Shuru
Apke Nagar Ki App…
जह₹ खाकर युवती ने दी जान...🥺 जह₹ खाकर युवती ने दी जान...🥺 पहले वीडियो बनाकर बताई की मैं परेशान हु... एकतरफा प्रेम के कारण युवक की प्रताड़ना से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। युवती को Ai द्वारा बनाया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की देता था धमकी और परिवार को वीडियो भेजने और सोशल मीडिया पर फैलाने को भी बोलता था। लगातार ब्लैकमेलिंग से युवती पूरी तरह टूट चुकी थी... पीड़ित परिवार ने बीते 17 तारीख को डुमारियागंज थाने में दी थी तहरीर। ज़ह₹ खाने से पहले युवती ने वीडियो जारी कर बताई पूरी आपबीती। वीडियो उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बधमरा गांव का है।
Times Update
जह₹ खाकर युवती ने दी जान...🥺 जह₹ खाकर युवती ने दी जान...🥺 पहले वीडियो बनाकर बताई की मैं परेशान हु... एकतरफा प्रेम के कारण युवक की प्रताड़ना से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। युवती को Ai द्वारा बनाया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की देता था धमकी और परिवार को वीडियो भेजने और सोशल मीडिया पर फैलाने को भी बोलता था। लगातार ब्लैकमेलिंग से युवती पूरी तरह टूट चुकी थी... पीड़ित परिवार ने बीते 17 तारीख को डुमारियागंज थाने में दी थी तहरीर। ज़ह₹ खाने से पहले युवती ने वीडियो जारी कर बताई पूरी आपबीती। वीडियो उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बधमरा गांव का है।
- Ramkishan Sainiअरांई, अजमेर, राजस्थानso very sad justice 😡🥲😭🙏🙏🙏2 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जह₹ खाकर युवती ने दी जान...🥺 पहले वीडियो बनाकर बताई की मैं परेशान हु... एकतरफा प्रेम के कारण युवक की प्रताड़ना से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। युवती को Ai द्वारा बनाया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की देता था धमकी और परिवार को वीडियो भेजने और सोशल मीडिया पर फैलाने को भी बोलता था। लगातार ब्लैकमेलिंग से युवती पूरी तरह टूट चुकी थी... पीड़ित परिवार ने बीते 17 तारीख को डुमारियागंज थाने में दी थी तहरीर। ज़ह₹ खाने से पहले युवती ने वीडियो जारी कर बताई पूरी आपबीती। वीडियो उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बधमरा गांव का है।1
- देवरिया।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पांडे के पर्यवेक्षण में थाना मदनपुर पुलिस ने सड़क किनारे मिले युवक की हत्या का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मफलर, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद किया है।पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2026 को ग्राम पकड़ी तिवारी में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बाद में शव की पहचान प्रमोद यादव पुत्र वकील यादव, निवासी गौरा बरहज वार्ड संख्या-23, थाना बरहज के रूप में हुई। इस संबंध में थाना मदनपुर पर मुकदमा संख्या 05/2026 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया। जांच में पाया गया कि अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा की पत्नी और मृतक के बीच प्रेम संबंध थे। इसी रंजिश में रामेश्वर विश्वकर्मा ने अपने साथियों सोनू पासवान व गोलू राजभर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को उन्होंने मृतक को शराब पिलाई और सीएनजी ऑटो से उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से देवरिया में छाया अंधेरा, प्रशासन रहा हाई अलर्ट पर देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज शाम जनपद देवरिया में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सायरन बजते ही शहर, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दीं, जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया। मॉक ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। यह अभ्यास हवाई हमले जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने और संभावित दुश्मन से लोकेशन छिपाने की रणनीति के तहत कराया गया। इस दौरान सिविल डिफेंस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों ने आपसी समन्वय के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से सहयोग की अपील की। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की मॉक ड्रिल से आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।1
- Post by विजय कुमार1
- जीएमसीएच में अवैध सिक्योरिटी एजेंसी को किसका संरक्षण, ओमप्रकाश क्रांति का तीखा हमला1
- बगहा में पुल निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन,,,,1
- Post by Shambhu Rajbhar1
- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के... ? बीच सड़क आपस में भिड़ गई लड़कियां हरियाणा के करनाल में आईटीआई की छात्राएं बताई जा रही हैं.1