Shuru
Apke Nagar Ki App…
मनोज तिवाड़ी
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by मनोज तिवाड़ी1
- 15 फरवरी तक समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन दी चेतावनी जयपुर अंबेडकर भवन जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक से कई कॉलेजों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही भारी देरी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभाग द्वारा जून 2025 से प्रदेश के 272 कॉलेजों के पोर्टल होल्ड कर रखे गए हैं, जिससे SC, ST, OBC, BPL व MBC वर्ग के हजारों छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हैं। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कॉलेजों का निरीक्षण हो जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, जिससे छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। निदेशक महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को 15 फरवरी 2026 तक सभी लंबित प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि तय समय सीमा तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र एवं कॉलेज प्रशासन मिलकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। कॉलेज प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि छात्रवृत्ति प्रक्रिया शीघ्र बहाल कर गरीब व वंचित वर्ग के छात्रों को उनका हक दिलाया जाए।1
- ,@#@सरमथुरा@# सरमथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मौठिया पुरा गांव में आईसीसी बनी हुई है पानी सड़क पर आ रहा है ना नही नाली नहीं बनी हुई है प्रशासन नहीं दे रहा है जो व्यक्ति पानी भर के ले जाते हैं वहां गिर जाते हैं प्रशासन ध्यान दें1
- कृपया इस वीडियो को शेयर करें1
- यह जावरोल की न्यूज है1
- सिकराय उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश2
- खंडार तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में अत्यधिक ओलावृष्टि का कहर। किसानों पर आर्थिक संकट की पड़ी मार। खंडार तहसील क्षेत्र में अचानक 27 जनवरी 2026 को मौसम परिवर्तन देखने को मिला। मौसम परिवर्तन में सुबह प्रातः आकाश से बिजली की चमक एवं गर्जनाओं के साथ वर्षा का आगमन शुरू हुआ। दिनभर बिजली की चमक एवं आकाशीय गर्जना के साथ बारिश का दौरा रुक-रुक कर चला रहा। साय काल 6:00 करीबन आकाश से गर्जनाओं के साथ खंडार तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में ओलावृष्टि का दौरा शुरू हुआ। जिसमें अल्लापुर ग्राम, बहरावंडा खुर्द, बाड़पुर , सवाईगंज, बादलगंज, गण्डावर ,सुमनपुरा,खंडेवला, बंजारी, बोहना,पीपल्दा,ऑण मीणा, पादड़ा, बड़वास,अनियाला आदि ग्रामों में 50 ग्राम करीबन से बडे ओलो की वर्षा हुई है। जिससे किसने की रवि की फसल चौपट हो गई। दूसरी ओर कई पशु पक्षियों ने अत्यधिक ओलावृष्टि की चपेट में आकर अपनी जान गवा दी है। अत्यधिक ओलावृष्टि के कहर से किसानों के शोक की लहर दौड़ पड़ी। किसने की फसल ओलावृष्टि से चौपट होने के कारण क्षेत्र का किसान बधाई आर्थिक संकट में आ गया है। क्षेत्र के ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का कहना है कि विगत वर्षों में भी कई बार प्रकृति की मार से हमारे फैसले खराब हुई है। लेकिन प्रशासन द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं कृषि बीमा विभाग द्वारा हम पीड़ित किसानों को कोई सहयोग नहीं मिल पाया है। समाजसेवी पंडित मनोज कुमार शर्मा ,परशुराम जाट, लक्ष्मी नारायण जाट, मुकेश बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, आदि किसानों का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के किसानों का फसल बीमा कंपनियों द्वारा फसल बीमा किया गया है। दूसरी ओर कई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी स्थितिकाल में पीड़ित किसानों का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा भी दम भारी किसने की सहयोग की चर्चाएं आमसभा में होती रहती है। लेकिन अब देखना यह है कि अभी के हालातो में अत्यधिक ओलावृष्टि के कहर की मार से पीड़ित किसानों के सहयोग के लिए। किसका हाथ सामने आता है। अत्यधिक ओलावृष्टि की मार से फसल खराब होने से आर्थिक संकट में पड़े पीड़ित किसानों ने खंडार उपखंड मुख्यालय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों एवं कृषि बीमा विभाग एवं राजस्थान सरकार से फसल मुआवजे के लिए गुहार लगाई है।1
- Post by मनोज तिवाड़ी2