AAP सांसद Raghav Chadda ने निशाना साधकर कहा, PM Modi को मन की बात की जगह Manipur की बात करना चाहिए
मणिपुर हिंसा में हुई बर्बरता की घटना पर बवाल का मामला थम ही नहीं रह है। इसे लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है। विपक्षी नेता इसे लेकर सरकार को लगातार घेर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने मणिपुर में हुई महिलाओं पर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना भी साध कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मन की बात की जगह मणिपुर की बात करना चाहिए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर उनका दिल दहल गया है। राघव चड्डा ने कहा कि मणिपुर मामले में सरकार को संसद में बहस करना चाहिए। पूरी दुनिया के सांसद मणिपुर पर चर्चा को लेकर गम्भीर हैं लेकिन हमारी संसद इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है। संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, इसलिए मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
Amit Shah ने Parliament में कहा, Manipur पर चर्चा को तैयार, जनता के खौफ को ध्यान में रखें
मणिपुर मामले पर बहस को लेकर आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मानसूत्र सत्र के लिए निलंबित कर दिया, इसे लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेता संसद परिसर में धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
विपक्षी नेताओं ने बताया कि ये धरना पूरी रात जारी रहेगा। बता दें कि हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन भी सदनों की कार्यवाही बाधित हुई थी।