फतेहपुर में तिहरे हत्या कांड के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे मृतक किसान नेता के घर फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के हदगांव थाना अंतर्गत अखरी गाँव में बीते दिनों भाकियू के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह व उनके भाई की हत्या के बाद जनपद का लाइन ऑर्डर का माहौल अलग सा देखने को मिल रहा है। यूके राष्ट्रीय प्रवक्ता की आने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिया कार्य शैलियो में बदलाव देखने को मिलना शुरू हो गया था। रविवार को दोपहरे खागा तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आगमन पर टोल प्लाजा से लेकर अखरी गांव तक अपर जिलाधिकारी डॉ.अविनाश कुमार त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम खागा अभिनीत कुमार, सीओ खागा ब्रजमोहन राय,सीओ थरियांव पीके तिवारी,सीओ वीर सिंह,पीपीएस प्रगति यादव,अन्य सर्किल सीओ,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी,कोतवाल खागा हेमंत कुमार मिश्र,एआईयू इंस्पेक्टर,प्रभारी थानाध्यक्ष हथगाम विद्या प्रकाश सिंह सहित दो सौ के करीब पुलिस बल मौजूद रहा। पीएसी भी भारी संख्या में मौजूद रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी सर्कल के पुलिस उपाधीक्षक,लगभग 200 पुलिस पीएसी के जवान,कई थानों के थानाध्यक्ष और उनके हमराही,आधा दर्जन इंस्पेक्टर और हमराही,एक प्लाटून पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। डरे हैं लोग,अस्थाई पुलिस चौकी की मांग ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में डर का माहौल है।अगर किसी का नल खराब हो जाए तो बाहरी लोग बनाने नहीं आ रहे। गेहूं की कटाई भी करने मजदूर बाहर से नहीं आ रहे।लोगों को कहना है कि हत्या के आरोपी इतने दबंग हैं कि जेल से भी हत्या करा सकते हैं। दैनिक हर्ष उजाला की टीम जब गांव में लोगों से बातचीत की तो जीतेंद्र सिंह,संजीव सिंह,अरुण सिंह आदि ने बताया कि गांव में अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया जाना जरूरी है क्योंकि ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों में एक पहले ही कई लोगों की हत्याएं कर चुका है जिनमें रामराज सिंह की हत्या भी शामिल है। पप्पू सिंह के समर्थकों का यह भी कहना है कि अभियुक्त मुन्नू सिंह के घर की तलाशी ली जाए क्योंकि अंदर बहुत सारे अवैध असलहे हैं।लोग इस बात पर भी नाराज दिखे कि प्रदेश से कोई भी भाजपा का नेता या सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया।अगर मारे गए लोग दलित होते तो प्रदेश के मंत्री फाट पड़ते।अरुण सिंह ने बताया कि सरकार का कोई नुमाइंदा इस हत्याकांड की निंदा में एक ट्वीट तक नहीं किया। लोग यह भी कह रहे थे कि अगर यादव या मुसलमान ने मारा होता तो हत्यारों के घर पर बुलडोजर चल गए होते।गांव में लोगों से बात करने के बाद अधिकतर लोग यह कह रहे थे कि ये लोग पहले भी हत्या जैसे जघन्य अपराध कर चुके हैं लेकिन कुछ समय बाद जेल से बाहर आ जाते थे इसलिए उन्हें भरोसा नहीं है कि इन्हें फांसी या आजीवन कारावास मिलेगा।छूट कर आएंगे तो मौत का तांडव करेंगे। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो की पुष्टि के लिए बार बार दोहराते रहें। उधर किसानों की भीड़ देख कर प्रशासन के भी हाथ पाँव फूलने लगे थे, क्योंकि भीड़ बढ़ती ही जा रहीं थी।
फतेहपुर में तिहरे हत्या कांड के बाद किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे मृतक किसान नेता के घर फतेहपुर। फतेहपुर जनपद के हदगांव थाना अंतर्गत अखरी गाँव में बीते दिनों भाकियू के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह व उनके भाई की हत्या के बाद जनपद का लाइन ऑर्डर का माहौल अलग सा देखने को मिल रहा है। यूके राष्ट्रीय प्रवक्ता की आने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिया कार्य शैलियो में बदलाव देखने को मिलना शुरू हो गया था। रविवार को दोपहरे खागा तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आगमन पर टोल प्लाजा से लेकर अखरी गांव तक अपर जिलाधिकारी डॉ.अविनाश कुमार त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम खागा अभिनीत कुमार, सीओ खागा ब्रजमोहन राय,सीओ थरियांव पीके तिवारी,सीओ वीर सिंह,पीपीएस प्रगति यादव,अन्य सर्किल सीओ,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी,कोतवाल खागा हेमंत कुमार मिश्र,एआईयू इंस्पेक्टर,प्रभारी थानाध्यक्ष हथगाम विद्या प्रकाश सिंह सहित दो सौ के करीब पुलिस बल मौजूद रहा। पीएसी भी भारी संख्या में मौजूद रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी सर्कल के पुलिस उपाधीक्षक,लगभग 200 पुलिस पीएसी के जवान,कई थानों के थानाध्यक्ष और उनके हमराही,आधा दर्जन इंस्पेक्टर और हमराही,एक प्लाटून पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। डरे हैं लोग,अस्थाई पुलिस चौकी की मांग ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में डर का माहौल है।अगर किसी का नल खराब हो जाए तो बाहरी लोग बनाने नहीं आ रहे। गेहूं की कटाई भी करने मजदूर बाहर से नहीं आ रहे।लोगों को कहना है कि हत्या के आरोपी इतने दबंग हैं
कि जेल से भी हत्या करा सकते हैं। दैनिक हर्ष उजाला की टीम जब गांव में लोगों से बातचीत की तो जीतेंद्र सिंह,संजीव सिंह,अरुण सिंह आदि ने बताया कि गांव में अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया जाना जरूरी है क्योंकि ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों में एक पहले ही कई लोगों की हत्याएं कर चुका है जिनमें रामराज सिंह की हत्या भी शामिल है। पप्पू सिंह के समर्थकों का यह भी कहना है कि अभियुक्त मुन्नू सिंह के घर की तलाशी ली जाए क्योंकि अंदर बहुत सारे अवैध असलहे हैं।लोग इस बात पर भी नाराज दिखे कि प्रदेश से कोई भी भाजपा का नेता या सरकार का प्रतिनिधि नहीं आया।अगर मारे गए लोग दलित होते तो प्रदेश के मंत्री फाट पड़ते।अरुण सिंह ने बताया कि सरकार का कोई नुमाइंदा इस हत्याकांड की निंदा में एक ट्वीट तक नहीं किया। लोग यह भी कह रहे थे कि अगर यादव या मुसलमान ने मारा होता तो हत्यारों के घर पर बुलडोजर चल गए होते।गांव में लोगों से बात करने के बाद अधिकतर लोग यह कह रहे थे कि ये लोग पहले भी हत्या जैसे जघन्य अपराध कर चुके हैं लेकिन कुछ समय बाद जेल से बाहर आ जाते थे इसलिए उन्हें भरोसा नहीं है कि इन्हें फांसी या आजीवन कारावास मिलेगा।छूट कर आएंगे तो मौत का तांडव करेंगे। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो की पुष्टि के लिए बार बार दोहराते रहें। उधर किसानों की भीड़ देख कर प्रशासन के भी हाथ पाँव फूलने लगे थे, क्योंकि भीड़ बढ़ती ही जा रहीं थी।
- SatyendraBindki, Fatehpur😡on 14 April
- “बाँदा : शादी का वादा बना शोषण का हथियार! बांदा में भरोसे के नाम पर दुष्कर्म, फिर दहेज में 5 लाख की मांग—न देने पर शादी तोड़ने की धमकी, एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता”1
- Post by Vinod Shrivastava1
- रायबरेली: अपने पति व ससुराली जनो को बचाने की पीड़िता ने लगाई गुहार दो वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम से हुई दोस्ती और फिर हुआ प्यार दोनो ने एक साथ मिलकर कर लिया निकाह उत्तराखंड की रहने वाली रिफा को रायबरेली के रहने वाले मो इरफान से किया प्यार दोनो ने बीते दिनों मिलकर कर लिया निकाह पीड़िता का आरोप उसके मायके वाले उसके शौहर व ससुराली जनो को कर रहे परेशान पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई पीड़िता ने कहा हम लोग बालिग है हम साथ रहेंगे- पीड़िता डीह थाना क्षेत्र के बहरिया गांव का रहने वाला है पीड़िता का शौहर1
- रायबरेली रेल कोच में बड़ा हादसा क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत।1
- #घाटमपुर कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल#मांग रहे थे#रिश्वत हो गए#निलंबित@ #kanoongo #blackmoney1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- सरकारी तालाब पर कब्जे का खेल: लेखपाल की निष्क्रियता से फल-फूल रहे भूमाफिया, प्रशासनिक संरक्षण के गंभीर आरोप सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम करेटी में सरकारी तालाब की भूमि पर चल रहा अवैध कब्जे का खेल अब प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गाटा संख्या 265, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से सरकारी जलमग्न (तालाब) भूमि दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जिम्मेदार लेखपाल की भूमिका अब तक पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सतीश पुत्र रामभवन द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को बार-बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके न तो मौके पर कोई सख्त कार्रवाई हुई और न ही कब्जा रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम हो चली है कि क्या राजस्व अमले की चुप्पी भूमाफियाओं को परोक्ष संरक्षण दे रही है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल जमीन कब्जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की लूट, पर्यावरण के विनाश और ग्रामीण भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तालाब को पाटे जाने से गांव की जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है और आने वाले समय में गंभीर जल संकट की आशंका गहरा गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा भूमाफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अथवा संदिग्ध भूमिका निभाने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला प्रशासनिक संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा। अब सवाल प्रशासन के सामने सीधा और तीखा है— सरकारी तालाब बचेगा या लेखपाल की खामोशी में भूमाफियाओं का कब्जा स्थायी रूप ले लेगा?1
- *रेल कोच कारखाने में लापरवाही के चलते डीसीएम के ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत* लालगंजरायबरेली। आधुनिक रेल कोच कारखाने में सेफ्टी की कमी के चलते डीसीएम ड्राइवर दीपू यादव 25 पुत्र रामधनी यादव निवासी दुर्जन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरबक्श गंज की दर्दनाक मौत हो गई है। दीपू यादव रेल कोच कारखाने में कॉन्टैक्टर के तौर पर काम करने वाली शक्ति ट्रैवल्स में ड्राइवर के पद पर काम करता था। गुरुवार को सायं स्टोर यार्ड में एक ट्रक से 8- 8 टन के फ्रेम उतर रहे थे। तभी फ्रेम उतरने वाले क्रेन की चैन टूटी और नीचे खड़ा दीपू यादव फ्रेम के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल होगया। साथी श्रमिकों ने आनन-फानन उसे रेल कोच के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपू यादव की मौत से पिता समेत मां राम श्री और छोटे भाई अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है। दीपू 5 वर्षों से शक्ति ट्रैवल्स में नौकरी करता था और घर की रोजी-रोटी चलता था ।1