महाकाली मंदिर से निकली मैडां भेरुजी 2100 कलशौ की विशाल कलश यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया कलश यात्रा का स्वागत लालसोट उपखंड थलोज के चांदसेन में स्थित मेडां भेरुजी के आयोजित होने वाले नो दिवसीय 11 कुंडिय माहयज्ञ को लेकर आज महाकाली मंदिर विधि विधान से पूछा अर्चना करने के बाद से 2100 कलशौ विशाल कलश यात्रा गाजे- बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा महाकाली मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए थलोज के चांदसेन में स्थित मेड़ा भेरुजी की पहुंची इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें हजारों महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए रवाना हुई। इस दौरान जमाई के अखाड़े बाजो द्वारा अपनी कला का भी प्रदर्शन किया गया। कलश यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लालसोट पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से नाचते गाते हुए रवाना हुई।
महाकाली मंदिर से निकली मैडां भेरुजी 2100 कलशौ की विशाल कलश यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया कलश यात्रा का स्वागत लालसोट उपखंड थलोज के चांदसेन में स्थित मेडां भेरुजी के आयोजित होने वाले नो दिवसीय 11 कुंडिय माहयज्ञ को लेकर आज महाकाली मंदिर विधि विधान से पूछा अर्चना करने के बाद से 2100 कलशौ विशाल कलश यात्रा गाजे- बाजे
के साथ निकाली गई। कलश यात्रा महाकाली मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए थलोज के चांदसेन में स्थित मेड़ा भेरुजी की पहुंची इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें हजारों महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए रवाना हुई। इस दौरान
जमाई के अखाड़े बाजो द्वारा अपनी कला का भी प्रदर्शन किया गया। कलश यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लालसोट पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से नाचते गाते हुए रवाना हुई।
- महाकाली मंदिर से निकली मैडां भेरुजी 2100 कलशौ की विशाल कलश यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया कलश यात्रा का स्वागत लालसोट उपखंड थलोज के चांदसेन में स्थित मेडां भेरुजी के आयोजित होने वाले नो दिवसीय 11 कुंडिय माहयज्ञ को लेकर आज महाकाली मंदिर विधि विधान से पूछा अर्चना करने के बाद से 2100 कलशौ विशाल कलश यात्रा गाजे- बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा महाकाली मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए थलोज के चांदसेन में स्थित मेड़ा भेरुजी की पहुंची इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें हजारों महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए रवाना हुई। इस दौरान जमाई के अखाड़े बाजो द्वारा अपनी कला का भी प्रदर्शन किया गया। कलश यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लालसोट पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से नाचते गाते हुए रवाना हुई।3
- जिला दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही अनाज मंडी महवा से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है।आरोपी ने गिरोह के साथ महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो में चोरी को अंजाम दिया था आरोपी ने अनुसंचान के दौरान बालाजी नगर महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्य में अनुसंधान जारी है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच. जी. राघवेन्द्र सुहास (1P.s.), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (T.P.S.) व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल (1.P.S.) के निर्देशान्सार वृत्ताधिकारी वृत महवा मनोहरलाल मीना (R.P.S.) के सूपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार पु०नि० थाना महवा के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में बॉछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतु मीना को जरिये प्रोड़कशान वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। कार्यवाही विवरण दिनांक 29.12.24 को सुमन कार पुत्र हरिप्रसाद जाति महाजन उम्र 65 साल निवासी अनाज मंडी महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय्र की पेश कर दिनांक 26.12.24 को अज्ञात व्यक्ति महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो से नगदी चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 596 /2024 धारा 331(4),305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर राजेन्द्र कुमार मीना पु नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में वाछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को जरिये प्रोडक्शन वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतृ पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगीः- चोरी के 50 हजार रुपये टीम का विवरण 1 राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा 2. विजयराज उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा 3.राजेश कुमार कानि० 597 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 4.सोनवीर कानि० 275 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 5.अख्तर खान कानि० चालक 1072 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदी शामिल रहे2
- बस्सी क्षेत्र के बांसखोह कस्बा स्थित गढ़ के पीछे जागेश्वर मठ महादेव मंदिर से रोज सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रभात फेरी निकलती है1
- आमेर विधानसभा क्षेत्र के पुनाना पंचायत के बल्लुपुरा गांव कि सड़क है ये पुरी तरह से जर्ज जर्ज है सरकार का ओर पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई ध्यान नहीं है पुनाना पंचायत में सभी सड़कों की हालत खस्ता है सरकार से निवेदन है जल्द से जल्द कार्यवाही करे4
- 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया राजगढ़ जन सेवा टीम के नववर्ष मिलन समारोह ओर कंबल वितरण कार्यक्रम में आदिवासी महिला विकास संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सीमा सेहरा ओर विशिष्ट अतिथि मिथलेश मीणा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में 150 गरीब निर्धन अनाथ विधवा महिला पुरुषों को कम्बल राजगढ़ जन सेवा टीम के द्वारा वितरण किए गएओर नव वर्ष मिलन समारोह भी मनाया गया। इस मौके टीम के कार्य को देख कर करीब दस नए सदस्यों ने टीम से जुड़ने का निवेदन किया ओर टीम में उनको सदस्यता दिलाई गई। टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता है। इस मौके पर टीम सदस्य रामसिंह बामनवत रोहिताश सुरेन्द्र कुण्डरोली धर्म सिंह योगेश अर्चना हीरालाल इंद्पुरा भजनलाल राजेंद्र राकेश विष्णु निमला विशम्बर भजेड़ा विश्राम श्रीचंदपूरा ज्योति डिंपल अनावाडा सविता रज्जो अचलपुरी प्यारे लाल कादोली पप्पू सैनी धमरेड अनिल गुरुजी सुनीता सैनी यादराम मुकेश जी आदि टीम साथी उपस्थित रहे।4
- gau mata ki jaan bachao1
- Kaithal Haryana ki एक-एक dardnak kissa samne aaya ek 9 sal ki ladki pregnant Hui 7 mahine ka baccha1
- नगर परिषद की उदासीनता के कारण लोगों ने स्वयं अपने खर्चे पर मंगाया पानी का टैंकर, लोगों ने खुद किया नाला साफ लालसोट उपखंड में कोथून रोड पर स्थित वार्ड नंबर 7 में नगर परिषद लालसोट द्वारा गंदे पानी की निकासी व पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला लोगों के लिए बना मुसीबत नगर परिषद द्वारा नल की सफाई नहीं कराने के कारण नाला अमरुद हो गया । जिसके कारण नाले में गंदगी जाम हो गई और गंदगी की बदबू से लोगों का जीना दुशवार हो गया था। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा कई बार नगर परिषद में भी की गई। लेकिन नगर परिषद द्वारा सुनवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने स्वयं अपने खर्चे पर पानी का टैंकर मंगाया और खुद नाले में उतरकर नाले की सफाई की और नाले को सुचारू रूप से चालू किया। तब जाकर व्हाट्सएप के लोगों ने राहत की सांस ली और बदबू से निजात मिली।1