Asaduddin Owaisi ने Nitish Kumar और Tejashwi Yadav पर पुलिस गोलीबारी मामले में साधा निशाना, कहा, ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय
बिहार के कटिहार में पुलिस गोलीबारी की घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर उनके मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि ''हुए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो''।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि कटिहार जिले के बारसोई थाने के अंतर्गत बुधवार (26 जुलाई) को बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोली चला दी थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। ओवैसी ने इस मामले में मृतकों के परिवारवालों के साथ खड़े रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम खुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। यह एक शर्मनाक हादसा है।
PM Modi ने कहा, Congress ने गठबंधन का नाम इसलिए बदला ताकि कारनामे छिपा सकें
उन्होंने इस मामले में ओवैसी ने बिहार सरकार को घेरते हुए लिखा कि नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस की कार्रवाई को जायज कहा और पीड़ित पर 'बदमाशी' का इल्जाम लगा दिया। गरीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और 'सेक्यूलरिज्म', ऐसे हराया जाएगा भाजपा को?