Shuru
Apke Nagar Ki App…
लक्ष्मण सिंह गोड जिलाG.P.M.निवासी दरमोहली का बताया जा रहा है,ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ।।
User10481Wasukant Jaiswal
लक्ष्मण सिंह गोड जिलाG.P.M.निवासी दरमोहली का बताया जा रहा है,ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ।।
- User10481Wasukant JaiswalMarwahi, Gaurella Pendra Marwahiom शांतिon 27 September
- User10186Jaithari, Anuppur👏on 3 October
- User9007Chhattisgarh😤on 3 October
- User8436Pendra Road Gorella, Gaurella Pendra Marwahi😡on 28 September
- User10481Wasukant JaiswalMarwahi, Gaurella Pendra Marwahi🙏on 27 September
More news from Bilaspur and nearby areas
- अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर पत्थर खान मे सर्व आदिवासी समाज ने अपने ईस्ट देव को किया याद और हुवे विभिन्न आयोजन रविवार की रात 10:30 पर बिल्हा ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष महा सिंह नेताम जी द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस एवं पेंनाजली सभा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा, द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आदिवासी समाज द्वारा अपने ईष्ट देव प्रकृति शक्ति का पुजा अर्चना कर गोंडवाना भवन पेन ठाना पत्थरखान भाठा से अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी चौक बिल्हा तक कलश शोभायात्रा निकाला गया तत्पश्चात कलश शोभायात्रा शहीद वीर नारायण सिंह जी चौक से वापस गोंडवाना भवन बढादेव ठाना में समापन हुआ उसके बाद अतिथियों एवं समाज प्रमुखों का स्वागत अभिनन्दन पीला चावल गमछा बुके हार से किया गया इसके बाद अतिथियों द्वारा बारी बारी से दुर दराज से आए हुए सगा समाज को संबोधित किया गया संबोधन में अतिथियों ने स्वरोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य में ध्यान देने के लिए बोला तथा संवैधानिक अधिकार के हनन जल जंगल जमीन को पुजीपतियो उद्योग पतियों द्वारा शासन प्रशासन से मिली भगत कर लुटने से बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ने लिए अपील किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पौसरी चक अध्यक्ष तिरुमाल ढेलूराम ध्रुव जी,खम्हारडीह चक अध्यक्ष तिरुमाल शिवराम मरावी जी,हिररी चक अध्यक्ष तिरुमाल प्रेम सागर मरकाम जी मुरकुटा चक अध्यक्ष तिरुमाल धनुष मरावी जी,रहगी चक अध्यक्ष संतोष चेचाम जी,सारधा चक अध्यक्ष तिरुमाल शेलेष जगत जी पिरैया चक अध्यक्ष तिरुमाल परदेशी खुसरो जी कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुमाल भूपेंद्र सिंह मरकाम जी ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा महासिंह नेताम जी ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा युवा प्रभार ने किया कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लगभग 80 गांवों से 2000 लोग शामिल हुआ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवनारायण चेचाम जी, मुंगेली जिलाध्यक्ष विरेन्द्र मरावी जी,राकेश राज,लक्ष्मण मरावी,तुलसी जगत,महरा मरावी महा सिंह मरावी,ऊत्तरा मरकाम रमेश मरकाम जी आदि का गरिमा उपस्थित था1
- Post by S k s1
- जांजगीर चांपा; चांपा थाना अंतर्गत कोसमन्दा निवासी पुष्पन वैष्णव ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,1
- ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर एवं शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अजय अवस्थी जी के मार्गदर्शन पर व ब्यौहारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री शेख रब्बानी जी के प्रयास से स्थानीय रेस्ट हाऊस ब्यौहारी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 141वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम महान् पुरुष महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इसके बाद कई वक्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस से श्री अशोक श्रीवास्तव जी जिला उपाध्यक्ष,श्री केशव द्विवेदी जी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद,श्री नरेन्द्र सिंह चतुर्वेदी जी पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पपौध,श्री राजेश मिश्रा जी,श्री नारेन्द्र पाण्डेय जी ब्लाक अध्यक्ष किसान कांग्रेस,श्री अजय शुक्ला जी पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा,श्री अनिल पटेल जी उप ब्लाक अध्यक्ष बनसुकली,श्री नागेन्द्र वर्मा जी पूर्व जनपद सदस्य,श्री अब्बास खान जी ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक,श्री हरिशंकर कोरी जी ब्लाक महामंत्री,श्री नीरेन्द्र शर्मा जी पार्षद,श्री पुष्पेन्द्र सिंह जी,श्री विनोद कुशवाहा जी,श्री अनिल नामदेव जी,श्री मती राजकुमारी खैरवार जी सरपंच खामडांड़,श्री मती अंकला पटेल जी कांग्रेस नेत्री,श्री पप्पू साकेत जी पूर्व पार्षद #एवं राबेन्द्र सिंह बैस पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा, विक्रम सिंह जी पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस, मुकेश तिवारी जी पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,बसंत साहू जी ब्लाक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, संदीप पटेल जी उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा,पवन पटेल जी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, सुनील बैस जी ब्लाक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,जितेन्द्र साकेत जी ब्लाक मीडिया प्रभारी,शिवम केशरवानी पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,कमलेश कोल जी पूर्व मंडलम अध्यक्ष युवा कांग्रेस,राजेश बैस पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,अजय बैस जी,बृजराज बैस जी, के के साकेत जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।1
- अम्बिकापुर में सनसनीखेज लूट, मोबाइल कारोबारी पर जानलेवा हमला, लाखों रूपये से भरा बैग लेकर फरार बदमाश अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं और शहर में उनका कारोबार काफी जाना-पहचाना है. अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में रविवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है. शहर के जाने-माने व्यापारी और मोबाइल कंपनी के डीलर अनिल अग्रवाल के साथ सत्तीपारा इलाके में करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच लगभग 20 लाख रुपये की लूट की गई. बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, अनिल अग्रवाल स्कूटी से दिनभर का कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह सत्तीपारा स्थित कैलाश मोड़ के पास पहुंचे, वहां पहले से ईंट के पीछे छिपकर बैठे एक अज्ञात बदमाश ने अचानक उनके सिर पर बांस के डंडे से जोरदार वार कर दिया. हमले से अनिल अग्रवाल सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान बदमाश उनके पास मौजूद बैग लेकर मौके से फरार हो गया, जिसमें करीब 15 से 20 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. घायल अवस्था में व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने केवल एक ही व्यक्ति को वार करते हुए देखा, आशंका है कि इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. लूटी गई रकम मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से की गई दिनभर की कलेक्शन राशि थी. बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं और शहर में उनका कारोबार काफी जाना-पहचाना है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.1
- रामपुर में लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बोलेरो पर पलट गया। हादसे में बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। ड्राइवर की दबकर मौत1
- अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर पत्थर खान मे सर्व आदिवासी समाज ने अपने ईस्ट देव को किया याद और हुवे विभिन्न आयोजन रविवार की रात 10:30 पर बिल्हा ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष महा सिंह नेताम जी द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस एवं पेंनाजली सभा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा, द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आदिवासी समाज द्वारा अपने ईष्ट देव प्रकृति शक्ति का पुजा अर्चना कर गोंडवाना भवन पेन ठाना पत्थरखान भाठा से अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी चौक बिल्हा तक कलश शोभायात्रा निकाला गया तत्पश्चात कलश शोभायात्रा शहीद वीर नारायण सिंह जी चौक से वापस गोंडवाना भवन बढादेव ठाना में समापन हुआ उसके बाद अतिथियों एवं समाज प्रमुखों का स्वागत अभिनन्दन पीला चावल गमछा बुके हार से किया गया इसके बाद अतिथियों द्वारा बारी बारी से दुर दराज से आए हुए सगा समाज को संबोधित किया गया संबोधन में अतिथियों ने स्वरोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य में ध्यान देने के लिए बोला तथा संवैधानिक अधिकार के हनन जल जंगल जमीन को पुजीपतियो उद्योग पतियों द्वारा शासन प्रशासन से मिली भगत कर लुटने से बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ने लिए अपील किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पौसरी चक अध्यक्ष तिरुमाल ढेलूराम ध्रुव जी,खम्हारडीह चक अध्यक्ष तिरुमाल शिवराम मरावी जी,हिररी चक अध्यक्ष तिरुमाल प्रेम सागर मरकाम जी मुरकुटा चक अध्यक्ष तिरुमाल धनुष मरावी जी,रहगी चक अध्यक्ष संतोष चेचाम जी,सारधा चक अध्यक्ष तिरुमाल शेलेष जगत जी पिरैया चक अध्यक्ष तिरुमाल परदेशी खुसरो जी कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुमाल भूपेंद्र सिंह मरकाम जी ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा महासिंह नेताम जी ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा युवा प्रभार ने किया कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लगभग 80 गांवों से 2000 लोग शामिल हुआ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवनारायण चेचाम जी, मुंगेली जिलाध्यक्ष विरेन्द्र मरावी जी,राकेश राज,लक्ष्मण मरावी,तुलसी जगत,महरा मरावी महा सिंह मरावी,ऊत्तरा मरकाम रमेश मरकाम जी आदि का गरिमा उपस्थित था1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता1
- https://youtu.be/CGI8CrOqwRs?si=xbr6LfKywXhRcY-C 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1