Shuru
Apke Nagar Ki App…
अभी तो 50-100 काम बाकी है बिहार से गरीबी, बेरोजगारी पलायन को समाप्त किये बिना रुकने वाले नही! #shot
बात बिहार की जगदीशपुर भोजपुर
अभी तो 50-100 काम बाकी है बिहार से गरीबी, बेरोजगारी पलायन को समाप्त किये बिना रुकने वाले नही! #shot
More news from Bhojpur and nearby areas
- अभी तो 50-100 काम बाकी है बिहार से गरीबी, बेरोजगारी पलायन को समाप्त किये बिना रुकने वाले नही! #shot1
- भोजपुर में भक्तिभाव के साथ हुआ मां सरस्वती का विसर्जन, गंगा में विधि-विधान से दी गई विदाई अश्वनी कुमार पिंटू | भोजपुर भोजपुर जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद विसर्जन का पावन कार्यक्रम श्रद्धा, शांति और सनातन परंपरा के अनुरूप संपन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी भव्यता और अनुशासन के लिए पहचान बना चुके मां काली स्थान, जादवपुर की सरस्वती पूजा का समापन गंगा नदी में विधिवत विसर्जन के साथ किया गया। मां काली जादवपुर नवयुवक संघ के तत्वावधान में शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान, पूजा-अर्चना और जयघोष के साथ गंगा घाट तक ले जाया गया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा और “मां सरस्वती की जय” के उद्घोष से क्षेत्र गूंजता रहा। गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि जादवपुर में सरस्वती पूजा और विसर्जन की परंपरा वर्षों पुरानी है, जिसे हर साल अनुशासन और सामाजिक सौहार्द के साथ निभाया जाता है। इस वर्ष भी पूजा पंडाल और विसर्जन व्यवस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में इसे नंबर वन की पहचान दिलाई। विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवजी सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना सिंह, हरेराम सिंह, गुड्डू मुखिया सहित कई युवाओं और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन समिति की ओर से शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देने वाले प्रशासन और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।1
- Bihar news 24 Bhojpur ara:-24 जनवरी 2026,को स्थानीय आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल ( गांधी धाम ) के समक्ष गांव गरीब चेतना मंच के तत्वावधान में जननायक, झोपड़ी के लाल , पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न,भीड़ से जुड़े कुर्ता पर कुर्ता पहनने वाले महामानव स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वीं जन्मोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवकाश प्राप्त ए सी एम ओ सदर अस्पताल के डॉ के एन सिंहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐतिहासिक और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रेरणा श्रोत हैं। राज कुमार राम ने कहा कि कर्पूरी जी शोषित , पीड़ित परिवार के मसीहा थे। निर्मल सिंह सक्रवार ने कहा कि कर्पूरी जी जाति विहीन समाज सुधारक थे। अन्त में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन है और नवजवान छात्र _ छात्राओं, बहनों माताओं ने पूरे देश में इनका जन्मोत्सव त्यौहार के रूप में मनाई जाती है और मिठाइयां भी बांटी जाती है। जननायक कर्पूरी जी का राजनीतिक , सामाजिक न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था को जाति विहीन,अर्थ विहीन ,अपराध विहीन और संसाधन विहीन रहते हुए खेत ,खलिहान,गांव गरीब लोगों के भीड़ से जुड़े हुए मेहनत काश किसान मजदूर हित को समझने में सक्षम और उनकी आवाज बन कर सड़क से निकल कर सांसद में आजादी की लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता सेनानी,बिहार प्रदेश कुशल सादगी और ईमानदारी से काम किया,अपना झोपड़ी का निर्माण नहीं वंचित समाज के झोपड़ी में रहने वालों का शिक्षा, स्वास्थ और बुनियादी सुविधा की आवश्यकता पर उनका अधिक सोच समस्या का समाधान के लिए प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेगें। धन्यवाद्! आपका प्रमुख साथी , लक्ष्मण शर्मा ,दिलीप कुमार , कौशल किशोर ,रणधीर कुमार , लाल बाबू पासवान ,मो सलीम,2
- Post by Saroj Paswan2
- 🚩 शहादत को नमन: जम्मू में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, भोजपुर के लाल हरेराम कुंवर समेत 10 जवान शहीद! 🫡🇮🇳 आरा/भोजपुर: जम्मू-कश्मीर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। डोडा जिले के 'खन्नी टॉप' के पास सेना की एक बुलेटप्रूफ गाड़ी (Casspir) अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 10 जांबाज सैनिक शहीद हो गए हैं, जिनमें बिहार के भोजपुर जिले (बड़हरा) के लाल हरेराम कुंवर भी शामिल हैं। 🥀 💔 सुबह माँ से बात की, दोपहर में आई मौत की खबर शहीद हरेराम कुंवर (38 वर्ष) बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के रहने वाले थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने फोन पर अपनी माँ शांति देवी से बात की थी, उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी थी और अपने बच्चों का हाल जाना था। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। दोपहर करीब 3 बजे परिवार को उनकी शहादत की खबर मिली। 🥺 🎖️ करियर और परिवार: बहाली: वर्ष 2009 में दानापुर के बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। परिवार: पीछे पत्नी खुशबू देवी और दो मासूम बेटे (पीयूष और प्रियांशु) को छोड़ गए हैं, जो अभी नर्सरी में पढ़ते हैं। भाई: उनके बड़े भाई जयप्रकाश कुंवर गुंडी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। "देश सेवा ही मेरा धर्म है" — अपनी इस सोच को हरेराम जी ने आखिरी सांस तक निभाया। लंबे समय से वे चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहे। 📉 घटना की मुख्य बातें: 📍 स्थान: जम्मू-कश्मीर, डोडा जिला (खन्नी टॉप)। 🚛 हादसा: बर्फबारी और खराब मौसम के चलते गाड़ी खाई में फिसली। 🚁 रेस्क्यू: रेस्क्यू के दौरान ही हरेराम कुंवर जी 'ऑन स्पॉट' शहीद पाए गए। 🕯️ पूरा देश स्तब्ध: जम्मू के उपराज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों के बलिदान पर गहरा शोक जताया है। 🙏 भावभीनी श्रद्धांजलि: भोजपुर का यह वीर सपूत अब हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन उनका बलिदान इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मां शारदे की प्रतिमा को नमन करने के बाद समाजसेवी सोनाली सिंह हुई सम्मानित एंकर। भोजपुर जिले के कई इलाकों में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में रखी गई मां शारदे की प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को समाज सेवी सोनाली सिंह प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंची। जहां पर उनको संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सोनाली सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इस संस्थान में बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में सभी विद्यार्थी इन्हीं के संस्थान के पहले रहे हैं यह बधाई के पात्र हैं। मौके पर संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने भी कहा कि शिक्षा के प्रति इतना लगाओ सोनाली सिंह जी का होना बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि उनके दादाजी की पुण्यतिथि में मैं अवश्य जाऊंगा वह शिक्षा के प्रति पॉजिटिव सोच रखते थे। मौके पर संस्थान के शिक्षक भी मौजूद थे।1
- नथमलपुर गांव में शहीद जवान का शव पहुचते ही भारत माता की जय के नारों से गुजा पूरा इलाका1
- Post by Saroj Paswan1