दारु के नशे में पड़ोसी के गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया, एफआईआर दर्ज दारू के नशे में दबंगई: खेत में खड़ी गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जुतवाई, गोली मारने की धमकी वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र से किसान की खड़ी फसल को जबरन नष्ट करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर मंगवाकर पड़ोसी के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जोतवा दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्राम अनेई, पोस्ट अनेई निवासी विनीत शुक्ला पुत्र भृगुनाथ शुक्ला ने इस संबंध में बड़ागांव थाने में लिखित तहरीर दी है। पीड़ित किसान के अनुसार उसकी आराजी संख्या 529 में गेहूं की फसल खड़ी थी। बीते 24 जनवरी 2026 की शाम पड़ोसी जितेंद्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह शराब के नशे में वहां पहुंचा और जबरन ट्रैक्टर बुलाकर फसल जुतवाने लगा। किसान विनीत शुक्ला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और कहा कि “यहां से चले जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।” अचानक उपजे तनाव और जान का खतरा देखते हुए पीड़ित किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद किसान ने अगले दिन 25 जनवरी को थाना बड़ागांव पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने अपनी तहरीर के साथ खतौनी और मौके की छायाप्रति भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 352 (शांति भंग), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दारु के नशे में पड़ोसी के गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया, एफआईआर दर्ज दारू के नशे में दबंगई: खेत में खड़ी गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जुतवाई, गोली मारने की धमकी वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र से किसान की खड़ी फसल को जबरन नष्ट करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर मंगवाकर पड़ोसी के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जोतवा दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्राम अनेई, पोस्ट अनेई निवासी विनीत शुक्ला पुत्र भृगुनाथ शुक्ला ने इस संबंध में बड़ागांव थाने में लिखित तहरीर दी है। पीड़ित किसान के अनुसार उसकी आराजी संख्या 529 में गेहूं की फसल खड़ी थी। बीते 24 जनवरी 2026 की शाम पड़ोसी जितेंद्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह शराब के नशे में वहां पहुंचा और जबरन ट्रैक्टर बुलाकर फसल जुतवाने लगा। किसान विनीत शुक्ला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और कहा कि “यहां से चले जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।” अचानक उपजे तनाव और जान का खतरा देखते हुए पीड़ित किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद किसान ने अगले दिन 25 जनवरी को थाना बड़ागांव पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने अपनी तहरीर के साथ खतौनी और मौके की छायाप्रति भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 352 (शांति भंग), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- सोशल मीडिया पर सामने आया यह चौंकाने वाला वीडियो सिर्फ एक हादसे की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है जो जश्न के नाम पर लापरवाही को मज़ाक समझता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केक काटने के दौरान की गई एक छोटी-सी शरारत कैसे पलभर में गंभीर दुर्घटना में बदल गई। केक में लगी नुकीली सजावटी स्टिक अचानक व्यक्ति की आंखों में घुस गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेज़ी से घटी कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला और खुशी का माहौल डर व अफरा-तफरी में बदल गया।1
- मंदिर में मुसलमानों के विधि-विधान से पूजा-पाठ हो रहा है! हिन्दू मंदिर के अंदर कलिमा कैसे लिख दिया!” हनुमानगढ़, राजस्थान के गोगामेड़ी में 26 जनवरी को एक महिला हिंदूवादी समर्थक गोगाजी मंदिर गईं और झूठे आरोप करके सांप्रदायिक अशांति भड़काने की कोशिश की! जब मंदिर में मौजूद हिन्दू कर्मचारी और भक्तों ने उनका विरोध किया और उन्हें जाने के लिए कहा, तो उन्होंने झूठा दावा किया कि वह एक रिपोर्टर हैं और मंदिर में काम करने वालों को परेशान करने लगीं!1
- Post by ज्वाला प्रसाद4
- चन्दौली सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर सीओ सदर और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू में जोरदार भिड़ंत2
- gajab taskar pakda hai1
- यूजीसी संशोधन विधेयक के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पिंडरा/वाराणसी – यूजीसी संशोधन विधेयक को लेकर चल रही बहस अब सार्वजनिक विरोध के रूप में सामने आने लगी है। बुधवार को पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं के एक समूह ने विधेयक के विरोध में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधेयक को वापस लेने की मांग की। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रस्तावित संशोधन से शिक्षण संस्थानों में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और कुछ वर्गों के छात्रों के साथ अन्याय होने की आशंका है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह विधेयक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित कर सकता है तथा सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा दे सकता है। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि यूजीसी संशोधन विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस विधेयक पर पुनर्विचार करे और सभी पक्षों से संवाद के बाद ही कोई निर्णय ले। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर अंकित मिश्रा, आलोक पाण्डेय, राजन सिंह, अश्वनी सिंह, श्याम सिंह, विजय शर्मा, संतोष सिंह, राजेश सिंह, नवीन सिंह, सरोज राय, अविनाश चौबे, सतीश पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।2
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- Post by ज्वाला प्रसाद1