AAP ने कहा, बीजेपी Rahul Gandhi की तरह Raghav Chadha की सदस्यता छीनना चाहती है
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर एक प्रस्ताव पर बिना सहमति के कुछ सांसदों का नाम डालने का आरोप लगाया गया है। अब उनके खिलाफ संसद की विशेषाधिकार समिति जांच की जांच चल रही है। इस मामले में आम आदमी पार्टी और खुद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ही तरह राघव चड्ढा की सदस्यता भी छीनने की कोशिश की जा रही है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी तानाशाही घोषित कर दे, लोकतंत्र का नाटक क्यों कर रही है? उन्होंने एक नई परंपरा शुरू कर दी है, जो भी मोदी जी के खिलाफ बोलेगा, उसे सरकार निलंबित या सदस्यता छीन लेगी या एफआईआर कर देगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झूठ कहा कि फर्जी साइन कर दिए, जबकि सलेक्शन कमेटी के लिए किसी भी सदस्य का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है, इसके लिए सिग्नेचर की जरूरत नहीं है।
Priyanka Chaturvedi ने Rahul Gandhi के संसद में फ्लाइंग किस विवाद में किया बचाव
राघव चड्ढा ने भी खुद पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि बीजेपी का मूलमंत्र है - Repeat a Lie 1000 Times, and it'll be taken as Truth‼️ मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा शुरू किया गया कि मेरे सिग्नेचर में फर्जीवाड़ा हो गया। राज्य सभा के नियम की किताबों में लिखा है कि किसी का नाम सेलेक्ट कमेटी में प्रस्तावित करने के लिए सिग्नेचर नहीं चाहिए। जब सिग्नेचर की जरूरत ही नहीं तो फर्जीवाड़ा कैसा? ये आरोप इसलिए सरासर बेबुनियाद है।