Amit Shah ने किया ऐलान, वोटर लिस्ट में अपने आप ही जुड़ेगा और हटेगा आपका नाम
भारत के महापंजीयक-जनगणना आयुक्त (Registrar-Census Commissioner) के जनगणना भवन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, जनगणना एक ऐसी प्रक्रिया है जो विकास करने के एजेंडे का आधार बन सकती है। डिजिटल, पूर्ण और सटीक जनगणना के आंकड़ों से बहुत सारे फायदे होंगे। जनगणना के आंकड़ों पर आधारित योजना से विकास गरीबों तक पहुंचाने को सुनिश्चित किया जा सकता है।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आगे कहा, अगर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों को एक विशेष तरीके सरंक्षित करें तब विकास कार्यों की समुचित योजना बनाई जा सकती है।
वोटर लिस्ट से जन्म और मृत्यु रजिस्टर (Birth and Death Register) के आंकड़ों को जोड़ने के लिए एक विधेयक संसद में पेश किया जाएगा। इसका ये परिणाम होगा कि जब भी कोई 18 साल का होगा, उसका नाम अपने आप ही वोटर्स लिस्ट में शामिल हो जाएगा। जब किसी की मृत्यु होगी तो यह जानकारी अपने आप ही निर्वाचन आयोग के पास जाएगी, जिससे उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि मैं पिछले 28 सालों से विकास प्रक्रिया से जुड़ा हूं और देखा है कि हमारे देश में विकास की मांग रही है, इस योजना से विकास से जुड़ी योजनाओं में फायदा मिलेगा।