Shuru
Apke Nagar Ki App…
Breaking News यूपी के फतेहपुर में हाईप्रोफाइल मर्डर से मचा हड़कंप!! फतेहपुर जिले के बड़े जमीदार है जयराज मान सिंह!! जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक थे जयराज मान सिंह!! धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या!! हत्यायुक्त शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप!! सूचना पर CO सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद!! पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी!! सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी के समीप की घटना!! एसपी फतेहपुर का बयान...!!
MAKKI TV NEWS
Breaking News यूपी के फतेहपुर में हाईप्रोफाइल मर्डर से मचा हड़कंप!! फतेहपुर जिले के बड़े जमीदार है जयराज मान सिंह!! जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक थे जयराज मान सिंह!! धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या!! हत्यायुक्त शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप!! सूचना पर CO सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद!! पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी!! सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी के समीप की घटना!! एसपी फतेहपुर का बयान...!!
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- यूपी के फतेहपुर में हाईप्रोफाइल मर्डर से मचा हड़कंप!! फतेहपुर जिले के बड़े जमीदार है जयराज मान सिंह!! जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक थे जयराज मान सिंह!! धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या!! हत्यायुक्त शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप!! सूचना पर CO सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद!! पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी!! सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी के समीप की घटना!! एसपी फतेहपुर का बयान...!!1
- फतेहपुर में हाईप्रोफाइल मर्डर से सनसनी करोड़ों की जमीन के कारोबारी जयराज मानसिंह की गला रेतकर हत्या अंकित नामक युवक के साथ खेत गए थे, फिर मिला सरसों के खेत में शव फोरेंसिक टीम और एसओजी जांच में जुटी, हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जमींदार परिवार से ताल्लुक, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप फतेहपुर में दिनदहाड़े उद्योगपति की गला रेतकर हत्या, जिले में मचा हड़कंप करोड़ों की जमीन बना हत्या का कारण? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच महर्षि विद्या मंदिर के पास खेत में मिला शव, इलाके में दहशत हाईप्रोफाइल केस: SOG, इंटेलिजेंस व सर्विलांस टीम जांच में जुटी 24–48 घंटे में खुलासे का दावा, नौकर हिरासत में 📰 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) फतेहपुर में कारोबारी की निर्मम हत्या, जिले में दहशत फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज और हाईप्रोफाइल हत्या की घटना सामने आई है। जिले के जाने-माने कारोबारी और जमींदार जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके ही खेत में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अंकित के साथ खेत गए, फिर अचानक लापता परिजनों के अनुसार, जयराज मानसिंह बुधवार शाम करीब 4 बजे एक युवक अंकित के साथ अपने बाग की ओर गए थे। लगभग साढ़े चार बजे अंकित ने ही फोन कर परिजनों को बताया कि जयराज मानसिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की तो सरसों के खेत में उनका गला कटा हुआ शव मिला। उत्तर प्रदेश के जिले में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक निर्मम हत्या ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। जिले के जाने-माने उद्योगपति और बड़े जमीदार जयराज मान सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित उनके ही खेत में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जयराज मान सिंह शाम करीब 4 बजे बुलेट चौराहे स्थित अपने आवास से खेत की ओर निकले थे। परिजनों का कहना है कि वह अंकित नामक युवक के साथ बाग गए थे। कुछ समय बाद अंकित ने फोन कर बताया कि जयराज मान सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। तलाश के दौरान परिजन खेत पहुंचे, जहां सरसों के खेत में उनका गला कटा शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। परिजन इस दौरान बेहद आक्रोशित नजर आए और मीडिया को घटनास्थल से दूर रहने को कहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के पीछे करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़ा विवाद एक बड़ा कारण हो सकता है। मृतक के पास जनपद में सैकड़ों बीघा भूमि थी और शहर में कई सरकारी भवन—जैसे एसपी आवास, डीएम आवास और जिला कारागार—मानसिंह परिवार की जमीन पर किराए से संचालित बताए जाते हैं। यह मामला इसलिए भी हाईप्रोफाइल माना जा रहा है क्योंकि मृतक को समाजवादी पार्टी सरकार में प्रमुख सचिव रहे आईएएस का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने खुलासे के लिए इंटेलिजेंस विंग, एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमें लगा दी हैं। मृतक का नौकर फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि घटना से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं और 24 से 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया जा सकता है। ✊ जनहित में अपील यह घटना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। ND News प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा बना रहे। नागरिकों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। करोड़ों की जमीन, प्रशासनिक भवन भी किराए पर जयराज मानसिंह एक प्रतिष्ठित जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक जयराज मान सिंह की संपत्तियों में एसपी आवास, जिला कारागार और डीएम आवास जैसे सरकारी भवन भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार किराए पर उपयोग कर रही है। परिवार के कई सदस्य विदेशों में रहकर बड़े व्यवसाय से जुड़े हैं। NDNEWS | आपकी आवाज़, निष्पक्ष खबर 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @UPPRD1948 @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS1
- Post by Amit Yadav1
- नये नये एंटायर पोलिटिकल साइंस से phd कर रहे समस्त नमो फोबिया से ग्रसित भक्तों व वर्तमान में प्रयागराज जनपद में तैनात सरकारी मशीनरी के जिम्मेदारों के साथ आजतक पर उछल कूद कर रहे ढ़ोंगी, योगी व बीजेपी समर्थक को भाजपा द्वारा जितेन्द्र सरस्वती को टीवी डिबेट में प्रवक्ता बनाना इस बात का संकेत है कि अब पार्टी को तथ्यों से नहीं, चेहरों से बहस जीतनी है। लोकतंत्र में प्रवक्ता का काम सवालों से भागना नहीं, जवाब देना होता है — लेकिन टीवी पर आज जवाब नहीं, डैमेज कंट्रोल चल रहा है।1
- कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं गांव के समीप करंट में चिपक कर एक की मौत, दो घायल, बिना शट डाउन के ठेकेदार पर काम करवाने का आरोप।1
- नौटंकी के मशहूर कलाकार श्री राम कॉमेडियन अब नहीं रहे पूरी जिंदगी बीता दे नौटंकी क्षेत्र1
- Post by Amit Yadav1
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बटुक के साथ हुई मारपीट के मामले में शामिल पुलिस अधिकारी विनीत, वर्ष 2014 बैच के PPS अधिकारी बताए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अधिकारी ने विवाह के लिए धर्म परिवर्तन किया था। इन तथ्यों के आलोक में कुछ गंभीर प्रश्न उठते हैं— क्या इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हुई है? क्या पीड़ित की धार्मिक पहचान के कारण उसके साथ अत्यधिक बल प्रयोग हुआ? यदि आरोप सही हैं, तो अब तक संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी/ प्रशासनिक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि धर्म, व्यक्तिगत जीवन या विवाह अपने-आप में अपराध नहीं हैं। लेकिन यदि किसी अधिकारी ने कानून की शपथ का उल्लंघन करते हुए किसी नाबालिग/धार्मिक प्रतीक (बटुक) पर हिंसा की है, तो यह IPC/ CrPC और पुलिस आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा—और इसमें शून्य सहनशीलता होनी चाहिए। न्याय और संविधान की मांग है कि— आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, दोष सिद्ध होने पर तत्काल कार्रवाई हो, और पीड़ित को न्याय व संरक्षण मिले।4
- थाना रावतपुर अपडेट कानपुर।सीबीसीआईडी की रिटायर्ड दरोगा व डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान गोली एक अभियुक्त के पैर में लगी. 8 जनवरी को थाना रावतपुर के अंतर्गत मंजुलता दुबे के गले से सोने की चेन लूट कर लुटेरे भाग गए थे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी। डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी ने बताया, तड़के चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। बाकी दो अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. घायल अभियुक्त को दबोच लिया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त नियाज़ अहमद उर्फ सोनू है। अभियुक्त नियाज अहमद ने चेन लूट के जुर्म का इकबाल कर लिया है. अभियुक्त नियाज़ अहमद के पास से 4520 नगद बरामद.1