Mamta Banerjee ने चंद्रयान को लेकर बधाई देते हुए कहा, जब चाँद पर गए थे Rakesh Roshan
23 अगस्त को जैसे ही चंद्रयान ने चांद की धरती को छुआ तो तब भारतवासी खुशी से झूम उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से लेकर तमाम लोग इसरो को बधाई दे रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसरो को मिशन की बधाई दी, लेकिन एक चूक के कारण वह चर्चा में आ गईं।
Swami Prasad Maurya पर जूता फेंके जाने पर उनकी बेटी Sanghamitra Maurya ने दी प्रतिक्रिया
खबर के मुताबिक, ममता बनर्जी ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले एक कार्यक्रम में इसरो को शुभकामनाएं दीं और इसके कामयाब होने की कामना जाहिर की। जब उन्होंने 1984 के मिशन का किस्सा छेड़ा तो वह एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के बजाय फिल्ममेकर राकेश रोशन का नाम लेकर उन्हें इसका क्रेडिट दे बैठीं। असल में वह नाम में कंफ्यूज हो गईं और राकेश शर्मा के बजाय राकेश रोशन का नाम बोल गईं, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता की ओर से मैं इसरो को बधाई देती हूं। इसे लेकर वैज्ञानिकों को श्रेय मिलना चाहिए। जब राकेश रोशन चांद पर पहुंचे थे तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि वहां से भारत कैसा दिखता है।