*पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बाँकी मोंगरा में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनी विकास झा शामिल हुई।* *बाँकी मोंगरा :-* पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बाँकी मोंगरा में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 57 छात्राओं को वितरण किया गया। आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनी विकास झा शामिल हुई। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साइकिल मिलने से विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा होगी और शिक्षा के प्रति उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरे पर दिखती खुशी यह दर्शाती है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएँ ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से पहुँच रही हैं। *अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा* ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समय की बचत करना और उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। हमारी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने और संसाधनों को हर बच्चे तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता *विकास झा* ने शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय कहते हुए कहा कि बेटी-बचाओ" बेटी पढ़ाओ" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए ऐसे कदम अत्यंत प्रभावी साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अजीत कैवर्त, लोकनाथ सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 3, प्रमोद सोना पार्षद वार्ड क्रमांक 10 , विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव , हनुमान पांडे, प्रकाश झा , प्राचार्य एस.डिडोरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक सहित शिक्षक - शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने की दिशा में ऐसे कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं । सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ।
*पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बाँकी मोंगरा में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनी विकास झा शामिल हुई।* *बाँकी मोंगरा :-* पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बाँकी मोंगरा में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 57 छात्राओं को वितरण किया गया। आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनी विकास झा शामिल हुई। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, उनकी
नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साइकिल मिलने से विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा होगी और शिक्षा के प्रति उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरे पर दिखती खुशी यह दर्शाती है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएँ ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से पहुँच रही हैं। *अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा* ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समय की बचत
करना और उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। हमारी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने और संसाधनों को हर बच्चे तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता *विकास झा* ने शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय कहते हुए कहा कि बेटी-बचाओ" बेटी पढ़ाओ" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए ऐसे कदम अत्यंत प्रभावी साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से
बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अजीत कैवर्त, लोकनाथ सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 3, प्रमोद सोना पार्षद वार्ड क्रमांक 10 , विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव , हनुमान पांडे, प्रकाश झा , प्राचार्य एस.डिडोरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक सहित शिक्षक - शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने की दिशा में ऐसे कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं । सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ।
- User2355Ratanpur, Bilaspur😤1 day ago
- स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए1
- सुरेश आयाम जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर राजू सिंह BDC जबरदस्त सुरेश भईया के द्वारा किसानों के हक की लड़ाई में धान मंडी टुकुडाड समिति प्रतापपुर1
- ambikapur nager nigam chetr antergat ward kramank-24 ki mahilaye apne ward ki samshya media k samachh batate.khas report himanshu raj patrjtar ambikapur cg.7805838076.4
- 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | अंबिकापुर मर्डर केस 🔴 डेयरी फॉर्म के पास मजदूर की निर्मम हत्या, युवती हिरासत में – दो आरोपी फरार सरगुजा/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेयरी फॉर्म के पास शनिवार सुबह 48 वर्षीय मजदूर बबलू मंडल का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और छाती पर चाकू के कई गहरे वार पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेहद नृशंस तरीके से हत्या की गई है। बबलू मंडल सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 2 का निवासी था और शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घर से निकला था, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया। 🩸 रात में हुआ विवाद, सुबह मिली लाश परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात बबलू मंडल का एक युवती और दो युवकों के साथ जोरदार विवाद हुआ था। मृतक के बेटे ने बताया कि ये लोग अक्सर उसके पिता से झगड़ा करते थे। परिवार को आशंका है कि इसी विवाद के बाद हत्या की साजिश रची गई। 🎥 CCTV में दिखी संदिग्ध युवती घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध युवती फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दो अन्य आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। 👮♂️ मौके पर CSP और फॉरेंसिक टीम घटना की सूचना मिलते ही CSP, गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और पुराने CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।2
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी के संबंध अधिवेशन दिनांक 11.01.2026 आयोजक नगर केसरवानी वैश्य सभा भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़1
- मेरठ की रहने वाली सुनीता जाटव और उनकी बेटी मां की हत्या और उनकी बेटी का अपहरण कर अपराधी छिपे हैं और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उसे पीड़िता के घर अपना दुख व्यक्त करने जा रहे थे उन पीड़िता की आवाज सुनकर उनको न्याय दिलाने की प्रयास करने में थे लेकिन वही सरकार पुलिस प्रशासन न्याय की मांग करने वाले लोगों को उनके वाहनों को रोका जा रहा था वही चंद्रशेखर आजाद को पैदल पुलिस वाले पीछा करते उन्हें रोका जा रहा था जिस पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ना चाहिए वह नया मांगने वालों को रोक रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे क्या यह सही है पुलिस पर पुलिस प्रशासन अपना कार्यपाली भारती करती तो यह घटना ना होता लेकिन उन्हें तो अपने हक अधिकार मांगने वाले और नया मांगने वालों को ही सताया करते हैं यह बात आज इस वीडियो के माध्यम से दिख रहा है1
- Post by Santosh Sao1
- भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन आज शनिवार की सुबह 11 बजे से साम 5 बजे तक बिल्हा :भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के उपलक्ष्य में, सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक और भयावह परिणामों को दर्शाने के लिए नकली दुर्घटनाओं के साथ वास्तविक प्रदर्शन आयोजित की जा रही है संदेश स्पष्ट और सशक्त है — “यातायात नियमों की अनदेखी करने पर यह किसी के साथ भी हो सकता है।” इस गतिविधि के माध्यम से, हमारा उद्देश्य जनता में यह जागरूकता पैदा करना है कि सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है — यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जो जीवन बचाती है। सड़क सुरक्षा पर हालिया खबरें बताती हैं कि जनवरी 2026 में भारत भर में 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान, डिजिटल प्रवर्तन (जैसे 'नो हेलमेट, नो फ्यूल'), और खराब सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है; वहीं, दिल्ली जैसे राज्य 2030 तक दुर्घटनाएं 50% कम करने के लक्ष्य के साथ नई कार्ययोजनाएं बना रहे हैं, लेकिन हर साल हजारों मौतें (खासकर युवा दोपहिया सवारों की) एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, जिससे नियमों का पालन और जागरूकता बढ़ाना ज़रूरी है।1
- nager palik nigam ambikapur ward krmank antergat 24 number ward ki badhal awastha dekhiye janab!!sadke,nali,bijali k khambhe sadk par laga diye gaye hai.kai ghar kai fit aage banaye gaye hai.khas report..himanshu raj patrkar ambikapur 7805838076.4