नगर परिषद चित्रकूट की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन गंदे नाले में पड़ी होने का मामला सामने आया है, जिससे आमजन की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। चित्रकूट थाना के समीप गंदे नाले में तैरती हुई पानी सप्लाई की पाइपलाइन ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर में दूषित जल आपूर्ति से हुई दुखद घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था, बावजूद इसके चित्रकूट नगर परिषद ने उससे कोई सबक नहीं लिया। गंदे नाले में पड़ी पाइपलाइन से सप्लाई किया जा रहा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सवाल यह है कि क्या नगर परिषद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है? अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर कब तक आंख मूंदे रहते हैं या समय रहते सुधारात्मक कदम उठाते हैं।
नगर परिषद चित्रकूट की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन गंदे नाले में पड़ी होने का मामला सामने आया है, जिससे आमजन की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। चित्रकूट थाना के समीप गंदे नाले में तैरती हुई पानी सप्लाई की पाइपलाइन ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर में दूषित जल आपूर्ति से हुई दुखद घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था, बावजूद इसके चित्रकूट नगर परिषद ने उससे कोई सबक नहीं लिया। गंदे नाले में पड़ी पाइपलाइन से सप्लाई किया जा रहा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सवाल यह है कि क्या नगर परिषद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है? अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर कब तक आंख मूंदे रहते हैं या समय रहते सुधारात्मक कदम उठाते हैं।
- चित्रकूट - चित्रकूट की सड़कों में अवैध गाइडों होटल में भी दलाली करते हैं गाइड सवारी से ₹500 ₹800 नो का फिक्स रहता है इसमें ऑटो वाले को सिर्फ ₹500 ₹600 दिया जाता है पूरा घूमने में ऑटो वाले बदनाम होते हैं इन गाइड के चक्कर में यहां 35 दलाल है एमपी UP का राम दरबार होटल यहां लगभग बहुत होटल है जो दलाली में चलते राज, होटलों और धर्मशालाओं की पार्किंग में यात्री बसें न खड़ी कराकर सड़कों में खड़ी करा रहे बसें, जिम्मेदारों को चढ़ोत्री की दम पर चित्रकूट में गाइडों की मनमानी लगातार जारी, नगर परिषद व प्रशासन द्वारा सड़कों में यात्री बसें खड़ी कराने वाले गाइडों और बिना पार्किंग वाले होटल व धर्मशाला संचालकों के खिलाफ नहीं की जा रही कोई कार्यवाही, रोड में खड़ी बसों के अगल बगल खड़े करते हैं आटो, सड़कों में खड़ी यात्री बसों की वजह से बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं, बिना पार्किंग के सड़कों के किनारे यात्री बसे खड़ी कराने वाले दलालों पर मेहबान अधिकारी। होटलों में, आटो में , मंदिरों में और नावों में यात्रियों से दलाली करने वाले अवैध गाइडों की मनमानी पर पुलिस प्रशासन की खुली छूट, दलालों के कब्जे में समूचे चित्रकूट की सड़के , लुटने को विवश यात्री।1
- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री दुर्गविजय सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अनिल कुमार तथा उनके हमराहीगण द्वारा अभियुक्त रज्जन उर्फ चुनकावन निषाद पुत्र रमई प्रसाद निवासी ग्राम सुरौधा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 1.उ0नि0 श्री अनिल कुमार 2.आरक्षी संदीप यादव 3.आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव1
- आवारा और बेसहारा गोवंश को मिला सहारा1
- Post by Bablu Namdev1
- Post by मीडिया1
- अभय टी0 वी0 में 7 जनवरी की प्रमुख खबरें जमीनी विवाद के चलते खेत में पानी लगाने गये किसान को गोली मार कर किया घायल मिट्टी खोदते समय कच्ची दीवार ढहने से मजदूर हुआ गंभीर रूप से घायल जर जोरू और जमीन करवाते हैं खून से खून के रिश्ते को जुदा के चलते बड़े भाई ने संपत्ति की खातिर छोटे भाई के ऊपर किया जानलेवा हमला प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में बालू के हो रहे अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की ली क्लास यूट्यूब लिंक https://youtu.be/e3FYgt9IMuw हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- चित्रकूट के मऊ क्षेत्र में नेशनल हाईवे-35 पर ओवरलोड डंपर के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने और बिजली के खंभे को चोट पहुंचाने की घटना से कई घंटे तक भारी जाम लगा रहा। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग की समस्या को उजागर करता है। घटना नेशनल हाईवे-35 पर चित्रकूट मऊ में एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित हो गया, जो डिवाइडर से टकराया और उसके बाद बिजली के खंभे से जा लगा। इससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और हाईवे पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही।प्रशासनिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, जाम को नियंत्रित करने के लिए वाहनों को डायवर्ट किया। बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत तेजी से की, जिससे सामान्य यातायात बहाल हुआ।सुरक्षा चिंताएंएनएच-35 पर चित्रकूट क्षेत्र में गड्ढे, खराब सड़क और ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, खासकर जोरवरा, सुरौंधा और लालता रोड चौराहा पर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सड़क मरम्मत और ओवरलोडिंग पर सख्ती की मांग उठ रही है।2
- ब्रेकिंग: गुप्त गोदावरी में फिर शुरू हुई लूट-खसोट, प्रभारी अधिकारी पर लापरवाही के आरोप चित्रकूट। प्रसिद्ध धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल गुप्त गोदावरी की पानी वाली गुफा में एक बार फिर श्रद्धालुओं से जबरन चढ़ावा वसूली** का मामला सामने आया है। **इंदौर से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं** ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरिया चढ़ावा मांगा गया और मना करने पर **गाली-गलौच व अपमानजनक शब्दों** का प्रयोग किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की जानकारी में होने के बावजूद** लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रभारी अधिकारी की **कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल** खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी गुप्त गोदावरी में लूट-खसोट की शिकायतें हुई हैं, लेकिन **प्रभारी अधिकारी की ढिलाई** के चलते अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की भूमिका की जांच** कराई जाए और दोषियों के खिलाफ **सख्त कार्रवाई** की जाए, ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस पूरे मामले पर **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी और प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं** आई है।1