Shuru
Apke Nagar Ki App…
हसपुरा में बीडीओ ने सभी बीएलओ को शपथ दिलाई
Prem Singh
हसपुरा में बीडीओ ने सभी बीएलओ को शपथ दिलाई
More news from बिहार and nearby areas
- हसपुरा में बीडीओ ने सभी बीएलओ को शपथ दिलाई1
- गोह( औरंगाबाद) प्रखंड के बक्सर मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के छात्रों तथा ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। मामला बढ़ने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार और बन्देया थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक वेंकटेश कुमार उक्त विद्यालय में मनमानी करते हैं। अपने तानाशाही रवैया के चलते इस बार बच्चों को विद्यालय में प्रतिमा स्थापित नहीं करने दिया। विद्यालय के साथ अपने मोबाइल को बंद कर लिया। वहीं बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर मूर्ति रखकर पूजा किया। शनिवार को सुबह जब सारे शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो भारी हंगामा हुआ, ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्रधानाध्यापक ने दलितों को पूजा करने योग्य नहीं बताते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और हाथापाई की। इस संबंध में शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।2
- अरवल जिला के पायस मिशन स्कूल प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा माता सरस्वती की विधि-विधान से पूजा कराया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा माता की आरती एवं वंदना करवाया गया। सभी बच्चों ने बड़े ही धुमधाम से इस पर्व को मनाया तथा पूजा में सम्मिलित होकर माता का आशिर्वाद लिया। पूजा के उपरांत छात्र-छात्राओं ने आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे को अबीर लगाया एवं होली गायन भी किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की एवं आने वाले नये सत्र के लिए माता का आशिर्वाद लिया। पूजा के उपरांत सभी शिक्षक आपस में एक-दूसरे को अबीर लगाया। विद्यालय के सह निदेशक अशोक कुमार ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने आने वाले आगामी सत्र के लिए सभी को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, नीरज कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित हुए।1
- अरवल जिला के जिला उपाध्यक्ष व बंशी प्रखंड के जिला परिषद यादव कुसुम गणेश ने छात्रों के बारे में क्या बोले #news #breakingnews #Bihar #biharnews1
- रोहतास में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक, विधायक मुरारी गौतम को किया गया सम्मान शुक्रवार को शाम क़रीब 4 बजे रोहतास प्रखंड में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में नाई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय विधायक मुरारी गौतम को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर द्वारा विधायक को फूल-माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई। विधायक मुरारी गौतम ने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष तक कर्पूरी भवन एवं कर्पूरी ठाकुर के स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में उन्हें लिखित आवेदन भी सौंपा गया। बैठक में जयप्रकाश ठाकुर, परशुराम ठाकुर, भोला ठाकुर, रिंटू ठाकुर, राजेश, मुकेश, विकास, अविनाश, अरविंद एवं भोला सहित कई समाज के लोग उपस्थित रहे।9
- भोजपुर में भक्तिभाव के साथ हुआ मां सरस्वती का विसर्जन, गंगा में विधि-विधान से दी गई विदाई अश्वनी कुमार पिंटू | भोजपुर भोजपुर जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के बाद विसर्जन का पावन कार्यक्रम श्रद्धा, शांति और सनातन परंपरा के अनुरूप संपन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी भव्यता और अनुशासन के लिए पहचान बना चुके मां काली स्थान, जादवपुर की सरस्वती पूजा का समापन गंगा नदी में विधिवत विसर्जन के साथ किया गया। मां काली जादवपुर नवयुवक संघ के तत्वावधान में शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान, पूजा-अर्चना और जयघोष के साथ गंगा घाट तक ले जाया गया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा और “मां सरस्वती की जय” के उद्घोष से क्षेत्र गूंजता रहा। गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि जादवपुर में सरस्वती पूजा और विसर्जन की परंपरा वर्षों पुरानी है, जिसे हर साल अनुशासन और सामाजिक सौहार्द के साथ निभाया जाता है। इस वर्ष भी पूजा पंडाल और विसर्जन व्यवस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में इसे नंबर वन की पहचान दिलाई। विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवजी सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना सिंह, हरेराम सिंह, गुड्डू मुखिया सहित कई युवाओं और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन समिति की ओर से शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देने वाले प्रशासन और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।1
- जहानाबाद के निजामुद्दीन पुर में मोहल्ला जगदीश नगर में मैं रेंट हाउस पर रहती हूं जहां पर मैं रहती हूं वहां पर बगल में ही खुला स्थान है मैदान जहां पर बच्चे खेलते हैं उसके साइड में यह वीडियो जो मैंने भेजा है उसमें खुला हुआ जो स्थान है वहां पर कचरा अंबार लगा हैजिसकी वजह से मच्छर और कचरा तो इतना है कि आप देखिएगा अगल-बगल में जलकुंभी है जिसकी वजह से अभी आए दिन मच्छर डेंगू बहुत सारी बीमारियां न यहां पर कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहींहोता है ना कुछ ऐसा प्रबंध है कि डस्टबिन रखा जाए यहां पर ना यहां पर मोहल्ला के लोग हैं जो आवाज उठाते हैं मैं रेंट हाउस में रहती हूं फिर भी यहां पर कोई बोलने वाला नहीं है मुझे बहुत खराब लगता है मैं आए दिन ऐसी चीजों को देखती हूं तो मुझे बर्दाश्त नहीं होता और मैं बोल देता हूं आपसे अनुरोध है की प्लीज यहां पर डस्टबिन का प्रबंध किया जाए और गली में एक लाइट नहीं है जिसके वजह से बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है आने-जाने में1
- गोह(औरंगाबाद) गोह पप्रखंड के बाजार बर्मा पैक्स गोदाम से चोरों ने धान की चोरी को अंजाम दिया है। रात के समय चोर लगभग 1000 बोरी धान का बोरा लेकर फरार हो गए। पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे स्थानीय थाना में आवेदन में बताया कि चोरी किए गए धान की बाजार कीमत लगभग 994980 रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पैक्स प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सटर काटकर घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीहुरी नहर स्थित रोहित कुमार के धर्मकांटा से एक मेसी फ़ार्गुसन ट्रैक्टर पर लदे करीब 90 बोरे धान को जब्त कर लिया गया है। मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।1