Shuru
Apke Nagar Ki App…
फ़तेहपुर, उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर बीजेपी का ज़िलाध्यक्ष है। ऑन कैमरा फ़तेहपुर एसपी को कॉल कर के देख लूंगा, दिखा दूंगा जैसी धमकी दे रहा था। अभी मस्त नहा धोकर मीडिया के सामने इंटरव्यू दे रहा है। मज़े की बात यह है कि F.I.R में इसका नाम भी नहीं।है। ये है यूपी की क़ानून व्यवस्था।
MAKKI TV NEWS
फ़तेहपुर, उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर बीजेपी का ज़िलाध्यक्ष है। ऑन कैमरा फ़तेहपुर एसपी को कॉल कर के देख लूंगा, दिखा दूंगा जैसी धमकी दे रहा था। अभी मस्त नहा धोकर मीडिया के सामने इंटरव्यू दे रहा है। मज़े की बात यह है कि F.I.R में इसका नाम भी नहीं।है। ये है यूपी की क़ानून व्यवस्था।
More news from Fatehpur and nearby areas
- “बाँदा : शादी का वादा बना शोषण का हथियार! बांदा में भरोसे के नाम पर दुष्कर्म, फिर दहेज में 5 लाख की मांग—न देने पर शादी तोड़ने की धमकी, एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता”1
- Post by Vinod Shrivastava1
- रायबरेली: अपने पति व ससुराली जनो को बचाने की पीड़िता ने लगाई गुहार दो वर्ष पूर्व इंस्ट्राग्राम से हुई दोस्ती और फिर हुआ प्यार दोनो ने एक साथ मिलकर कर लिया निकाह उत्तराखंड की रहने वाली रिफा को रायबरेली के रहने वाले मो इरफान से किया प्यार दोनो ने बीते दिनों मिलकर कर लिया निकाह पीड़िता का आरोप उसके मायके वाले उसके शौहर व ससुराली जनो को कर रहे परेशान पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई पीड़िता ने कहा हम लोग बालिग है हम साथ रहेंगे- पीड़िता डीह थाना क्षेत्र के बहरिया गांव का रहने वाला है पीड़िता का शौहर1
- रायबरेली रेल कोच में बड़ा हादसा क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत।1
- #घाटमपुर कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल#मांग रहे थे#रिश्वत हो गए#निलंबित@ #kanoongo #blackmoney1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- सरकारी तालाब पर कब्जे का खेल: लेखपाल की निष्क्रियता से फल-फूल रहे भूमाफिया, प्रशासनिक संरक्षण के गंभीर आरोप सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम करेटी में सरकारी तालाब की भूमि पर चल रहा अवैध कब्जे का खेल अब प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गाटा संख्या 265, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से सरकारी जलमग्न (तालाब) भूमि दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जिम्मेदार लेखपाल की भूमिका अब तक पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सतीश पुत्र रामभवन द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को बार-बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके न तो मौके पर कोई सख्त कार्रवाई हुई और न ही कब्जा रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम हो चली है कि क्या राजस्व अमले की चुप्पी भूमाफियाओं को परोक्ष संरक्षण दे रही है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल जमीन कब्जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की लूट, पर्यावरण के विनाश और ग्रामीण भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तालाब को पाटे जाने से गांव की जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है और आने वाले समय में गंभीर जल संकट की आशंका गहरा गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा भूमाफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अथवा संदिग्ध भूमिका निभाने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला प्रशासनिक संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा। अब सवाल प्रशासन के सामने सीधा और तीखा है— सरकारी तालाब बचेगा या लेखपाल की खामोशी में भूमाफियाओं का कब्जा स्थायी रूप ले लेगा?1
- *रेल कोच कारखाने में लापरवाही के चलते डीसीएम के ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत* लालगंजरायबरेली। आधुनिक रेल कोच कारखाने में सेफ्टी की कमी के चलते डीसीएम ड्राइवर दीपू यादव 25 पुत्र रामधनी यादव निवासी दुर्जन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरबक्श गंज की दर्दनाक मौत हो गई है। दीपू यादव रेल कोच कारखाने में कॉन्टैक्टर के तौर पर काम करने वाली शक्ति ट्रैवल्स में ड्राइवर के पद पर काम करता था। गुरुवार को सायं स्टोर यार्ड में एक ट्रक से 8- 8 टन के फ्रेम उतर रहे थे। तभी फ्रेम उतरने वाले क्रेन की चैन टूटी और नीचे खड़ा दीपू यादव फ्रेम के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल होगया। साथी श्रमिकों ने आनन-फानन उसे रेल कोच के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपू यादव की मौत से पिता समेत मां राम श्री और छोटे भाई अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है। दीपू 5 वर्षों से शक्ति ट्रैवल्स में नौकरी करता था और घर की रोजी-रोटी चलता था ।1