Asaduddin Owaisi ने कांवड़ यात्रा के कारण meat shop बंद पर कहा, सड़क पर नमाज पढों तो FIR हो जाती
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा के कारण दुकानें बंद कराए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सड़क पर नमाज अदा करो तो एफआईआर हो जाती है, लेकिन कांवड़ यात्रा के लिए मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर कहा कि धार्मिक भावनाओं के नाम पर रोजगार का हक छीन लेना शर्मनाक बात है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि क्या एक देश में दो कानून नहीं हैं? आपकी 'समान नागरिकता' की बातें ढोंग हैं।
पढ़े: Rajya Sabha Election के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
इससे पहले भी उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ट्वीट कर कहा था कि इस कानून से हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे, जिस में विवाह अधिनियम के साथ-साथ और भी बहुत सारे समाज और मजहबी रिवाज शामिल हैं।