Maharashtra के उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने कहा, Sharad Pawar की उम्र बताकर हासिल करना चाहते हैं लोगों की सहानुभूति
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार की बगावत के बाद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का सिलसिला चल रहा है। पहले अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को बढ़ती उम्र का हवाला देकर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दी। इस पर शरद पवार ने जवाब दिया कि उम्र चाहे 82 हो या 92 वो अभी भी असरदार हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की उम्र को लेकर लोगों से सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुझे NCP के संस्थापक शरद पवार को 100 साल तक जीवित देखने की उम्मीद है, लेकिन उनके अनुयायी ने उनकी उम्र को उजागर करके सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सही नहीं है।
फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।