मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा दे सकती है नए चेहरों को मौका
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए चुनाव में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के सामने स्थानीय मजबूत और युवा नेताओं को वरीयता देगी। इस नीति के जरिए इससे पार्टी सत्ता विरोधी वोट को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी। जैसे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवेक कुमार साहू उर्फ़ बंटी और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ अंबरीश शर्मा उर्फ़ गुड्डू को उम्मीदवार बना सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में कहा, कांग्रेस सिर्फ राज्य को लूट रही है।
भाजपा नेतृत्व अभी फिलहाल बी श्रेणी यानी मध्य प्रदेश में हारी हुई सीटों के लिए पहले उम्मीदवार तय कर रही है। इसके पहले केंद्रीय चुनाव समिति मध्य प्रदेश राज्य की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर चुकी है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द घोषित होने की संभावना है। बता दें कि पहली सूची आने के बाद उम्मीदवारों के विरोध और कार्यकर्ताओं के एक बड़े वर्ग की नाराजगी भी सामने आई है। ऐसे में दूसरी सूची को लेकर पार्टी सतर्कता बरतेगी। खबर के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व हारी हुई सीटों पर सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखते हुए नए चेहरों को मौका दे सकती है।