सोनी के सख्त तेवर, अधिकारियों को स्पष्ट संदेश संवेदनशीलता, समयबद्धता और पारदर्शिता से हो राजस्व प्रकरणों का निराकरण बलौदाबाजार, 8 जनवरी 2026/ जिले की राजस्व व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राजस्व विभाग जिला प्रशासन की रीढ़ है और यदि रीढ़ मजबूत होगी, तभी पूरा तंत्र सशक्त होगा। कलेक्टर ने एजेंडावार समीक्षा करते हुए न्यायालयीन प्रकरणों, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं, स्वामित्व योजना और भू-अर्जन मामलों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरण केवल फाइल नहीं, बल्कि परिवारों की पीड़ा और उम्मीद से जुड़े होते हैं, इसलिए इनका निराकरण संवेदनशीलता और तय समय-सीमा में होना चाहिए। लापरवाही पर सख्त चेतावनी कलेक्टर सोनी ने दो टूक कहा कि मैदानी अमलों से लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रीडरों को न्यायालयीन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। भू-अर्जन व अतिक्रमण पर फोकस भू-अर्जन मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुआवजा वितरण कैम्प लगाकर समय पर किया जाए और रिकॉर्ड शीघ्र दुरुस्त हों। वहीं शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीर समस्या बताते हुए तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि — शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु पटवारियों से प्रतिवेदन लें निजी भूमि मामलों में आवेदन प्राप्त कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें वन ग्राम से राजस्व ग्राम बनने की रफ्तार तेज कलेक्टर ने कसडोल और सोनाखान तहसील अंतर्गत वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक 25 गांवों का द्वितीय सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। अंतिम प्रकाशन के बाद समस्त विवरण भुईयां सॉफ्टवेयर में अपलोड कराने के निर्देश दिए गए। 26 जनवरी तक 10 हजार अधिकार अभिलेख स्वामित्व योजना के तहत कलेक्टर ने आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक 10 हजार अधिकार अभिलेख तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इन बिंदुओं पर हुई विस्तृत समीक्षा बैठक में — अविवादित एवं विवादित नामांतरण बंटवारा, खाता विभाजन 1 से 5 वर्ष तक लंबित प्रकरण राजस्व वसूली अभिलेख शुद्धता व त्रुटि सुधार दीन दयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना आधार अपडेटेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा और समीक्षा की गई। अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गोते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी, सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रीडर उपस्थित रहे। स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अब राजस्व मामलों में ढिलाई के बजाय सख्ती, संवेदनशीलता और जवाबदेही के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है — ताकि आमजन को समय पर न्याय और राहत मिल सके।
सोनी के सख्त तेवर, अधिकारियों को स्पष्ट संदेश संवेदनशीलता, समयबद्धता और पारदर्शिता से हो राजस्व प्रकरणों का निराकरण बलौदाबाजार, 8 जनवरी 2026/ जिले की राजस्व व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राजस्व विभाग जिला प्रशासन की रीढ़ है और यदि रीढ़ मजबूत होगी, तभी पूरा तंत्र सशक्त होगा। कलेक्टर ने एजेंडावार समीक्षा करते हुए न्यायालयीन प्रकरणों, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं, स्वामित्व योजना और भू-अर्जन मामलों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरण केवल फाइल नहीं, बल्कि परिवारों की पीड़ा और उम्मीद से जुड़े होते हैं, इसलिए इनका निराकरण संवेदनशीलता और तय समय-सीमा में होना चाहिए। लापरवाही पर सख्त चेतावनी कलेक्टर सोनी ने दो टूक कहा कि मैदानी अमलों से लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रीडरों को न्यायालयीन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। भू-अर्जन व अतिक्रमण पर फोकस भू-अर्जन मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुआवजा वितरण कैम्प लगाकर समय पर किया जाए और रिकॉर्ड शीघ्र दुरुस्त हों। वहीं शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को गंभीर समस्या बताते हुए तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि — शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु पटवारियों से प्रतिवेदन लें निजी भूमि मामलों में आवेदन प्राप्त कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें वन ग्राम से राजस्व ग्राम बनने की रफ्तार तेज कलेक्टर ने कसडोल और सोनाखान तहसील अंतर्गत वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक 25 गांवों का द्वितीय सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है। अंतिम प्रकाशन के बाद समस्त विवरण भुईयां सॉफ्टवेयर में अपलोड कराने के निर्देश दिए गए। 26 जनवरी तक 10 हजार अधिकार अभिलेख स्वामित्व योजना के तहत कलेक्टर ने आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक 10 हजार अधिकार अभिलेख तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इन बिंदुओं पर हुई विस्तृत समीक्षा बैठक में — अविवादित एवं विवादित नामांतरण बंटवारा, खाता विभाजन 1 से 5 वर्ष तक लंबित प्रकरण राजस्व वसूली अभिलेख शुद्धता व त्रुटि सुधार दीन दयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना आधार अपडेटेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा और समीक्षा की गई। अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गोते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी, सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रीडर उपस्थित रहे। स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अब राजस्व मामलों में ढिलाई के बजाय सख्ती, संवेदनशीलता और जवाबदेही के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है — ताकि आमजन को समय पर न्याय और राहत मिल सके।
- 7 करोड़ का धान खा गये चुहे छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला से यह मामला सामने आया 26000 हजार कोंटल धान का घोटाला धान हो या किसानों का हक अधिकार किसने किया गायब कौन हैं जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी है या कौन |1
- *लवन क्षेत्र में रेत माफिया का बढ़ता वर्चस्व, नाबालिगों के हाथों ट्रैक्टर की स्टेयरिंग, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल* संवाददाता- विजय शंकर तिवारी देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे https://www.prabhatnews24.in/single/lavan-kshetra-mein-ret-mafiyaon-ka-badhta-varchsav और भी हर तरह की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे What's group से जुड़े https://chat.whatsapp.com/F6JIC5Pbn6DEU4I5RyeKDD खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6260187193 सत्य के पुजारी - विजय तिवारी 🙏🙏🙏🙏🙏 जहां सच है वहां हम है।1
- स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- good morning friends1
- छोटे-छोटे बच्चों में अच्छा परिवर्तन आ रहा है परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 🙏🙏🙏1
- सायबर सेल बेमेतरा कंडरका पुलिस चौकी की संयुक्त कार्यवाही चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार1
- भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन आज शनिवार की सुबह 11 बजे से साम 5 बजे तक बिल्हा :भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के उपलक्ष्य में, सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक और भयावह परिणामों को दर्शाने के लिए नकली दुर्घटनाओं के साथ वास्तविक प्रदर्शन आयोजित की जा रही है संदेश स्पष्ट और सशक्त है — “यातायात नियमों की अनदेखी करने पर यह किसी के साथ भी हो सकता है।” इस गतिविधि के माध्यम से, हमारा उद्देश्य जनता में यह जागरूकता पैदा करना है कि सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है — यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जो जीवन बचाती है। सड़क सुरक्षा पर हालिया खबरें बताती हैं कि जनवरी 2026 में भारत भर में 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान, डिजिटल प्रवर्तन (जैसे 'नो हेलमेट, नो फ्यूल'), और खराब सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है; वहीं, दिल्ली जैसे राज्य 2030 तक दुर्घटनाएं 50% कम करने के लक्ष्य के साथ नई कार्ययोजनाएं बना रहे हैं, लेकिन हर साल हजारों मौतें (खासकर युवा दोपहिया सवारों की) एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, जिससे नियमों का पालन और जागरूकता बढ़ाना ज़रूरी है।1