Shuru
Apke Nagar Ki App…
भाजपा नेत्री से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद सहित 3 अन्य लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मामला सीहोर के आष्टा का, वार्ड 6 में SIR फार्म भरने का लेकर हुआ विवाद #ashta #Sehore #Congress #BJPSehore #BJP i #BJP #Congress
Deepak Kumar bairagi
भाजपा नेत्री से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद सहित 3 अन्य लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मामला सीहोर के आष्टा का, वार्ड 6 में SIR फार्म भरने का लेकर हुआ विवाद #ashta #Sehore #Congress #BJPSehore #BJP i #BJP #Congress
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- कांग्रेस जिला अध्यक्ष पहुंचे आष्टा,भाजपा पर अनैतिक गतिविधियों के लगाए आरोप, वार्ड 6 के पार्षद पर हुई FIR को बताया गलत, कांग्रेस भी देगी कार्यवाही को लेकर आवेदन, आंदोलन की दी चेतावनी #ashta #Sehore #Congress #BJP #SehoreCongress #sehorebjp #MPCongress #MpBJP1
- इदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर बरबईखेडा टोल प्लाजा पर ड्यूटी निभाने पर टोल सुपरवाइजर पर हमला, कानून को दी खुली चुनौती... खुलेआम मारपीट का वीडियो सामने आया कन्नौद, कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर–बैतूल फोरलेन हाइवे पर स्थित ग्राम बरवईखेड़ा टोल प्लाजा पर घटना सोमवार रात करीब 7:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी निभा रहे टोल सुपरवाइजर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पिकअप वाहन क्रमांक MP 47 G 0613 के चालक ने बिना टोल चुकाए जबरन बैरियर हटाकर निकलने की कोशिश की। नियमों के तहत रोके जाने पर चालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वाहन से लकड़ी निकालकर सुपरवाइजर के साथ मारपीट की, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस BNS की कई धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया,और जांच मे जुट गई है बुधवार दोपहर 3 बजे टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बी.पी. सिंह ने बताया कि पिकअप के पीछे एक स्विफ्ट कार और बाइक सवार 8–10 लोग थे, जिन्होंने मिलकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल कर्मचारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।2
- शा, मां, शा, भिलाई समय से पूर्व बंद जिम्मेदार मोन भेरुदा बिकास खण्ड का शासकीय माध्यमिक शाला भिलाई समय से पूर्व बंद हो जाता है और नाही समय पर खुलता है वहीं मंगलवार को यह विद्यालय समय से पूर्व बंद मिला जबकि शासन के निर्देश अनुसार स्कूल खुलने व बंद होने का समय सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक का है लेकिन इस के बाबजूद यह यहां शिक्षकों ने शासन के समस्त नियम कानून को ताक में रखकर अपनी मन मानी की जा रहि है जबकि स्कूल से महज कुछ कि मी की दूरी पर क्षेत्र में राज्यपाल महोदय का कार्यकृम हुआ और जिले के आला अधिकारी क्षेत्र में मौजूद थे इसके बावजूद स्कूल समय से पूर्व बंद होना कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग की नाका में की पोल खोलना नजर आया वही संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा कहा गया की जांच करा कर दोषियों पर कार्य की जाएगी लेकिन इसके बाद संकुल प्रचार से इस संबंध में पूछा गया है तो उनके द्वारा भी गोल-मोल जवाब दिया गया ऑनलाइन उपस्थिति महज धोखा4
- *कांग्रेस नेता दिग्विजय के आरएसएस, बीजेपी और ओवैसी पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया* दिग्विजय सिंह हर समय विघटन और वर्ग संघर्ष की राजनीति करते हैं... लगातार हिंदू दर्शन, हिंदू धर्मावलाबियों और हिंदुस्तान का विरोध करते आए हैं... भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का उपयोग करके पूरी दुनिया में सनातन को बदनाम करते हैं... पाकिस्तान परस्ती और हिंदू विरोधी बाते करना उनकी आदत में शुमार हो गई है... नेहरू परिवार के संरक्षण में पलने वाले कांग्रेसी जिन्होंने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर कोर्ट में हलफनामा दिया था... संस्कृति से जुड़े हुए शहरों के नाम पर भी उनको आपत्ति है... जो जाकिर नायक और लादेन और जिन्ना को जी कहते हो, उनसे आप क्या अपेक्षा कर सकते है... जो कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करती हो ये नेहरू और इटली की कांग्रेस है... इटली की संस्कृत लाना चाहते है ये लोग दिग्विजय सिंह का इतिहास देश को मालूम है... दिग्विजय सिंह का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक भी है...#-भोपाल1
- भोपाल में इस बार गणतंत्र दिवस 2026 की आकर्षित झाकियों में दिखेगी 2047 की झलक1
- सारंगपुर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित नगर में निकाली गई वाहन रैली1
- सिलाटर हाउस मामला बजरंग दल ने महापौर मालती राय का इस्तीफा मांगा महापौर के बंगले के बाहर दिया धरना नेम प्लेट पर कालिख पोती,बंगले के मुख्य गेट पर महापौर मालती राय इस्तीफा दो।1
- भाजपा नेत्री से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद सहित 3 अन्य लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मामला सीहोर के आष्टा का, वार्ड 6 में SIR फार्म भरने का लेकर हुआ विवाद #ashta #Sehore #Congress #BJPSehore #BJP i #BJP #Congress1