बाल केशव ठाकरे, जिन्हें देश भर में बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाता है #balasahebthackeray #news बाल केशव ठाकरे, जिन्हें देशभर में बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाता है, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली और तेज़तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। वे शिवसेना के संस्थापक थे। जन्म: 23 जनवरी 1926, पुणे निधन: 17 नवंबर 2012, मुंबई पहचान: प्रखर वक्ता, करिश्माई नेतृत्व, मराठी अस्मिता की मजबूत आवाज योगदान: मराठी मानुष के अधिकार, मुंबई–महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को एक शक्तिशाली ताकत बनाना शैली: बेबाक, निडर और सीधे शब्दों में बात करने वाले नेता बालासाहेब कभी चुनाव नहीं लड़े, लेकिन दशकों तक महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय करने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। अगर आप चाहें तो मैं छोटा वायरल कैप्शन, पूरा परिचय, या YouTube/पोस्ट के लिए दमदार लाइनें भी बना दूँ।
बाल केशव ठाकरे, जिन्हें देश भर में बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाता है #balasahebthackeray #news बाल केशव ठाकरे, जिन्हें देशभर में बालासाहेब ठाकरे के नाम से जाना जाता है, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली और तेज़तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं। वे शिवसेना के संस्थापक थे। जन्म: 23 जनवरी 1926, पुणे निधन: 17 नवंबर 2012, मुंबई पहचान: प्रखर वक्ता, करिश्माई नेतृत्व, मराठी अस्मिता की मजबूत आवाज योगदान: मराठी मानुष के अधिकार, मुंबई–महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को एक शक्तिशाली ताकत बनाना शैली: बेबाक, निडर और सीधे शब्दों में बात करने वाले नेता बालासाहेब कभी चुनाव नहीं लड़े, लेकिन दशकों तक महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय करने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। अगर आप चाहें तो मैं छोटा वायरल कैप्शन, पूरा परिचय, या YouTube/पोस्ट के लिए दमदार लाइनें भी बना दूँ।
- Post by Saroj Paswan1
- जन सुराज आगे कैसे चलेगा ?1
- भोजपुर में भक्तिभाव के साथ हुआ मां सरस्वती का विसर्जन, गंगा में विधि-विधान से दी गई विदाई अश्वनी कुमार पिंटू | भोजपुर भोजपुर जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद विसर्जन का पावन कार्यक्रम श्रद्धा, शांति और सनातन परंपरा के अनुरूप संपन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी भव्यता और अनुशासन के लिए पहचान बना चुके मां काली स्थान, जादवपुर की सरस्वती पूजा का समापन गंगा नदी में विधिवत विसर्जन के साथ किया गया। मां काली जादवपुर नवयुवक संघ के तत्वावधान में शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान, पूजा-अर्चना और जयघोष के साथ गंगा घाट तक ले जाया गया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा और “मां सरस्वती की जय” के उद्घोष से क्षेत्र गूंजता रहा। गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि जादवपुर में सरस्वती पूजा और विसर्जन की परंपरा वर्षों पुरानी है, जिसे हर साल अनुशासन और सामाजिक सौहार्द के साथ निभाया जाता है। इस वर्ष भी पूजा पंडाल और विसर्जन व्यवस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में इसे नंबर वन की पहचान दिलाई। विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवजी सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना सिंह, हरेराम सिंह, गुड्डू मुखिया सहित कई युवाओं और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन समिति की ओर से शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देने वाले प्रशासन और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।1
- दरौंदा मे पंचायत समिति का का हुआ बैठक प्रमुख गुड़िया सिंह पंचायत समिति एव मुखिया के साथ बैठक करती प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह एव बीडीओ दरौंदा प्रखंड कार्यालय मे शनिवार को प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह के नेतृत्व मे पंचायत के विकास के योजनाओं को लेकर बैठक किया गया. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाले समस्या को सदन के माध्यम से उठाकर समाधान करने का मांग किया गया. मांग करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष निरंजन सिंह द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है. पिछले बैठक में भी यह समस्या विभाग को बताया गया था अभी तक भवन से संबंधित उक्त स्थल और भूमि का चयन नहीं किया गया है. कृषि विभाग से संबंधित मांग किया गया कि किसानों को अभी खाद की अत्यधिक आवश्यकता है कोई भी व्यावसायिक यूरिया खाद का कालाबाजारी ना करें.इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. पंचायत में चल रहे आरटीपीएस भवन को समय से खुलने का निर्देश दिया गया. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह द्वारा बताया गया कि विभाग में अधिकारियों की किसी भी प्रकार का कोई कार्यालय लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.जिसमे मनरेगा स्वास्थ्य ICDS सहित विभाग के अधकारी के साथ क्षेत्र मे होनेवाली समस्या पर चर्चा किया गया है. बैठक मे प्रखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया गया. बैठक के पश्चात प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित झंडा तोलन स्थल का उद्घाटन किया गया. साथ ही आईसीडीएस कार्यालय के समीप फेवर ब्लॉक कार्य का उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अमित रंजन पशुपालन विभाग से डॉक्टर नवनीत पांडे सहित अन्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.1
- गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र स्थित हैदरगंज साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान अराजकता और लूट का मामला सामने आया है। समिति के सचिव और उनके सहयोगी के साथ मारपीट कर 54,310 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया गया। सचिव ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और सरकारी धन छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। साधन सहकारी समिति हैदरगंज के सचिव मतंग सिंह (निवासी कोड़री) ने मरदह थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने सहयोगी पिंटू यादव (निवासी रायपुर बाघपुर) के साथ समिति पर किसानों को खाद वितरित कर रहे थे। इसी दौरान हैदरगंज गांव के तीन नामजद व्यक्तियों सहित पांच लोग वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी। सचिव मतंग सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने उनके और उनके सहयोगी पिंटू यादव के साथ जमकर मारपीट की। हमलावरों ने खाद बिक्री के 54,310 रुपये और उनका मोबाइल फोन भी जबरन छीन लिया। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र के अन्य समिति कर्मचारियों में भी भय का माहौल है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि सचिव की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।2
- अभी तो 50-100 काम बाकी है बिहार से गरीबी, बेरोजगारी पलायन को समाप्त किये बिना रुकने वाले नही! #shot1
- छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय वास्तविक रूप से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं और वे आदिवासी समुदाय से आते हैं; उन्हें भाजपा का आदिवासी चेहरा भी कहा जाता है और वे 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री बने। वे राज्य के विधानसभा सदस्य हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं — “डमी मुख्यमंत्री” जैसा कोई तथ्य नहीं है। उड़ीसा के मोहन चरण मझी भी वास्तविक रूप से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। वे भी आदिवासी (Santhal) समुदाय से हैं और भाजपा के नेता हैं; उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया और वे पद पर हैं — यहाँ भी “डमी” होने जैसा कोई मान्य विवरण या आधिकारिक प्रमाण नहीं है। � दोनों ही मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में सार्वजनिक रूप से राजकीय कार्य करते हैं और सत्ता में हैं, इसलिए उन्हें “डमी” मानना सही नहीं है।1
- Bihar news 24 Bhojpur ara:-24 जनवरी 2026,को स्थानीय आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल ( गांधी धाम ) के समक्ष गांव गरीब चेतना मंच के तत्वावधान में जननायक, झोपड़ी के लाल , पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न,भीड़ से जुड़े कुर्ता पर कुर्ता पहनने वाले महामानव स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वीं जन्मोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवकाश प्राप्त ए सी एम ओ सदर अस्पताल के डॉ के एन सिंहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐतिहासिक और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रेरणा श्रोत हैं। राज कुमार राम ने कहा कि कर्पूरी जी शोषित , पीड़ित परिवार के मसीहा थे। निर्मल सिंह सक्रवार ने कहा कि कर्पूरी जी जाति विहीन समाज सुधारक थे। अन्त में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन है और नवजवान छात्र _ छात्राओं, बहनों माताओं ने पूरे देश में इनका जन्मोत्सव त्यौहार के रूप में मनाई जाती है और मिठाइयां भी बांटी जाती है। जननायक कर्पूरी जी का राजनीतिक , सामाजिक न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था को जाति विहीन,अर्थ विहीन ,अपराध विहीन और संसाधन विहीन रहते हुए खेत ,खलिहान,गांव गरीब लोगों के भीड़ से जुड़े हुए मेहनत काश किसान मजदूर हित को समझने में सक्षम और उनकी आवाज बन कर सड़क से निकल कर सांसद में आजादी की लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता सेनानी,बिहार प्रदेश कुशल सादगी और ईमानदारी से काम किया,अपना झोपड़ी का निर्माण नहीं वंचित समाज के झोपड़ी में रहने वालों का शिक्षा, स्वास्थ और बुनियादी सुविधा की आवश्यकता पर उनका अधिक सोच समस्या का समाधान के लिए प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेगें। धन्यवाद्! आपका प्रमुख साथी , लक्ष्मण शर्मा ,दिलीप कुमार , कौशल किशोर ,रणधीर कुमार , लाल बाबू पासवान ,मो सलीम,2
- दुनिया का सबसे बड़ा भोलेनाथ का सेवक... शिव शंकर का भक्त की सुरीली भजन गीत सुनिए.. इस वीडियो में1