Shuru
Apke Nagar Ki App…
फेयरवेल में पढ़ाई की मर्यादा टूटी, गोकुल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का कार्यक्रम विवादों में हजारीबाग में गोकुल कंप्यूटर साइंस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान अनुचित गानों पर आपत्तिजनक नृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में इस तरह की प्रस्तुति को लेकर मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई और इसे शैक्षणिक माहौल के खिलाफ बताया गया।
Kashif Adib
फेयरवेल में पढ़ाई की मर्यादा टूटी, गोकुल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का कार्यक्रम विवादों में हजारीबाग में गोकुल कंप्यूटर साइंस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान अनुचित गानों पर आपत्तिजनक नृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में इस तरह की प्रस्तुति को लेकर मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई और इसे शैक्षणिक माहौल के खिलाफ बताया गया।
More news from झारखंड and nearby areas
- गुंजा नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा..." जय हिंद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के लगे नारे हजारीबाग | भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को बेंगॉली एसोसिएशन हजारीबाग तथा यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के ऐतिहासिक केशब हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेंगॉली एसोसिएशन के सचिव सोमनाथ कुनार, यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के पूजा समिति के सचिव रजत नाग तथा सदस्य हिमांशु भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद श्री ध्रुव चक्रवर्ती, उज्जवल आयकत, आशीष चक्रवर्ती, कीरीटी राय, सुजित भट्टाचार्य, अरबिंदो चौधरी, शुभेंदु टैगोर, तिलोक राय, सुहास सर्वाधिकारी, डॉ दीपक कुंडू, गोपाल मल्लिक, सुबल विश्वास, प्रसेनजीत घोष, शुभ्रिंदु गुहा, इंद्रनील सरकार, अनिल आयकत, प्रसन्ना चंद्र, अमित राय, जयंतो बनर्जी, तपन सरकार, रमानाथ दास गोस्वामी, अनूप कुमार पांजा तथा अजय रुद्र ने चित्र पर पुष्पार्पण किया। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी तथा बेंगली एसोसिएशन के उपसभापति श्री विकास चौधरी तथा श्रीमती रूपा चटर्जी एवं बेंगॉली एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुतानु राय तथा श्री चिन्मय सरकार ने पुष्प अर्पण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव के तकनीकी सलाहकार, हजारीबाग के, श्री अमिताभ मुखर्जी, अन्नदा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ महतो तथा पूर्व वार्ड पार्षद निवेदिता राय ने विशेष रूप से कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस अवसर पर मधुच्छंदा मुखर्जी के नेतृत्व में नेताजी का प्रिया गीत "कदम कदम बढ़ाए जा" खुशी के गीत गाए जा... " को सभी लोगों ने जोश और उत्साह के साथ गाया। जय हिंद, भारत माता की जय, और वंदे मातरम के गूंजाएमां नारों ने स्वतंत्रता के उस स्वर्णिम अध्याय को पुनर्जीवित किया। मौके पर महिलाओं में बर्षा दे, दोला गुहा, सुपर्णा सरकार, सोनाली भट्टाचार्य, संपा कुनार, तनुश्री सर्वाधिकारी, अर्पित टैगोर, मीरा सेन, तापसी दास, भगवती गांगुली, सरिता बारला, मैत्रेई चौधरी, अनिमा कुंडू, मैत्रेई कुंडू, रूमी, जयश्री मल्लिक, मौसमी बनर्जी, स्नेहा सरकार, संध्या बनर्जी स्निग्धा सरकार एवं अन्य उपस्थित हुए।1
- हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके नेतृत्व में आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी। “चलो दिल्ली” और “जय हिंद” जैसे नारों ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा और ऊर्जा दी।3
- हजारीबाग में अपराध का नया चेहरा: अब जूते भी सुरक्षित नहीं! हजारीबाग में अपराध के बदलते तौर-तरीकों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।1
- पूरा हजारीबाग हिला ll4 दिन से कुछ नहीं हुआ फिर मैं पिडत का साथ दिया ll बड़े-बड़े नेता हुए फेल फिर पहुंचे अभिषेक कुमार क्रांतिकारी ने सिर्फ 1 दिन में हजारों लाखों का गांव और शहर की जनता को उतार दिए रोड पर और कैंडल मार्च सह जन आक्रोश रैली निकाला और सभी का विरोध किया बिट्टू के हत् यारे का सबसे पहले गिरफ्तारी और फांसी की सजा मांग किया ll सबसे बड़ा रोष जनप्रातीनिधि का नहीं आना ll अभिषेक कुमार ने लिया सपथ हतयारा को फlसी दिला कर रहेंगे ll अभी अभिषेक क्रांतिवीर Office of Chief Minister, Jharkhand1
- इचाक प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब भट्टियों पर छापेमारी1
- हजारीबाग (विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर)। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, परिसर में छात्रों की जायज़ मांगों को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन समाप्त हो गई। छात्र संघ चुनाव की माँग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अप्रैल महीने के भीतर छात्र संघ चुनाव सम्पन्न करवा लिया जाएगा। गौरतलब है कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड में विश्वविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे थे। छात्रों की प्रमुख मांगों में छात्र संघ चुनाव कराना, बंद पड़े हॉस्टलों को खोलना, शैक्षणिक सत्र को नियमित करना, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करना सहित कई बुनियादी मुद्दे शामिल थे। बुधवार देर रात हुई वार्ता रही विफल बुधवार देर रात कुलपति और छात्रों के बीच वार्ता हुई थी, लेकिन कई महत्वपूर्ण मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण वह वार्ता विफल रही। इसके बाद भी छात्र अपने आंदोलन पर डटे रहे। चौथे दिन गुरुवार को एक बार फिर गंभीर माहौल में वार्ता हुई, जिसमें इस बार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, जिला अध्यक्ष जेपी पटेल, पूर्व बरही विधानसभा प्रत्याशी अरुण साहू के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति की गैर-मौजूदगी में छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष विकास कुमार, सुकलायन मोइत्रा, सुरेंद्र कुशवाहा, विनोद रंजन, इंद्रजीत कुमार एवं सरोज सिंह वार्ता के लिए पहुँचे। लंबी बातचीत के बाद सभी 21 सूत्री मांगों को लेकर सहमति बनी और मुख्य मांग छात्र संघ चुनाव को अप्रैल महीने में कराए जाने को लेकर आश्वासन दिया गया। भूख हड़ताल समाप्त कराने में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका अहम रही। उन्होंने स्वयं भूख हड़ताल स्थल पर पहुँचकर छात्रों से मुलाक़ात की, उनकी बातों को सुना और प्रशासन से सकारात्मक पहल के लिए संवाद किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा एवं राजेश कुमार को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। चार दिनों तक चले इस शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान छात्रों की तबीयत भी बिगड़ी, लेकिन इसके बावजूद वे अपने हक़ की लड़ाई पर डटे रहे। छात्रों ने कहा कि यह आंदोलन फिलहाल स्थगित किया गया है, लेकिन यदि भविष्य में दिए गए आश्वासनों पर अमल नहीं हुआ तो वे फिर से लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने को मजबूर होंगे।1
- बाबू Ramjan Ali सा. पेलावल के समाजसेवी व जनप्रतिनिधि की बात को सुने,समझे और #रक्तदान के लिए लब्बैक कहें। इनके जज्बे को #Salute !!! #रक्तदान_करके_देखें_अच्छा_बहुत_अच्छा_लगता_है !!! 🩸🩸🩸 #DonateBloodSaveLife #blooddonation1
- हजारीबाग में गोकुल कंप्यूटर साइंस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान अनुचित गानों पर आपत्तिजनक नृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम में इस तरह की प्रस्तुति को लेकर मौजूद लोगों में नाराजगी देखी गई और इसे शैक्षणिक माहौल के खिलाफ बताया गया।1