Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा के शिक्षक नगर में एक व्यक्ति को करंट लगाकर मरने की कोशिश : डीएसपी कृष्णा कुमार चंद्राकर ने दी जानकारी
Jeevan Yadav
कवर्धा के शिक्षक नगर में एक व्यक्ति को करंट लगाकर मरने की कोशिश : डीएसपी कृष्णा कुमार चंद्राकर ने दी जानकारी
More news from Kabirdham and nearby areas
- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर खेल प्रतियोगिता,रैली का किया गया आयोजन1
- गणतंत्र दिवस : फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न फुल ड्रेस रिहर्सल की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमलता पदमाकर ने ली परेड की सलामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। *बेमेतरा, 24 जनवरी 2026/-* गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने संयुक्त रूप से परेड एवं समारोह की रिहर्सल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में डमी मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पदमाकर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पुलिस एवं नगर सेना की टुकड़ियों द्वारा उन्हें परेड की सलामी दी गई।1
- अखंड नवधा रामायण समापन में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन नवागांव घुठेरा में भक्ति और उत्साह का माहौल रविवार 25 जनवरी 2026 सुबह 6 बजे मिली जानकारी मुंगेली — ग्राम पंचायत नवागांव घुठेरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण पाठ का समापन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रामायण जीवन को आदर्श, मर्यादा और सेवा के मार्ग पर ले जाने वाला ग्रंथ है, और ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा व संस्कार मजबूत होते हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, सरपंच नारायण साहू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत कर मानस मंडल का सम्मान किया। भजन-कीर्तन और जय श्रीराम के उद्घोष से गांव भक्तिरस में डूबा रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ, जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल बना रहा।3
- रायपुर साहित्य उत्सव में केसीजी जिले के पीसी लाल यादव की दो किताबें विमोचित, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में केसीजी जिले के गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी पीसी लाल यादव ने “छत्तीसगढ़ के लोकगीत” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक जीवन की अमृत बूंदें हैं, जो समाज को ऊर्जा देती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने यादव की दो कृतियों—छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह “हमर का बने का गिनहा” और गीत–कविता संग्रह “दिन म घलो अंधियार हवय” का विमोचन किया। आयोजन समिति ने यादव को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।1
- Full Video Link https://youtu.be/lFnn_gwYsX4?si=ef7J5jTKYNvSkkKK1
- लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट1
- शाकंभरी पेट्रोल पंप के पास भोजपुरी में गार्ड के साथ की गई मारपीट जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी/ मुंशीराम मनहरे पिता रिखीराम मनहरे उम्र 60 साल साकिन मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली ने शनिवार की दोपहर 13.52 बजे थाना हुर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:- मैं ग्राम मदकूदीप थाना सरगांव जिला मुंगेली में रहता हूं मैं नंदू सेठ के शाकम्भरी पट्रोल पंप तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी ग्राम भोजपुरी में गार्ड का नौकरी करता हूं मैं दिनांक 23.01.2026 के रात 08.00 बजे से दिनांक 24.01.2026 के सुबह 08.30 बजे तक के लिए शाकम्भरी पट्रोल पंप में नौकरी पर तैनात था दिनांक 24.01.2026 के रात्रि करीबन 01.00 बजे कंपनी का चालक विनय अपने ट्रेलर को ट्रांसपोर्ट के मेन गेट के सामने खडी कर दिया था जिसे मैं विनय को अपने वाहन को वहां से हटाने के लिए बोल ही रहा था कि उसी समय उसी कंपनी मे मैकेनिक का काम करने वाले विश्वकर्मा निषाद ग्राम मोहदा का वहीं पर खडा था जो आया और विनय के ट्रेलर के चाबी को अपने पास रख लिया तब विनय बोला कि विश्वकर्मा निषाद चाबी को रख लिया है मैं कैसे वाहन को स्टार्ट करू तब मैं विश्वकर्मा निषाद को बोला कि चाबी को देदो तब वह गाडी का नही हटायेगा तो क्या कर लोगे कहने लगा तब मैं अपने सेठ नंदू को फोन लगाकर घटना के बारे में बताया और विश्वकर्मा निषाद से बात कराया फोन को काटने के बाद विश्वकर्मा निषाद मेरी बेज्जती कर रहे हो गाली खिला रहे हो बोलकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते वही पर आग जल रहे बत्ता को उठाकर मेरे सिर मे मार दिया जिससे मेंरे सिर मे चोट लगकर खून निकला है लडाई झगडा की आवाज को सुनकर पास के टायर दुकान वाला लडका आया और बीच बचाव कर अपने मफलर से मेरे सिर को बांधा कुछ देर बाद एम्बंलेंस आई तब ईलाज हेतु सरगांव अस्पताल लेकर गये जहां मैं ईलाज कराया उसके बाद आज रिपोर्ट करने थाना आया हूं कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा – 296,115(2),351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- कवर्धा के शिक्षक नगर में एक व्यक्ति को करंट लगाकर मरने की कोशिश : डीएसपी कृष्णा कुमार चंद्राकर ने दी जानकारी1