मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा, PM Modi संसद में चर्चा के लिए तैयार
मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मणिपुर हिंसा मामले पर प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के लिए तैयार हैं, अब स्पीकर को तय करना है कि इस विषय पर कब चर्चा होगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
पीयूष गोयल ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार को गिराने के लिए लाया जा रहा है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त बहुमत है। विपक्ष को आपसी सहयोग से सदन की कार्यवाही उचित तरीके से चलाने के बारे में सोचना चाहिए। हमने सभी दलों को मणिपुर हिंसा मामले पर चर्चा के लिए कहा था, लेकिन सदन में हंगामा करके कार्यवाही बाधित हो रही है।
उन्होंने विपक्षी सांसदों के आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने माइक बंद करने के आरोप पर कहा, ऐसा नहीं है बस सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है।