Shuru
Apke Nagar Ki App…
रमेश सिंह
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by रमेश सिंह1
- अजमेर में गने कोहरे के कारण डबल अटैक, शीतलहर से ठिठुरा शहर, पांचवी तक स्कूलों की छुट्टियां, कोहरे के कारण जनजीवन की रफ्तार थम गई, शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर रखते हुए देखा गया, तापमान में गिरावट, लोगों ने लिया अलाव का सहारा1
- सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर विषय: ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालियास, विधानसभा-डेगाना, जिला-नागौर में गौरव पथ पर जल निकासी न होने से उत्पन्न गंभीर जनस्वास्थ्य संकट एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु। महोदय, सविनय (परंतु अत्यंत पीड़ा व आक्रोश के साथ) निवेदन है कि ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालयास, विधानसभा डेगाना, जिला नागौर में स्थित गौरव पथ आज गौरव नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए नरक मार्ग बन चुका है। उक्त सड़क पर पिछले 5 वर्षों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय कीचड़, सड़ा हुआ पानी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े और बदबू फैली रहती है। स्थिति इतनी भयावह है कि— 1. श्मशान घाट तक जाने का यही एक मार्ग है, जहाँ लोगों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। 2. इसी मार्ग पर सरकारी विद्यालय स्थित है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को घुटनों तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है। 3. गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं, जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। 4. सड़क किनारे जिन लोगों के मकान थे, वे असहनीय दुर्गंध और बीमारी के डर से घरों पर ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। 5. हालात यह हैं कि पानी में मच्छर, कीड़े और छोटे जानवर पनप रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र जीने लायक नहीं रहा। सबसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि इस समस्या की शिकायत SDM व तहसीलदार को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया है। महोदय, जब तालाब मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, तब भी जल निकासी की व्यवस्था न करना अधिकारियों की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। यह केवल समस्या नहीं बल्कि प्रशासनिक विफलता और मानव जीवन के प्रति अपराध है। अतः आपसे निवेदन नहीं बल्कि मांग है कि— 1. संबंधित लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। 2. गौरव पथ से तत्काल गंदे पानी की स्थायी निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। 3. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर मेडिकल जांच व दवा वितरण कराया जाए। 4. भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। यदि अब भी इस समस्या की अनदेखी की गई, तो यह स्पष्ट होगा कि प्रशासन जनता के जीवन को कोई महत्व नहीं देता। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी। आपसे अपेक्षा है कि आप इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर न्याय दिलाएंगे। धन्यवाद। भवदीय विक्रम सिंह पालियास ग्राम – पालियास पंचायत समिति – पालियास जिला – नागौर (राजस्थान) मोबाइल नंबर – 87408880802
- कोलायत/बीकानेर मोखां ग्राम पंचायत से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे मामले में न्याय मिलने के बाद आज सांसद सेवा केंद्र पर आभार व्यक्त किया गया। मोखां गांव के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें पूर्व प्रकाशित अधिसूचना में हाडलां रावलोतान की जगह मोखां खालसां ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि मोखां के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे दूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। यह संघर्ष लंबा जरूर रहा, लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री एवं मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार, सचिव रामकिशन सियाग, मोहन लाल सुथार, गोपीराम भंवर सुथार, प्रहलाद दान, सन्तुदास, अमोलखराम, कुंभाराम जाट, रामधन सियाग, सोहनलाल कडे़ला, अलसीराम, गंगादास, स्वरूपाराम राणा,पूनम चंद पंवार,भंवर लाल बांदडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि मोखां के साथ न्याय हुआ है और प्रशासनिक स्तर पर लिया गया यह निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप है।1
- श्री डूंगरगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई एक गिरफ्तार1
- सोशल मीडिया और मोनालिसा` महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा आज स्टार बन चुकी है. आज ये जहां भी जाती हैं, इन्हें फैन घेर लेते हैं. आज सोशल मीडिया ने मोनालिसा की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल डाली है.1
- कोलगेट करने वाले यह देखो कोलगेट कैसे बनता है1
- Post by रमेश सिंह1