में समाज सुधार, संगठन मजबूती और अनुशासन से जुड़े 15 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में मृत्युभोज प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा, ताकि अनावश्यक आर्थिक बोझ से परिवारों को राहत मिल सके। साथ ही यह भी तय किया गया कि किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक अथवा पारिवारिक कार्यक्रमों में नशा (विशेषकर शराब) करने वालों पर सख्त सामाजिक कार्रवाई की जाएगी। विवाह जैसे पवित्र आयोजनों में नशा करने पर सामाजिक बहिष्कार एवं आर्थिक दंड का प्रावधान रहेगा। महापंचायत ने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह सामाजिक अपराध माना जाएगा। बाल विवाह करने वालों को समाज में मान्यता नहीं दी जाएगी और इस कुरीति को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि दुर्घटनाओं में यदि कोई जनहानि या पशु हानि जानबूझकर नहीं की गई है, तो उस स्थिति में संबंधित परिवार पर कोई सामाजिक, आर्थिक या धार्मिक दंड नहीं लगाया जाएगा, बल्कि समाज सहयोग की भूमिका निभाएगा। वहीं आत्महत्या जैसे आपराधिक मामलों में कानून को अपना कार्य करने दिया जाएगा और ऐसे मामलों में सामाजिक दंड नहीं दिया जाएगा। महापंचायत ने यह भी तय किया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को केवल जिला मुख्यालय पर सामूहिक रूप से मनाई जाएगी, जबकि 15 अप्रैल से पूरे माह गांव-गांव एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक चेतना फैलाई जाएगी। शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए निर्णय लिया गया कि समाज के सभी बच्चे स्नातक तक शिक्षा अवश्य प्राप्त करें। आर्थिक या अन्य कारणों से पढ़ाई में बाधा आने पर समाज सहयोग करेगा। साथ ही विधवा एवं तलाकशुदा महिला या पुरुष के पुनर्विवाह को सामाजिक स्वीकृति देने पर सहमति बनी। बैठक में जिला स्तर पर समाज के विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास (हॉस्टल) निर्माण हेतु सामूहिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। समाज को संगठित करने के लिए लोगों से आपसी सहयोग, अनुशासन और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया गया। महापंचायत ने सामाजिक समानता पर बल देते हुए कहा कि किसी के यहां नीचे बैठकर भोजन करना या इस प्रकार का भेदभाव समाज में स्वीकार्य नहीं होगा। ऐसा करने वालों पर सामाजिक बहिष्कार की कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक भागीदारी को लेकर निर्णय लिया गया कि जिस क्षेत्र में समाज की जितनी संख्या है, उसी अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। यदि समाज का कोई व्यक्ति पंच, प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, विधायक या सांसद बनता है और समाज के हितों की अनदेखी करता है, तो समाज एकजुट होकर उसके विरुद्ध निर्णय लेगा। साथ ही समाज के लोगों को सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि हर सीट पर समाज एक राय बनाकर पढ़े-लिखे, अनुभवी और योग्य प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगा। परिवार और माता-पिता के साथ मारपीट करने जैसे मामलों को गंभीर सामाजिक अपराध मानते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी सामाजिक कार्रवाई की जाएगी। अंत में यह संकल्प लिया गया कि अहिरवार समाज महापंचायत का प्रत्येक निर्णय समाजहित में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। बैठक में समाज की एकता, शिक्षा, अनुशासन, जागरूकता और संगठन विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया। बैठक शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसे समाज सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे दीपक धवा राजेन्द्र कुमार भास्कर हरकिशन देवरान रामसरुप धवा रबूदा भोती घासीराम पहाड़ी कलां जशरथ हसेरा सरमन सुल्तान सिंह गैदोरा मलखान दलपतपुर सुनील पटना जसरथ चुन्नी लाल अम्बेडकर नगर ललितपुर हरीलाल अहिरवार रखवारा पप्पू लाल रखवारा संतोष कुमार रखवारा आशाराम पूर्व प्रधान खेमचंद नीमखेरा तुल ई अरविंद लिधोरा प्रवेश कुमार गौतम सरमन मोहन परसाटा घूमन सोर ई बनदू रजोला सीताराम खरगे देवरान तेजराम पिपरट दयाराम पिपरट रामप्रसाद पिपरट रमू दलपतपुर गंगाराम दलपतपुर रामदास दलपतपुर रामसेवक बम्होरी कलां शकर लाल पप्पू बम्होरी राजकुमार पारोल कृपाल बम्होरी देवीलाल चन्द्रभान गौतम आशाराम नीमखेरा सुरेश कुमार रखवारा रामसहाय रखवारा हलकाई हरज्ञान देवरान गौतम कुमार दिदोनिया रामप्रसाद पिपरट भरत गौतम पिपरट संतराम पिपरट राजेश बम्होरी कलां चन्द पाल दलतपुर चरनदास बरोदिया गजेन्द्र मुलायम सिंह गौतम बहादुर गौतम ललूराम फक्कड़ दास जयहिंद बम्होरी रघुवीर प्रसाद जगन प्रसाद गेंदालाल गेदराज हीरालाल चन्द्रभान देवीलाल सुखदयाल सहित सेकंडों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।2
- टीकमगढ़ जिले में बदमाशों ने दरवाजे की कुंदी लगाकर जेवरात व नकदी रुपयों की चोरी की, पुलिस जांच में जुटी1