Shuru
Apke Nagar Ki App…
जमवारामगढ़ः जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस कमेटी की PC कल जमवारामगढ़ बादियावाला मोड़ पर 12 बजे शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में "मनरेगा बचाओ अभियान" के मध्यनजर होगी PC, जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा व जिला प्रभारी आरसी चौधरी करेंगे मीडिया को संबोधित, कांग्रेस नेता दाऊ दयाल मीणा ने दी जानकारी कहां-"VB-G RAM G' केवल नाम बदलने की योजना नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकार छीनने की है साजिश, कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी फैसले का सदन से लेकर सड़क तक करेगी पुरजोर विरोध'
DAAU DAYAL MEENA
जमवारामगढ़ः जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस कमेटी की PC कल जमवारामगढ़ बादियावाला मोड़ पर 12 बजे शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में "मनरेगा बचाओ अभियान" के मध्यनजर होगी PC, जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा व जिला प्रभारी आरसी चौधरी करेंगे मीडिया को संबोधित, कांग्रेस नेता दाऊ दयाल मीणा ने दी जानकारी कहां-"VB-G RAM G' केवल नाम बदलने की योजना नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकार छीनने की है साजिश, कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी फैसले का सदन से लेकर सड़क तक करेगी पुरजोर विरोध'
More news from राजस्थान and nearby areas
- जयपुर के मानसरोवर में भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार ऑडी कार से 16 से ज्यादा लोगों को लिया चपेट में , मृतकों और घायलों का आंकड़ा कन्फर्फ नहीं , जयपुर के कई अस्पतालों में चल रहा है इलाज #जयपुर #Jaipur #रोडएक्सीडेंट #भीषणसड़कहादसा #सड़कहादसा1
- Rangoli garden road hai is road per khadde kochre bahut jyada tuti futi road hai kripya isko banvane ki1
- बस्सी क्षेत्र के लाला वाला मोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे1
- भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा मांगने आई थी। इस दौरान स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन, पुलिस मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो गए,एक दिन पहले ही CM भजन लाल शर्मा ने IG-SP- कॉंफ़्रेंश में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश पुलिस को दिया था, और भीलवाड़ा में तो SP से सुरक्षा मांगने आई लड़की को सरेआम बदमाशों ने पुलिस मौजूदगी में अगवा कर फरार हो गए, बड़ा बुरा हाल है, कोई सुनने वाला नहीं है,1
- जयपुर के हयात होटल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हाल ही में रात के समय एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों/स्टॉलों में घुस गई, जिससे कम से कम 1 व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। 📍 मुख्य जानकारी: 🔹 घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी/खराबस सर्कल के पास (हयात होटल के आस-पास) रात लगभग 9:30 बजे हुई। 🔹 तीव्र गति में ऑडी कार ने पहले डिवाइडर से टकराया, फिर सड़क किनारे लोगों और ठेलों को टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ी। 🔹 कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 15-16 लोग घायल हैं। 🔹 घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों (जैसे SMS और जयपुरिया अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 🔹 पुलिस के अनुसार कार के अंदर बैठे लोग नशे में थे, और एक व्यक्ति को पकड़ा गया है; अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। 🚨 पुलिस जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। #ड्राइवर_सुरक्षा #जयपुरन्यूज #कांग्रेस #यातायात #उल्लंघन #सफाई #भाजपा1
- औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।1
- दौसा पुलिस थाना मंडावर की बड़ी कार्यवाही मंडावर थाना पुलिस ने हिम्मत सिंह विद्यालय से चोरी हुई घटना का खुलासा कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया है इस घटना के संबंध में विद्यालय अध्यापक ने 2/01/2026 को पुलिस थाना मंडावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें परिवादि अध्यापक मुरारी लाल सैनी ने 18 12.2025 को 4:30 बजे स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर घर चला गया था उसी दिन रात्रि को अज्ञात लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर विद्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लेंगे इस संबंध में BNS की धारा 06/2026 में धारा 331,305 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया यह टीम अलवर भरतपुर में अज्ञात सीसीटीवी फुटेज खगाल कर उनकी लोकेशन तलाश की गई जिस तलाश में पुलिस ने आरोपी भोजराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी को बरामद किया है और इस गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और अन्य मुलजिमों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी है इस मामले में पुलिस ने भोजराज उर्फ भेज पुत्र विशंभर मीणा जाति मीना उम्र 40 साल पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है2
- बस्सी क्षेत्र के नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए1