Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोहरे ने फिर दी दस्तक: हिंडौन सहित ग्रामीण इलाकों में दृश्यता घटी, वाहनों की रफ्तार थमी
Hanis Sheikh
कोहरे ने फिर दी दस्तक: हिंडौन सहित ग्रामीण इलाकों में दृश्यता घटी, वाहनों की रफ्तार थमी
More news from राजस्थान and nearby areas
- कटकड़ बस स्टैंड पर आज प्रस्तावित महापंचायत को लेकर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। आसपास के गांवों से ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि धीरे-धीरे मौके पर एकत्र हो रहे हैं। महापंचायत को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं और लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर1
- gau mata ki jaan bachao1
- कैमरी में श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, जगदीश धाम कैमरी में बसंत पंचमी मेले में पहुंच रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को दिया जाएगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनस्याम खटाना ने की एवं मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ रहे, संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश अलीपुरा ने कहा कि 2026 के परिसीमन में नादौती श्री महावीर जी को अलग गठन कर इसे अलग से विधानसभा बनाई जाए।उन्होंने कहा कि यह मांग नादौती श्री महावीर जी के सर्व समाज के लोग पूरे जोर शोर से उठा रहे हैं।मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ ने कहा कि नई सीट का गठन परिसीमन आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के अनुमोदन से होता है, जिसमें जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखा जाता है जो नादौती श्री महावीर जी में जनसंख्या ओर भौगोलिक स्थिति परिसीमन के आधार पर है उन्होंने कहा नादौती में 37 ग्राम पंचायत एवं श्री महावीर जी में 24 ग्राम पंचायत है जो मिलाकर कुल 61 ग्राम पंचायत का गठन हो रहा है जो कि जनसंख्या एवं भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है।आगामी 23 जनवरी को को जगदीश धाम केमरी में वसंत पंचमी के वार्षिक मेले में पधार रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। मंच संचालन सुमरन पीलबाड़ ने किया। इस दौरान भूरसिंह डीलर, महाराजसिंह , साहब सिंह,शीशराम खटाना, नरपत खटाना, सियाराम वकील, हिम्मत ताजपुर, देवेंद्र खटाना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे2
- आज आम आदमी पार्टी जिला धौलपुर में मीटिंग1
- हर हर महादेव https://otieu.com/4/104818281
- 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।4
- उत्तर प्रदेश के जोनपुर के जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ की हुई पिटाई1
- कोहरे ने फिर दी दस्तक: हिंडौन सहित ग्रामीण इलाकों में दृश्यता घटी, वाहनों की रफ्तार थमी1