Karnataka Legislative assembly election 2023: Supreme Court मुस्लिम आरक्षण हटाने के मामले पर कर सकती है आज फैसला
कर्नाटक (Karnataka) राज्य में मुस्लिम समुदाय से जुड़े चार फीसदी आरक्षण खत्म करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुना सकता है। कर्नाटक राज्य सरकार ने फ़िलहाल यह आरक्षण लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय को दे रखा है।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
बता दें कि कर्नाटक की वर्तमान सरकार ने मुस्लिमों को दिया जाने वाला 4 फीसदी आरक्षण (Muslim Reservation) खत्म कर दिया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करते समय फैसला सुना सकता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा ने मुस्लिम आरक्षण खत्म करने के फैसले को लेकर चुनाव प्रचार किया।
पढ़े: कांग्रेस नेता Sonia Gandhi करेंगी Hubli में चुनाव प्रचार
यहां तक कि बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह (BJP Leader Amit Shah) ने कहा, धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर हमने रोक लगाई लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अगर हम सत्ता में आए तो मुस्लिम आरक्षण को वापस लाएंगे, लेकिन अगर ये आरक्षण लाएंगे तो किसका आरक्षण काटेंगे?
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा (Himanta Biswa) ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम फ़ण्डामेंटालिस्ट पार्टी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट को ये भी विचार करना चाहिए कि अगर कर्नाटक में आरक्षण को दोबारा बरकरार रखा गया तब देश के दूसरे हिस्सों में भी यही मांग उठनी शुरू हो जाएगी।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में