PM Modi के Uniform Civil Code पर बयान के बाद Muslim Personal law Board ने बुलाई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) की वकालत किए जाने के बाद आनन-फानन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बीती रात एक बैठक बुलाई। यह बैठक लगभग 3 घन्टे चली और यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़े कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई, बोर्ड से जुड़े वकीलों ने अभी अपनी राय रखी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस बैठक में तय किया गया कि बोर्ड अपना एक ड्राफ्ट तैयार करेगा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लॉ कमीशन के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगेंगे। विपक्ष से भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे को संसद में उठाने की ग़ुज़ारिश की जाएगी।
बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ है कि देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होगा, जो धर्म पर आधारित न हो।