*पन्ना पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश* *वांछित आरोपी सलेहा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) प्रकरण में था लंबे समय से फरार* दिनांक: 07 जनवरी 2026 स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी एवं सुनियोजित अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालयों से जारी स्थाई वारंटों का त्वरित पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना सलेहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए एक महत्वपूर्ण स्थाई वारन्टी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पन्ना के न्यायालय द्वारा आर.सी.टी. क्रमांक 800764/2016 में आरोपी रामबरन सिंह पिता फौजदार सिंह राठौर, उम्र 28 वर्ष, निवासी माधवीनगर गदाईपुरा, थाना हजीरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.) के विरुद्ध धारा 279, 337, 338 भा.द.वि. एवं धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार होकर न्यायालयीन कार्यवाही से बच रहा था। थाना सलेहा पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्वालियर जिले में आरोपी के निवास स्थान के आसपास दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामबरन सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर थाना सलेहा लाया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात उसे माननीय न्यायालय, पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश पारित किए गए। पन्ना पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि न्यायालयीन आदेशों की अवहेलना करने वाले फरार एवं स्थाई वारन्टी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर एवं निरंतर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी आरोपी को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा। सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, प्र. आर. गोविन्द सिंह, आर. बबलू पटेल, गौरव सिंह, आशीष बुनकर एवं सायबर सेल पन्ना का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।
*पन्ना पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश* *वांछित आरोपी सलेहा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) प्रकरण में था लंबे समय से फरार* दिनांक: 07 जनवरी 2026 स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में जिले में फरार एवं दीर्घकाल से लंबित स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी एवं सुनियोजित अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालयों से जारी स्थाई वारंटों का त्वरित पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना सलेहा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए एक महत्वपूर्ण स्थाई वारन्टी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पन्ना के न्यायालय द्वारा आर.सी.टी. क्रमांक 800764/2016 में आरोपी रामबरन सिंह पिता फौजदार सिंह राठौर, उम्र 28 वर्ष, निवासी माधवीनगर गदाईपुरा, थाना हजीरा, जिला ग्वालियर (म.प्र.) के विरुद्ध धारा 279, 337, 338 भा.द.वि. एवं धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार होकर न्यायालयीन कार्यवाही से बच रहा था। थाना सलेहा पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्वालियर जिले में आरोपी के निवास स्थान के आसपास दबिश दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रामबरन सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर थाना सलेहा लाया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात उसे माननीय न्यायालय, पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश पारित किए गए। पन्ना पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि न्यायालयीन आदेशों की अवहेलना करने वाले फरार एवं स्थाई वारन्टी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर एवं निरंतर कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी आरोपी को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा। सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, प्र. आर. गोविन्द सिंह, आर. बबलू पटेल, गौरव सिंह, आशीष बुनकर एवं सायबर सेल पन्ना का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।
- अजयगढ़ के नये सी एम ओ होंगे शशिकपूर गढ़पाले अजयगढ़:-विगत दिवस अजयगढ़ के सीएमओ राजेंद्र सिंह के सेवा निब्रत होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके बाद आज नवीन सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने अजयगढ़ आ कर नगर परिषद के अतिरिक्त सीएमओ का पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर नवीन सीएमओ ने बताया की शासन की मंसा अनुरूप सफाई सहित शासन के द्वारा दी जाने वाली जनकल्याण कारी योजनायो को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। नगर को स्वक्ष व साफ सुथरा रख़ना व नगर को अतिक्रमण मुक्त रखना मेरी प्राथमिकता मे रहेगा।वर्तमान मे नवीन सीएमओ अमानगंज सहित शहरी विकास प्राधिकरण मे अपनी सेवाएं दे रहे है। नवीन सी एम ओ की प्रारंभिक शिक्षा छतीशगढ़ मे हुई। इसके बाद इनके द्वारा महाराष्ट्र,दिल्ली सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों मे विभिन्न पदों मे अपनी सेवाएं दी गई है।पदभार ग्रहण करने के बाद परिषद मे पदस्थ विभिन्न कर्मचारिओ से परिचय भी प्राप्त किया।2
- सतना बिहारी चौक के हाल बेहाल*1
- महोबा जिला अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस की धमाचौकड़ी, सरकारी अस्पताल प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए बना पार्किंग स्थान, स्वस्थ माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ बौना, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही या साठगांठ, जिला अस्पताल परिसर का मामला2
- dekhe kya halat Hai hamare sadak per aur Koi sunvaee nahin Hai1
- Post by मीडिया1
- #बांदा : मुख्यमंत्री ने राइफल क्लब मैदान की नीलामी पर रोक लगाने के दिए निर्देश1
- प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव1
- बुंदेलखंड के संत श्री योगी सत्यनाथ जी महाराज आश्रम से नौगांव शांति कालेज आफ फार्मेसी पहुंचें और उन्होंने खिलाड़ियों विद्यार्थियों को संबोधित किया पूरा वीडियो सुनिए 7 मिनट का है1
- वाह रे निर्दयी मां_ अपने 24 घंटे के नवजात को फेंक दिया जंगलों में रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला1