Shuru
Apke Nagar Ki App…
महापौर चले लक्जरी गाड़ी से और स्वच्छता दीदियों के लिए कचरा गाड़ी।
SM NEWS LIVE
महापौर चले लक्जरी गाड़ी से और स्वच्छता दीदियों के लिए कचरा गाड़ी।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज़ | सिंगरौली (मध्य प्रदेश) उप स्वास्थ्य केंद्र लंघाडोल में सरकारी दवाइयों को आग के हवाले करने का गंभीर आरोप, कार्रवाई अब तक शून्य सिंगरौली जिले के लंघाडोल उप स्वास्थ्य केंद्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां पदस्थ नर्स और अन्य स्टाफ ने आपसी मिलीभगत के तहत सरकारी दवाइयों को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जिन सरकारी दवाइयों से सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों ज़िंदगियां बचाई जा सकती थीं, उन्हें जानबूझकर नष्ट कर दिया गया। इसका सीधा खामियाजा क्षेत्र के आदिवासी और गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यह इलाका आदिवासी बहुल है और जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है, ऐसे में यहां के लोगों के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ही एकमात्र सहारा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकारी दवाइयों को नष्ट करने के पीछे निजी क्लीनिकों को फायदा पहुंचाने की मंशा है। मरीजों को सरकारी अस्पताल से वापस लौटा दिया जाता है और उन्हें निजी क्लीनिकों में इलाज के लिए भेजा जाता है, जहां दवाइयों और उपचार के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों और जिले के कलेक्टर तक की जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो किसी नर्स पर और न ही संबंधित स्टाफ पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है। कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और ऐसी घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस गंभीर लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार पर संज्ञान लेगा, या फिर आदिवासी क्षेत्र के गरीब और मजबूर लोगों की सेहत के साथ इसी तरह खिलवाड़ होता रहेगा। फिलहाल जनता दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है।3
- सोशल मीडिया पर एक 12-सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा पिटबुल और छोटा डोबरमैन काँच के दरवाज़े के आर-पार एक-दूसरे पर आक्रामक अंदाज़ में भौंकते नजर आते हैं। काँच की वजह से माहौल पूरी तरह सेफ लगता है, लेकिन जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, छोटे डोबरमैन का रिएक्शन सबको चौंका देता है और हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है। #viral #funnyvideo #dogreels #pets #meme #funny #reels #trending #instareels #animalvideos1
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- हमर गाव के राउत नाचा मेला कचंदा बहुत बढ़िया होहिस जी बहुत सालो बाद में मजा आया हम सबको जय छत्तीसगढ़ महतारी2
- बिल्हा थाना छेत्र की 16 वर्ष 1 माह की नाबालिक बालिका घर से हुई फरार परिजनों ने बिल्हा थाना मे दर्ज कराई रिपोर्ट सौमवार की रात 10, बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिल्हा थाना छेत्र के एक गांव मे रहने वाले उम्र 50 वर्षीय पिता ने सौमवार की रात 8 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै बिल्हा थाना छेत्र में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे दो लडका व दो लडकी है बडे लडके की शादी हो गई है। मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म तिथि 28.11.2009 उम्र 16 वर्ष 01 माह हो रहा है कक्षा 11 वी गांव के ही शासकीय हाई स्कूल मे पढाई कर रही है। कि दिनांक 27/12/2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये मेरी दोनो लडकी एक ही कमरा में सोई थी, दिनांक 28.12.2025 के सुबह करीबन 05.00 बजे मेरी पत्नि लडकी के कमरा मे जाकर देखी तो मेरी छोटी लडकी कमरा मे नही थी कुछ समय देखे घर नही आई तब मै आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 01 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है दिनांक 28.12.2025 से मेरी लडकी का पता तलाश कर रहा था सोचा था वापिस आ जाएगी लेकिन नही मिलने से सौमवार को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हू प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- जनपद सोनभद्र मकरा कुंवारी मैं विस्तृत कंबल वितरण किया गया असहाय ,गरीब ,दिव्यांगों ,को प्रयास फाउंडेशन के तत्वाधान में दिलीप दुबे जी की अगुवाई में यह कार्य संपन्न हुआ जिसमें रेणुकूट, रेलवे स्टेशन के पूरा स्टाफ सभी लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई आप भी वीडियो के माध्यम से देखें और ऐसी ठंडक में गरीबों की मदद जरूर करें जिससे उनका ठंड से बचाव हो सके और उनको शाल कंबल आप वितरण कर सकते हैं और लोगों को भी प्रेरित कर सकते हैं धन्यवाद1
- ये सिंगरौली है यहां औकात की बात होती है।1
- https://youtu.be/Dozap_cPKvk?si=TA6oRY50--6-WOWu 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- Post by Pramod Yadav1