दिलीप घोष ने कहा, देश का नाम रखा जाएगा भारत, जिसे समस्या है देश छोड़कर जा सकते हैं
इन दिनों देश का नाम ‘इंडिया’ और ‘भारत’ पर चर्चा जारी है। दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में केंद्र सरकार ने इंडिया की बजाय भारत नाम को प्रमोट किया। नाम को लेकर विपक्ष लगातार इस पर हमला कर रहा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी नेता दिलीप घोष ने कहा कि इंडिया का नाम बदलकर 'भारत' कर दिया जाएगा और जिन लोगों को भी इससे समस्या है वो देश छोड़कर जा सकते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने खड़गपुर में एक कार्यक्रम में विदेशियों की मूर्तियों को लेकर भी दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में जब भी सत्ता में आएगी, तब राज्य में मौजूद सभी विदेशियों की मूर्तियों को हटा दिया जाएगा। देश के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि एक देश के दो नाम नहीं हो सकते और अभी नाम बदलने का सही समय है।
सचिन पायलट राजस्थान में आज करेंगे किसान सम्मेलन को संबोधित
बता दें कि इंडिया बनाम भारत पर बीजेपी नेता ने ये बयान तब दिया जब जी20 समिट में केंद्र सरकार ने 'भारत' नाम का जोरशोर से इस्तेमाल किया जा रहा है।