पेड़ की फुनगी पर बैठा तेंदुआ,वीडियो हो रहा वायरल, खबर बहराइच से है,,जहां नानपारा क्षेत्र के महोली शेर खां के टेपरी इलाके में एक तेंदुआ पेड़ की फुनगी पर आराम फरमाता नज़र आया,जिसका वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया,जो नज़ारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,* मामला कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम महोली का है,जहाँ के शेर खान के मजरा टेपरी में इंद्रबली के खेत में लगे पेड़ पर जंगल से भटक कर एक तेंदुआ अचानक पेड़ की फुनगी पर चढ़कर बैठ गया, जब आस पास के ग्रामीणों ने इस नज़ारे को देखा तो धीरे-धीरे मौके पर लोगों भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई, वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई मौके पर कोतवाली नानपारा की गुरघुटटा चौकी पुलिस पहुंची वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मोतीपुर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे जहां पर देखा कि एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है, दिन डूबने तक लोग मौके पर जमा रहे, और तेंदुआ लोगों की भीड़ देख पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर आराम से बैठा रहा,,देर रात लोगों की चहल कदमी थमने के बाद सन्नाटा पाकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल की ओर चला गया,
पेड़ की फुनगी पर बैठा तेंदुआ,वीडियो हो रहा वायरल, खबर बहराइच से है,,जहां नानपारा क्षेत्र के महोली शेर खां के टेपरी इलाके में एक तेंदुआ पेड़ की फुनगी पर आराम फरमाता नज़र आया,जिसका वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया,जो नज़ारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,* मामला कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम महोली का है,जहाँ के शेर खान के मजरा टेपरी में इंद्रबली के खेत में लगे पेड़ पर जंगल से भटक कर एक तेंदुआ अचानक पेड़ की फुनगी पर चढ़कर बैठ गया, जब आस पास के ग्रामीणों ने इस नज़ारे को देखा तो धीरे-धीरे मौके पर लोगों भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई, वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई मौके पर कोतवाली नानपारा की गुरघुटटा चौकी पुलिस पहुंची वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मोतीपुर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे जहां पर देखा कि एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है, दिन डूबने तक लोग मौके पर जमा रहे, और तेंदुआ लोगों की भीड़ देख पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर आराम से बैठा रहा,,देर रात लोगों की चहल कदमी थमने के बाद सन्नाटा पाकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल की ओर चला गया,
- 10वीं की मार्कशीट के आधार पर आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जो मुख्य रूप से शिक्षा (Education Loan) या कुछ मामलों में स्टार्ट-अप के लिए उपलब्ध है। ये ऋण 1.58% प्रति माह से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर उपलब्ध हो सकते हैं, जिसके लिए 12-36 महीने की अवधि मिलती है। Hero FinCorp और PMEGP योजना के तहत यह सुविधा मिलती है।1
- पेड़ की फुनगी पर बैठा तेंदुआ,वीडियो हो रहा वायरल, खबर बहराइच से है,,जहां नानपारा क्षेत्र के महोली शेर खां के टेपरी इलाके में एक तेंदुआ पेड़ की फुनगी पर आराम फरमाता नज़र आया,जिसका वीडियो कुछ स्थानीय लोगों ने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया,जो नज़ारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,* मामला कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम महोली का है,जहाँ के शेर खान के मजरा टेपरी में इंद्रबली के खेत में लगे पेड़ पर जंगल से भटक कर एक तेंदुआ अचानक पेड़ की फुनगी पर चढ़कर बैठ गया, जब आस पास के ग्रामीणों ने इस नज़ारे को देखा तो धीरे-धीरे मौके पर लोगों भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई, वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई मौके पर कोतवाली नानपारा की गुरघुटटा चौकी पुलिस पहुंची वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मोतीपुर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे जहां पर देखा कि एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है, दिन डूबने तक लोग मौके पर जमा रहे, और तेंदुआ लोगों की भीड़ देख पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर आराम से बैठा रहा,,देर रात लोगों की चहल कदमी थमने के बाद सन्नाटा पाकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल की ओर चला गया,1
- *वन रेंज रिसिया में बगैर परमिट के हरे पेड़ों का कटान जारी* जनपद बहराइच में नये D. F. O. के जॉइनिंग के अगले दिन आम के पेड़ का अवैध कटान शुरू। ब्लॉक रिसिया के अंतर्गत हुसैन पुर में सुबह ही वन विभाग की मिली भगत से अवैध आम के पेड़ का कटान शुरू कर दिया गया है इस मामले में जब वन विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच करके कार्यवाही करेंगे2
- जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट अंतर्गत ग्राम सभा मटेरा कला में मौर्याCSC सेंटर का किया गया उद्घाटन1
- 31.12.205 रात 12 बजें 😭 पूरा वीडियो youtube par hai please Subscribe kar dijiye https://youtu.be/LHLA1IrKpjo?si=za-lWpLu4VTaKRI-1
- उत्तर प्रदेश बहराइच एक बार फिर तेज हुई नानपारा को जिला बनाने की मांग संकल्प सेवा संस्थान की बैठक कैंप कार्यालय पर धर्मेंद्रकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के महामंत्री केशव पांडे ने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है l संस्था के शकील अंसारी कहा की वह समाजसेवियों के साथ मिलकर पिछले 35 वर्षों से नानपारा के विकास के लिए जिला बनाने की मांग करते रहे हैं सभी लोग क्षेत्र के विकास के लिए इस कार्य मे सहयोग करें l वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कान्त श्रीवास्तव ने कहा नेतृत्व के अभाव में नानपारा जिला नहीं बनाया जा सका है जबकि 90% मानक पूर्ण करता है, समाजसेवी सुरेश चंद्र शाह ने कहा आज के माहौल से मन दुखी होता है राजनेता चुनाव के बाद विकास की चर्चा नहीं करते संस्था द्वारा जिले की मांग की जा रही है क्षेत्र के विकास के लिए जिले की मांग हमारा अधिकार है इनके अतिरिक्त आलोक श्रीवास्तव पप्पू जिला बनाओ समिति के वॉलिंटियर इन चीफ़ मनोज कुमार तिवारी,नामचीन महिला लेखिका हुस्न तबस्सुम नेहा,सरदार सतपाल सिंह काके महिला संपादक राम सखी वर्मा साहित्यकार रोशन जमीर, आदर्श त्रिपाठी,संत बहादुर वर्मा, अनिरुद्ध त्रिपाठी,हलीम अंसारी,दीपांशु वर्मा, सरफराज सिद्दीकी, अय्यूब अंसारी ने नानपारा जिले की मांग में सहयोग की अपील की l3
- नव वर्ष के पावन पर्व पर श्रावस्ती में सैलानियों की खिली धूप में लोगों ने उठाया लुत्फ1
- बहराइच में रसोईयों का बकाया मानदेय दिलाने की मांग बहराइच के प्राथमिक विद्यालय रसोईयां वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर बकाया मानदेय दिलाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि पीएम पोषण योजना के तहत भोजन बनाने वाले रसोईयों का महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि जब भी मानदेय दिया जाता है, तो आधा-अधूरा दिया जाता है, जिससे उनका गुजारा करना मुश्किल हो जाता है। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से रसोईयों का मानदेय जल्द से जल्द दिलाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की है।4