विशनपुर बांदे में शिक्षा का भव्य उत्सव, मणिपाल एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया मोरवा प्रखंड के विशनपुर बांदे में स्थित मणिपाल एकेडमी सह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, पंचायत, राजनीति और मीडिया जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मणिपाल एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। #ManipalAcademy #स्थापना_दिवस #MannipalAcademyMorwa #EducationNews #मोरवा_समस्तीपुर #BiharEducation #TeacherTraining #EducationForAll #SamastipurNews #MorwaNews #BiharNews #EducationEvent #ViralNews #LocalNews #BreakingNews
विशनपुर बांदे में शिक्षा का भव्य उत्सव, मणिपाल एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया मोरवा प्रखंड के विशनपुर बांदे में स्थित मणिपाल एकेडमी सह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, पंचायत, राजनीति और मीडिया जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह
में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मणिपाल एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। #ManipalAcademy #स्थापना_दिवस #MannipalAcademyMorwa #EducationNews #मोरवा_समस्तीपुर #BiharEducation #TeacherTraining #EducationForAll #SamastipurNews #MorwaNews #BiharNews #EducationEvent #ViralNews #LocalNews #BreakingNews
- Post by Rashtriy apna dal1
- पटना जिले के अथमलगोला स्टेशन पर कमला गंगा इंटरसिटी में लूट का मामला फर्जी निकला, छेड़खानी विवाद में हुई मारपीट, नौ आरोपी गिरफ्तार, रेल एसपी पटना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा।1
- बाढ़1
- *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश कार्यालय को फीता काटकर किया उद्घाटन महुआ (वैशाली)* दिनांक 23/01/2026 को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मां सरस्वती जी का स्मरण एवं विधिवत पूजन कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा महुआ, वैशाली में प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर गरिमामय एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार,राष्ट्रीय महासचिव,(सुपुत्र.श्री गंगा प्रसाद,पूर्व राज्यपाल,सिक्किम) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के एल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार,डॉ. टी. एन. सुमन,प्रदेश अध्यक्ष,चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) कृणाल कुमार जायसवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष, रंजय कुमार राय प्रदेश महासचिव, बैद्यनाथ चौधरी प्रमुख सचिव बिहार, शशि भूषण राय प्रदेश प्रभारी बिहार, रंजीत कुमार राय जिला अध्यक्ष, फिरदौस बेगम जिला अध्यक्ष, महेश साह जिला प्रभारी,संजीत कुमार युवा अध्यक्ष, सुरेंद्र कुo यादव जिला महामंत्री,आनंद देव युवा जिला प्रभारी, रंजीत कुमार सिंह जिला सचिव,मो0 शाहिद जिला कानूनी सलाहकार,मोo सादिक जिला अध्यक्ष सलमान कासमी जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इफ्तेखार अहमद जिला महामंत्री वैशाली, ज्योति सिंह जिला अध्यक्ष रौनक परवीन जिला उपाध्यक्ष, समस्तीपुर, मोहम्मद अली असगर जिला अध्यक्ष ,मो जुनैद युवा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर संगठन की समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण सह सदस्य टीम महुआ ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय जिला पदाधिकारी, वैशाली श्री की उपस्थिति/आमंत्रण रहा। (नाम जोड़ा जाना शेष) वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से प्राप्त अधिकार हैं, जिन्हें भारतीय संविधान के भाग-3 में मौलिक अधिकारों के रूप में विधिक संरक्षण प्रदान किया गया है। इनमें समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14), जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 21), शोषण के विरुद्ध अधिकार तथा न्याय तक समान पहुंच प्रमुख हैं। मानवाधिकारों की रक्षा करना न केवल कानूनी, बल्कि संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व भी है। संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त संघर्ष,महिला शोषण एवं महिला उत्पीड़न पर प्रभावी रोक, बाल विवाह,रिश्वतखोरी एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु निरंतर प्रयास करना है। साथ ही संगठन द्वारा गरीब, असहाय एवं पीड़ित वर्ग को समय-समय पर सहायता,अंगवस्त्र एवं विधिक मार्गदर्शन प्रदान कर मानवीय सेवा का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन से वैशाली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में मानवाधिकार संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता एवं न्याय उपलब्ध कराने में संगठन की भूमिका और अधिक सशक्त होगी।1
- #पटना_के_गोपालपुर_थाना अंतर्गत बैरिया के वार्ड पार्षद का बेटा ने एक छात्रा को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाकर हत्या कर दिया है ۔छात्रा के परिजनों ने पार्षद के बेटे के खिलाफ गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया ,पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ۔#ApnaCityTakNews #GopalPurThana #PatnaPolice #News #Patna1
- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) #bihar1stnews #sraivaishali #bihar bihar#hajipurvaishali #NH22 Bihar 1st News The Desh times Following TopFans Hajipur News #accident1
- विशनपुर बांदे में शिक्षा का भव्य उत्सव, मणिपाल एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया मोरवा प्रखंड के विशनपुर बांदे में स्थित मणिपाल एकेडमी सह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, पंचायत, राजनीति और मीडिया जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मणिपाल एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। #ManipalAcademy #स्थापना_दिवस #MannipalAcademyMorwa #EducationNews #मोरवा_समस्तीपुर #BiharEducation #TeacherTraining #EducationForAll #SamastipurNews #MorwaNews #BiharNews #EducationEvent #ViralNews #LocalNews #BreakingNews2
- बड़ी खवर पटना जिले के बख्तियारपुर से जहाँ 36 घंटे में चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।। माधोपुर स्थित एक घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम।।1
- #ट्रक_और_ट्रेन मे बिशन टकर ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी,तभी समाने से आ गई ट्रेन,उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्रेडिट,SamrRathor #ApnaCityTakNews #train_truck_accident #ट्राइंट्रकएक्सीडेंट #VairlNews1