Shuru
Apke Nagar Ki App…
पोहरी रोड पर हुआ एक्सीडेंट
U
User7831
पोहरी रोड पर हुआ एक्सीडेंट
More news from Shivpuri and nearby areas
- पोहरी रोड पर हुआ एक्सीडेंट1
- मुरैना में बिजली विभाग पर अवैध वसूली के आरोप, गार्डन संचालक बोले– कार्रवाई हो वरना आंदोलन मुरैना। जिले में गार्डन संचालकों ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अभिषेक शर्मा द्वारा उनसे लगातार अवैध वसूली की जा रही है। संचालकों ने कहा कि भुगतान न करने पर उनकी लाइनों को काटने और अन्य कार्रवाई की धमकियां दी जाती हैं। इस गंभीर मामले में JYE प्रदीप भार्गव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण का पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। भार्गव ने संचालकों को आश्वासन दिया कि मामले की सत्यापन जांच कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गार्डन संचालकों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे मामला मीडिया व प्रशासन के समक्ष बड़े स्तर पर उठाएंगे। अब देखना यह है कि शिकायत और पंचनामा पहुंचने के बाद उच्च अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं और कथित कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होती है।1
- जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जा रहा तंबाकू छोड़ो अभियान शाहाबाद । बारां जिले सहित विभिन्न कस्बे एवं गांव में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बारां द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों में लोगों को तंबाकू छोड़ने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है जिसमें चेतराम वीर तेजाजी कला मंडल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है जिसमें तंबाकू के नफा एवं नुकसान के बारे में बताया गया वही तंबाकू छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 या 104/108 जारी किया गया है नुक्कड़ नाटक टीम में सोनू, चेतराम अंता, प्रेमचंद, पृथ्वी राज, गजेंद्र, आदि ने भाग लिया ।4
- शिवपुरी : पिछोर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए LLB के छात्र को थाना प्रभारी ने चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर के रहने वाले LLB के छात्र क्षितीज पाठक शनिवार रात्रि 10:00 बजे पिछोर थाने में एक मारपीट की शिकायत लेकर गये थे, जहां थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने उल्टा छात्र को ही जमकर पीट दिया जिला रिपोर्टर दीपक अहिरवार शिवपुरी1
- प्रेस विज्ञप्ति अहिरवार समाज संघ – अशोकनगर (मध्यप्रदेश) पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी में सुधार हेतु अहिरवार समाज संघ की पहल अशोकनगर। जिला के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्रों में पोस्टमार्टम उपरांत शव सुपुर्दगी के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से काली पन्नी डिब्बे रस्सी नमक को पीड़ित परिजनों से मंगाया जाता हे अहिरवार समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर पूरे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक सामग्री परिजनों से न लेकर स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष रवि मोहने ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्दगी के दौरान उपयोगआने बाली सामग्री सभी स्वस्थ केंद्रों में यह सामग्री स्वयं संघ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराना प्रारंभ करने का निर्णय लिया हे रवि मोहने ने कहा कि यह कार्य पूर्णत: सामाजिक उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज संघ भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस दौरान संघ के पदाधिकारी रवि मोहने, मोहर सिंह चौधरी, मनीराम आईटीआई, गजराज सिंह, भरोसीलाल, ज्ञानी दास, दंगल सिंह, रामबली, मीडिया प्रभारी मोहन जाटव तथा एडवोकेट दुर्गेश अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। — जारीकर्ता अहिरवार समाज संघ, अशोकनगर (म.प्र.)3
- guru ravidas mharara1
- निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर इसरार खान के मार्गदर्शन में दिनांक 01.01.2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के क्रम में BLA एवं अन्य के साथ दिनांक 8/12/25 को आयोजित हुई बैठक । सोमवार आज दिनांक को विशेष तौर पर अनुपस्थित / स्थानांतरित / मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले तथा जिनके गणना पत्रक प्राप्त नहीं हो पा रहे है के संबंध में BLO-BLA एवं अन्य की मीटिंग का आयोजन मतदान केन्द्र क्र.158 नाम मुंगावली बीआरसी ऑफिस पर किया गया जिसमें संलग्न सूची अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के BLA उपस्थित हुए। साथ ही BLO के सहयोगी द्वारा भी अपनी उपस्थिति, उपस्थिति पत्रक में दर्ज की गई। उपरोक्त सभी की उपस्थिति, परिशिष्ट-1 (उपस्थिति पत्रक) पर संलग्न है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्र क्रमांक 23/2025-ERS (Vol.II) दिनांक 27. 10.2025 एवं पत्र क्र. 23/2025-ERS (Vol.II) दिनांक 30.11.2025 में वर्णित निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 04.11.2025 से गणना पत्रकों का वितरण एवं प्राप्त करने की कार्यवाही निरंतर जारी है, यह कार्य अंतिम चरण में है तथा दिनांक 11.12.2025 को पूर्ण होगा। वर्तमान में जो गणना पत्रक प्राप्त हो गए है, उनके संबंध में डिजिटलाईजेशन का कार्य किया गया तथा दिनांक 8/12/25 तक Nil.... अनुपस्थित,0 स्थानांतरित,24 मृत 18 एवं दोहरी प्रविष्टि वाले 03 मतदाता की जानकारी संकलित हुई है, यह जानकारी अभी अंतिम नहीं है। इसका अवलोकन सभी उपस्थित BLAS द्वारा किया गया, साथ ही इस सूची का वाचन भी किया गया। मतदान केन्द्र पर इसे चस्पा भी किया गया। उपस्थित सभी BLA एवं अन्य से अपील की गई यदि उपरोक्त जानकारी में कोई विसंगति प्रतीत हो रही है, तो तत्काल अवगत कराया जाए ताकि उन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दिनांक 11.12.2025 के पूर्व BLO App के माध्यम से अपडेट की जा सके। बैठक में सुपरवाइजर रामकिशोर यादव, 158 बीएलओ श्रीमति सुदामा पंथी सहायक बीएलओ महेश साहू ,सहायक बीएलओ नवेद क़ाज़ी, बूथ लेवल एजेंट मोहन यादव,आसिफ खान पठान उपस्थित रहे।1
- ग्वालियर जिले से चौंकाने वाला मामला—वन भूमि पर कब्जे के नाम पर पैसे की मांग का आरोप ग्वालियर जिले के बरई गांव में वन भूमि को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीण रामबरन सिंह कौरव ने आरोप लगाया है कि फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर संजय रैकवार द्वारा उनसे वन भूमि की बाउंड्री तोड़ने की धमकी देते हुए रुपये तथा प्लॉट देने का दबाव बनाया जा रहा है। 500 वर्षों से पूर्वजों का मंदिर और वृक्षारोपण कौरव परिवार का कहना है कि जिस पहाड़ी को लेकर विवाद है, वह भूमि उनके पूर्वजों द्वारा लगभग 500 वर्षों से सुरक्षित रखी गई है। इसमें मंदिर, वृक्षारोपण और धार्मिक गतिविधियों की देखरेख परिवार ही करता आया है। --- कौरव के आरोप रामबरन सिंह कौरव ने दावा किया कि— 👉 डिप्टी रेंजर ने ₹2,00,000 रुपये मांगे 👉 साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से दो व्यक्तियों को प्लॉट देने के लिए कहा 👉 कहा गया कि प्रति व्यक्ति ₹1,00,000 उन्हें मिलेंगे कौरव का आरोप है कि पैसे न देने पर धमकाया गया कि— पहाड़ी की बाउंड्री वॉल तोड़ दी जाएगी घर की परदीवार भी हटवा दी जाएगी वर्तमान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को भी गिरा दिया जाएगा --- कौरव का तर्क—कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए कौरव ने कहा कि यदि वन विभाग कार्रवाई कर रहा है तो सभी पर समान रूप से हो, न कि केवल उनके परिवार को निशाना बनाकर। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि— ➡ सुंदर सिंह यादव द्वारा कथित रूप से वन भूमि पर दुकान चलाई जा रही है ➡ पहलाद सिंह कौरव द्वारा वन भूमि पर खेती की जा रही है कौरव ने यह भी आरोप लगाया कि— 👉 पहलाद सिंह कौरव फॉरेस्ट सीमा के पास स्थित भूमि पर रेत का कारोबार चलाते हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। --- ग्रामीणों की मांग ✔ जांच निष्पक्ष हो ✔ धन वसूली के आरोपों की जांच की जाए ✔ सभी अवैध कब्जों की सूची बनाई जाए ✔ कार्रवाई एकतरफा न हो ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है। अब देखना यह है कि वन विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।1